ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना कोरोना विस्फोट,,11 पॉजिटव मरीज मिले,, 5 महिलाएं शामिल,,, अधिकांश प्रवासी श्रमिक

पन्ना कोरोना विस्फोट,,11 पॉजिटव मरीज मिले,, 5 महिलाएं शामिल,,, अधिकांश प्रवासी श्रमिक

पन्ना मे 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

9 अजयगढ़ क्षेत्र के एक रकसेहा और एक पन्ना शहर में

5 महिलाएं भी शामिल

एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी

रुंझ डेम में काम करने वाली कंपनी में 5 मिले

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें भापतपुर ग्राम में भिंड से आए 4 प्रवासी श्रमिक शामिल है 11 मरीजों के पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है
5 अजयगढ़ क्षेत्र के विश्राम गंज के मरीज है जो रुंझ डैम परियोजना में एलएनटी कंपनी काम कर रही है उसमें काम करने वाले 5 श्रमिक पॉजिटिव आए हैं
इसी तरह एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी जो सुपरवाइजर है उसकी रिपोर्ट भी करोना से संक्रमित आई है
रखसेहा में 49 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
बीते 4 दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या पढ़ रही है जिले में अब तक कुल 82 संक्रमित पाय जा चुके हैं जिसमें अधिकांश स्वस्थ होकर घर पहुंच गए आज तो 100 लोगों की रिपोर्ट जिले मुख्यालय में प्राप्त हुई है अब तक जिले में 3313 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं चिंता की बात इसलिए है कि स्थानीय लोग और इस काम में लगे व्यक्ति भी संक्रमित हो रहे हैं इस कारण प्रशासन लगातार अपील भी कर रहा है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अब ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए सावधानी ही अब बचाओ है क्योंकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है सभी क्षेत्रों में काम होने लगा है इस कारण संक्रमण ज्यादा फैलने की संभावना है यदि जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सावधानी से रहे
CMHO डॉक्टर एनके तिवारी ने अपील की है कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि भीड़-भाड़ इलाके में ना जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में सुरक्षित रहे

इससे पहले एक साथ 6 मरीज मिले थे

>पन्ना शहर के एक ही परिवार के 4 सदस्य

बेनीसागर और रानीगंज में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया

पहली बार पन्ना शहर में एक साथ इतने अधिक मरीज

पन्ना जिले में एक बार फिर कोरोना के मरीज अचानक बढ़ने लगे हैं आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें पन्ना शहर के एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल है इस परिवार का एक युवक कल पॉजिटिव पाया गया था उसके संपर्क में आने के बाद परिवार के सभी सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए इनके यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में संक्रमित रिश्तेदार आया था जिससे यह कोरोना फैला है शहर में एक साथ इतने अधिक मरीज पहली बार मिले हैं जैसे शहर में हड़कंप मच गया है जिला प्रशासन ने आनन-फानन में बेनीसागर मोहल्ला के परिवार के घर के पास कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है युवक की ससुराल रानीगंज मोहल्ला में थी और वहां भी लोग संक्रमित हुए इसलिए रानीगंज में भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है इसके साथ जिले के शाहनगर और कल्दा छेत्र में 2 मरीज पाए गए जिसमें एक 37वर्षीय युवक कल्दा श्यामगिरी का है और दूसरा 57 वर्षीय महिला है जो मंहगवा गांव की रहने वाली है
एक पवई के मंहगवा की महिला 57 वर्षीय और श्याम गिरी कल्दा का 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
W
पन्ना में शहर में जो 4 मरीज मिले हैं वह रैकवार एक ही परिवार के सदस्य सभी को जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉक्टर LK तिवारी ने बताया है

दिनाक 14 जुलाई 15 जुलाई को सेम्पल भेजे गए थे। उसमे से 210 लोगो की रिपोर्ट आई है। *उनमें से 7 व्यक्ति पॉजिटिव आये है बाकी सभी निगेटिव आये है।*
7 व्यक्तियों मे से 5 लोग पन्ना शहर के एक ही परिवार के है जिसमे युवक उसके बच्चे पत्नी एवम अन्य रिस्तेदार है।
1 व्यक्ति श्यामगिरी पवई CHC से एवम 1 महिला शाहनगर के करीब मेहगावघाट गाव की है।
सभी को आइसोलेटेड कर दिया गया था। अभी तक 40 से अधिक प्राथमिक संपर्क वालों को चिन्हित कर लिया है। बाकी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
इन व्यक्तियों के निवास स्थान के क्षेत्र को कॉन्टेन्मेंट एरिया चिन्हित किया गया है। घर घर की जांच शुरू की जा चुकी है।

इस रूप मे अभी तक पन्ना जिले मे 67 केस पॉजिटिव हुए है उनमें आए 58 घर स्वस्थ होकर जा चुके है ।
9 केस एक्टिव है।

*हमे सावधानी रखनी है।*

आप से आग्रह है कि कोरोना से बचाव के लिए मुँह ढक कर रखे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। 6 फिट की दूरी बनाए रखे। हाथ धोते रहे। शासन के निर्देशों का पालन करते रहे।

CMHO Panna


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी