ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

पन्ना जिले में 24 घंटे के अंदर 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,, मचा हड़कंप

पन्ना जिले में 24 घंटे के अंदर 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,, मचा हड़कंप

हली बार एक साथ इतने अधिक मरीज

जेसीबी चालक भी इसमें शामिल

डॉक्टर LK तिवारी ने की पुष्टि ,

देर शाम 3 ओर पॉजिटिव आये

घबराएं नहीं सभी को आइसोलेट कर दिया गया है

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना जिले में एक साथ 18 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें स्थानीय लोग भी शामिल है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके तिवारी ने कहा कि सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है सभी की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है इतने अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अचानक चर्चा का विषय बन गया है
जो करोना पाजिटिव पाए गए हैं उनमें 2 प्रकरण में से एक विश्रामगंज अजयगढ़ का है जो झारखंड से 1 जुलाई को पन्ना आया था एवं एक प्रकरण 2 जून को गुजरात के अहमदाबाद से आया था जिसको आई एल आई था सैंपल लिया गया उसमें उक्त दोनों मरीज पॉजिटिव आए हैं इनके प्राइमरी कांटेक्ट की ट्रेसिंग जारी है ,,, दो पुलिसकर्मी बाहर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग ड्यूटी एवं कंटेनमेंट क्षेत्र में ड्यूटी करते थे अतः उनका सैंपल लिया गया जोकि पॉजिटिव आया है

इनके प्राइम में प्राइमरी कांट्रैक्ट की ट्रेसिंग जारी है दो व्यक्ति नगर पंचायत अजय गढ़ की सफाई कर्मी है ग्राम पंचायत अजय गढ़ में सफाई का काम करने वाले इन लोगों को सीवर क्लीनिंग में सिंपल लिया गया था उनकी प्राइमरी कांट्रैक्ट की ट्रेसिंग जारी है तीन व्यक्ति बिश्रमगंज जो कि वाहन चालन का काम करते हैं आई एल आई के प्रकरण खिलौना अभियान के अंतर्गत श्री सैंपल लिया गया था बे बाय हैं उनकी प्राइमरी कांट्रैक्ट की ड्रेसिंग जारी है एक व्यक्ति जोकि शाह नगर विकास खंड में बैंक का कर्मचारी था जो कटनी से शाहनगर प्रतिदिन अप डाउन करता था उसका सैंपल लिया गया जोकि पाया है इनके प्राइमरी कांटटेक्ट की तैयारी है एक व्यक्ति जो की स्क्रीनिंग में सहयोगी कर्मचारी के रूप में कार्य करता था जिसे क्लीनिंग में सैंपल लिया गया जोकि पाया है इनके रेट की है सभी का स्वास्थ्य स्थिर है

पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिले में पिछले 24 घण्टे के दौरान 1 नए संक्रमित मरीज मिलने से हड़कम्प की स्थिति निर्मित है। यहां संक्रमित मरीजों की तादाद आधा सैंकड़ा का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब तक जिले में कोविड-19 के कुल 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार 3 जुलाई तक 32 पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से अपने घर जा चुके हैं। इस तरह वर्तमान में कोरोना के 22 मरीज (एक्टिव केस) चिकित्सालय के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। जिले में वर्तमान में जारी कोरोना किल सर्वे कार्यक्रम के तहत बीमार व्यक्तियों की सैम्पलिंग बढ़ने के फलस्वरूप कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।डॉ. एल. के. तिवारी, सीएमएचओ पन्ना।पन्ना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने पिछले 24 घण्टे के दौरान जिले में कोविड-19 के 18 नए केस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दिनांक 1 से 3 जुलाई के बीच जिले में कुल 275 संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। जिसमें अब तक 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी कुछ सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। आपने कहा कि जिले में इस समय प्रतिदिन औसतन सौ संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ़ के अंतर्गत 6, अमानगंज 6, देवेन्द्रनगर 4 और शाहनगर में 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।बढ़ने लगा डर और घबराहटसांकेतिक फोटो।पिछले 24 घण्टे के अंदर पन्ना जिले में अब तक सर्वाधिक 18 पॉजिटिव केस मिलने की चिंताजनक खबर आने के बाद से लोगों में खलबली मची है। जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में पांच कोरोना वारियर्स दो पुलिसकर्मी, दो सफाईकर्मी और एक स्क्रीनिंग सेंटर में तैनात रहा एक कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा बैंक के दो कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। गत दिनों सूरत में पन्ना जिले के सिरस्वाहा ग्राम के जिस हीरा कारीगर की कोरोना से मौत हो गई थी उसकी पत्नी और दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए। जिले में पहली बार कोरोना के इतने मरीज एक ही दिन मिले हैं, इससे लोगों में कोरोना को लेकर डर और घबराहट बढ़ गई है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि कुछ संक्रमित मरीज ऐसे भी सामने आए हैं जोकि प्रवासी नहीं है। ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आना जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार का स्पष्ट संकेत है। जिले में वर्तमान में किल कोरोना सर्वे कार्यक्रम के जारी है। इस बीच जिले में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोरोना की रोकथाम में यह कार्यक्रम कितना मददगार साबित होता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा।ड्यूटी में लापरवाही या सुरक्षा सामग्री का आभाव कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अजयगढ़ में कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई का दृश्य।जिले के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अजयगढ़ क़स्बा के वार्ड क्रमांक-1 एवं 2 में निवासरत नगर परिषद के दो प्रौढ़ सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इनके सम्बंध में अपुष्ट जानकारी मिली है कि ये दोनों नगर में बने कन्टेनमेंट जोन में साफ-सफाई कार्य में तैनात रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर लापरवाही के चलते दोनों संक्रमित हुए हैं। अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक-8 में रहने वाले दो 24 वर्षीय युवकों और वार्ड क्रमाँक-11 निवासी एक 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके आलावा अजयगढ़ क्षेत्र के ही ग्राम विश्रामगंज में निर्माणाधीन रुन्ज बाँध परियोजना में काम करने वाला झारखण्ड निवासी पेशे से चालक 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला है। यह युवक 1 जुलाई को ही झारखण्ड से पन्ना (अजयगढ़) आया था।ग्लब्स और पीपीई किट पहने बगैर गुनौर थाना को सैनेटाइज करता हुआ युवक।अमानगंज सीएचसी अंतर्गत आने वालेगुनौर क़स्बा के पुलिस थाना में पदस्थ एक पुलिसकर्मी और एक नगर सैनिक के संक्रमित पाए जाने के सम्बंध में पता चला है कि दोनों स्थानीय छात्रावास में स्थित कोविड सेंटर में तैनात रहे हैं। जहाँ संदिग्ध मरीजों को भर्ती कर जांच के लिए उनके सैम्पल लिए जाते हैं। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि कोरोना वारियर्स ड्यूटी के दौरान लापरही बरतने के कारण नहीं बल्कि निजी सुरक्षा उपकरणों के आभाव की वजह से कोरोना की चपेट में आये हैं। जिले में निचले मैदानी कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री जैसे ग्लब्स, अच्छे मास्क, फेस कवर, सेनेटाइजर, पीपीई किट आदि दिए बगैर उनसे कोरोना ड्यूटी कराई जा रही है, जिसका यह दुष्परिणाम है। अमानगंज सीएचसी के ही अंतर्गत ग्राम हिनौती में एक 60 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं ग्राम तिघरा निवासी एक 23 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाया गया व्यक्ति हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद से अपने घर लौटा था।

पन्ना जिले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर अंतर्गत स्थानीय स्टेट बैंक शाखा में पदस्थ दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की खबर मिली है। जिसमें एक बैंककर्मी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का मूल निवासी बताया गया है।

सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी ने बताया कि इस व्यक्ति को बाहरी होने के कारण जिले के कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा दूसरा जो बैंककर्मी संक्रमित निकला वह रोजाना कटनी से शाहनगर अपडाउन करता रहा है। इन दोनों की कॉन्टेक्ट (सम्पर्क) में आने वालों की संख्या दूसरों के मुकाबले अधिक हो सकती है।

इसके अलावा कुछ दिन पूर्व सूरत गुजरात में कोरोना संक्रमण से मृत पन्ना के सिरस्वाहा ग्राम के निवासी रहे हीरा कारीगर की पत्नी और दो बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूरत से पन्ना लौटने पर तीनों लोगों को क्वारंटीन कर संदेह के आधार पर इनके सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे। महाराष्ट्र के रायगढ़ से पन्ना लौटे एक प्रवासी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पन्ना सीएमएचओ डॉ. एल. के. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक एवं जिला स्तरीय आरआरटी टीम द्वारा सभी नए संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर क्वारंटीन कर उनकी सैम्पलिंग की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 पुष्ट केस के संबंधित क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन निर्धारित करने एवं संक्रमण के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही जिला प्रशासन के समन्वय से की जा रही है।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी