ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

देश में फिर संपूर्ण लॉकडाउन, 3 मई तक भारत बंद,,, 20 अप्रैल से दिहाड़ी कामगारों को मिलेगी छूट,, PM ने कहा बहुत शक्ति से होगा पालन

देश में फिर संपूर्ण लॉकडाउन, 3 मई तक भारत बंद,,, 20 अप्रैल से दिहाड़ी कामगारों को मिलेगी छूट,, PM ने कहा बहुत शक्ति से होगा पालन

कठोरता से होगा पालन

क्या कहा प्रधानमंत्री ने

20 अप्रैल से चुनिंदा शहरों में सशर्त मिलेगी छूट

सरकार नई गाइडलाइंस जारी करेगी

किसी को नौकरी से न निकाले जाने की अपील

सातवां बातों पर देशवासियों से समर्थन मांगा

जहां रहे वही सुरक्षित रहै

नए क्षेत्रों में नहीं फैलने देना है

कोरोना जहां नया मामला आएगा वहां 20 अप्रैल से छूट नहीं मिलेगी

बाहर निकलने के नियम सख्त होंगे

नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी

अगर नया केस आया तो 20 अप्रैल से दी जाने वाली छूट निरस्त होगी

लापरवाही न करने और ना किसी को करने देने की अपील

संस्थाओं से कहा अपने कामगारों की मदद करें

पूरे देश से प्रार्थना कोरोना ना बढ़ने दे

गरीब परिवारों की मदद करने की अपील

कोरोना सेनानियों का सम्मान करें

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें

बुजुर्गों का ख्याल रखें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

आयुष विभाग के निर्देश माने

भारत की स्थिति दुनिया में अच्छी

पहले से ज्यादा होगी शक्ति

देश में 220 लैब और एक लाख पलंग मौजूद

युवा वैज्ञानिकों से कोरोना की वैक्सीन खोजने की अपील की

हर जिले और कस्बे में कड़ाई से होगा पालन इसका किया जाएगा मूल्यांकन

जब छूट मिलेगी तो मूल्यांकन होगा

नए निर्देशों का पालन करना होगा

कोरोना की खिलाफ भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है

कोरोना चिंता का विषय

लोगों की दिक्कत कम करने पर विचार कर रहे हैं

सभी के सुझाव के बाद लॉकडाउन बढ़ाया

गरीबों का हित ध्यान में रखकर उठाए जाएंगे कदम

किसानों को मिलेगी छूट

बारीकी से परखा जाएगा

पी एम मोदी जी की सात बातें--

1--बुजुर्ग लोगो का ख्याल रखें, एक्स्ट्रा केयर करें

2--लॉक डाउन का पालन कर, घर मे बने हुए मास्क उपयोग करें

3--आयुष के निर्देशों का पालन करे,,गर्म पानी ,काढ़ा आदि पिएं

4--आरोग्य सेतु मोबायल एप इंस्टाल करें और प्रेरित करें।

5-- जितना हो सके उतने गरीब परिवारों की देखरेख करें, मदद करे।

6-- व्यवसाय उद्योगों में कर्मचारियों को नोकरी से न निकाले संवेदना रखें

7-- देश के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर,नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान,गौरव करें।
सात बातों में आपका साथ ही विजय पाने का मंत्र है।

इससे पहले पन्ना जिला प्रशासन ने की थी शक्ति और क्या हुआ यह था यह भी जाने

न्ना जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पन्ना को पूरी तरह 2 दिन के लिए बंद किया ,,,144 धारा भी लागू ,,
जिले की सीमाएं सीज,,, किसी के भी जिले से बाहर आने और जाने पर प्रतिबंध,
इस मौके पर 14 टीमें लगाकर सभी की की जाएगी स्क्रीनिंग
सख्ती से पालन किए जाने के आदेश,,, मजिस्ट्रेट ओं को हर एक की निगरानी के लिए कहा गया

कुरोना के कारण पूरे देश में हो रहे जनता कर्फ्यू के बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले को पूरी तरीके से लाक डाउन कर दिया है इस मौके पर किसी भी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेंगे पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिले में 144 धारा पहले से ही लागू कर दी गई है लेकिन अब जिले में बाहरी लोगों के आने-जाने और कोरोना के बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए जिले को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है साथ ही जिले की सभी सीमाएं बंद की गई है कर्मवीर शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि जिले के 10 लाख लोगों से अनुरोध है कि वह किसी भी स्थिति में घरों से बाहर ना निकले और यदि कोई बाहर निकलता है तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे
कर्मवीर शर्मा ने बताया की जिले में चमार 14 टीमें लगाई गई हैं जो सभी सीमाओं को सीज कर किसी भी आने जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करेंगी साथ ही हर व्यक्ति की जांच की जाएगी

*कलेक्टर की पन्ना की जनता से अपील*

आज के *जनता कर्फ्यू* को अभी तक सफल बनाने के लिए पन्ना की जनता का आभार

परंतु जिस प्रकार से करोना की समस्या बढ़ी है केवल 1 दिन के बंद से इस समस्या से निजात नहीं मिल पाएगा अतः हमने जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा *धारा 144* लगाई गई है
आप सभी को विदित है कि जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है तथा जिले में अभी तक 1000 से अधिक नागरिक दूसरे प्रदेश से जिले वापस आए हैं जिनका परीक्षण करने का कार्य विभिन्न टीमों के माध्यम से युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसे पूरा करने में कुछ और समय लगेगा ।
अतः कोरोना के संक्रमण को जिले में प्रवेश करने से रोकने के लिए *जिले में प्रवेश करने वाले एवं बाहर जाने वाली सभी बसों को बंद रखा जाएगा* तथा
*आपसे आव्हान किया जाता है कि दूध, सब्जी, किराना, दवाई जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखे एवं घरों से बाहर न निकलकर इस *"जनता कर्फ्यू"को अगले 2 दिन अर्थात 23 एवं 24 मार्च को भी निरंतर रखने का कष्ट करें* एवं लोकहित में *धारा 144 को सख्ती से आगे भी लागू* कराने में प्रशासन की मदद करें धन्यवाद
आपका
*कर्मवीर शर्मा*
*कलेक्टर पन्ना*

बंद रहा सफल

प्रधानमंत्री की अपील जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रही है पन्ना में कहीं भी कोई वाहन और व्यक्ति बाहर नहीं दिखाई दिए और प्रधानमंत्री की अपील के साथ ही कोई भी घरों से बाहर नहीं निकला और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कोरोना को खात्मे में लगे कर्मचारी अधिकारियों की उत्साहवर्धन के लिए घंटाघर याल शंख बजाने की अपील की थी सभी ने 5:00 बजे बजाया जिस तरीके से सख्त कार्यवाही की जा रही है उससे उम्मीद जगी है कि तेजी से फैल रहे कोरेना को फैलने से बचाया जा सकेगा

ईस बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी स्वयं घूम घूम कर इस लाक डाउन की जानकारी ले रहे हैं और पुलिस को उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आने का आदेश दिया है मतलब साफ है कि किसी भी व्यक्ति को जरूरी काम के बगैर शहर और जिले से बाहर आने जाने नहीं दिया जाएगा

इस खतरनाक वायरस को रोकने के लिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए जिससे इसका फैलाव ना हो


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी