ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना में छप्पर फाड़ के ,,,,बड़ा हीरा मिला, देखने उमड़ी भीड़,,

पन्ना में छप्पर फाड़ के ,,,,बड़ा हीरा मिला, देखने उमड़ी भीड़,,

बड़ा हीरा मिला, देखने उमड़ी भीड़

रानीपुर खदान में आनंदी लाल कुशवाहा को मिला हीरा

हीरा कार्यालय में जमा कराया गया


( शिवकुमार त्रिपाठी )
पन्ना की धरती इन दिनों हीरे उगल रही है एक मजदूर को बड़ा हीरा मिला है रानीपुर स्थित खदान में 6 माह से यह मजदूर साथियों के साथ हीरा खोज रहा था आज बड़ा हीरा मिला जिससे उसका खुशी का ठिकाना नहीं है
इस बड़े हीरा को देखने पन्ना के डायमंड कार्यालय में भीड़ लग गई है जो 10.69 कैरेट का हीरा एक मजदूर को मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से अधिक लगाई जा रही है मजदूर ने कहा साथियों के साथ हीरा खोज रहे थे धरती माता का आशीर्वाद मिल गया

हीरा पाने वाले आनंदी लाल कुशवाहा ने बताया कि हम लोग साथियों के साथ मिलकर हीरा खोज रहे थे और इंतजार था कि यह हीरा मिल जाए लेकिन आज धरती माता ने खुशी है अन्य साथियों के साथ पूरी रकम बाटेंगे और यह हीरा लाकर कार्यालय में जमा कर दिया है आगे और हीरा खदान लगाएंगे बड़ी खुशी हो रही है

हीरा अधिकारी का कहना है कि लंबे समय बाद यह बड़ा हीरा मिला है जिसे विधिवत जमा करा दिया गया है अब इसको नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत मिलेगी रॉयल्टी और टैक्स काटकर संपूर्ण राशि मजदूर को दी जाएगी रानीपुर की खदान में आनंदीलाल ने पुतली हीरा खदान लगा रखी थी इससे पहले एक रेजबी जमा की थी और आज हीरा मिला है जो विधिवत जमा कर लिया गया है

देश दुनिया में पन्ना का हीरा मशहूर है बीते कुछ महीनों से लाकडाउन कारण काम बंद थे अब जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है लोगों ने काम किया और मिले छप्पर फाड़ के इस हीरे ने सभी को आकर्षित कर दिया है बड़ा हीरा देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी