ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

रेत का खेल:- चांदीपाटी में पुलिस ने पकड़े 6 ट्रक,,जिगनी में मशीनों से अवैध उत्खनन,, वीडियो देखें

रेत का खेल:- चांदीपाटी में पुलिस ने पकड़े 6 ट्रक,,जिगनी में मशीनों से अवैध उत्खनन,, वीडियो देखें

रश्मीत मल्होत्रा कंपनी को मिला है पूरे जिले का ठेका,, 27 खदाने चला सकेंगे

5 खदानों की मिली अनुमति

10 दिन से कंपनी रेत का उत्खनन कर रही है

चांदीपाटी में मशीनों से अवैध उत्खनन की मिली थी जानकारी

पुलिस ने एसपी के निर्देश पर की बड़ी कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी) रेत भले ही एक व्यापार हो लेकिन यह किसी खेल से कम नहीं है चांदीपाटी खदान में मशीन से अवैध उत्खनन की जानकारी सामने आई थी इसके बाद राजस्व और खनिज विभाग की टीमें पहुची पर न मशीन मिली न ट्रक सभी गायब हो गए तब एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर पुलिस ने घात लगाकर धावा बोला है थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस को चांदीपाटी से दो रेत के भरे ट्रक और 4 खाली ट्रक मिले हैं

जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया जिससे रेत के अवैध काम में लगे लोगों में हड़कंप मच गया पन्ना जिले के सीमावर्ती और उत्तर प्रदेश से लगे इस इलाके में रेत का बड़ा कारोबार हो रहा है जिसमें कई दबंग शामिल रहते हैं और मौके का फायदा उठाकर भाग जाते ऐसे में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गोपनीय पहुंचकर छह ट्रकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इस कार्यवाही के दौरान अजयगढ़ तहसीलदार धीरज गौतम भी पहुंचे और सभी ट्रकों को जप्त कर चदौरा चौकी में खड़ा करा दिया गया है अजय गढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुजुर ने बताया कि चांदी पार्टी में अवैध रेत उत्खनन में लिप्त छह ट्रकों पर पुलिस ने कार्यवाही की है इनपर रेत के अवैध उत्खनन की कार्यवाही की जा रही

जिगनी में भी अवैध उत्खनन का वीडियो

चांदीपाटी से करीब 3 किलोमीटर दूर जिगनी की रेत खदान है लेकिन नदी से करीब 500 मीटर दूर एक टीले में भी भारी मात्रा में रेत मौजूद है इस टीले में अवैध रूप से दिन रात उत्खनन हो रहा है स्थानीय लोगों ने जो जानकारी दी है उन्होंने बताया की स्वीकृत खदान क्षेत्र से दूर एक टीले में मशीनों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ग्रामीण बताते हैं कि यह स्थान स्वीकृत खदान क्षेत्र से बाहर है यहां 6 मशीनें रेत खोद रही हैं और दिन रात ट्रकों से रेत का परिवहन हो रहा है ऐसे ही उत्खनन का एक वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर उपलब्ध कराया जिसमें दो मशीनें रेत खोदकर ट्रक में भर रही हैं अवैध रूप से रेत खोद रही मशीनें ठेकेदार कंपनी की बताई जा रही है इसी कारण इस अवैध उत्खनन में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही आप भी इस वीडियो को देखें ,,,,,यानी बालू ठेकेदार कंपनी और अवैध उत्खनन करने वालों के बीच शह और मात का खेल चल रहा है अवैध खनन दोनों कर रहे हैं इसलिए कह सकते हैं कि इन दिनों पन्ना में रेत व्यापार नहीं खेल हो गया है
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी एसएन पांडे से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ पता चला है कि वे ट्रकों पर जप्ती बनाने खनिज ईस्पेक्टर नूतन जैन के साथ अजयगढ़ क्षेत्र के लिए रवाना हो गए


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी