ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

जश्न में डूबे हाथी और बाघ, पन्ना टाइगर रिजर्व ने गाए गीत

जश्न में डूबे हाथी और बाघ, पन्ना टाइगर रिजर्व ने गाए गीत

नन्हे हांथी बापू का जन्मोत्सव

जश्न के माहौल में कटा केक, स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

आपने इंसानों को जन्मदिन मनाते और पार्टियों में नाचते तो खूब देखा और सुना होगा पर मध्य प्रदेश के पन्ना टाईगर रिजर्व में मंगलवार 2 अक्टूबर का दिन बेहद खास रहा। यहां पहली बार एक नन्हे हांथी का जन्म दिन अनोखे अंदाज और उत्साह के साथ मनाया गया।

एक वर्ष पूर्व पन्ना टाईगर रिजर्व की हंथिनी अनारकली ने इसी दिन नन्हे मेहमान को जन्म दिया था। खास दिन जन्मे इस मेहमान का नामकरण पार्क प्रबन्धन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुये बापू किया गया। नन्हे हांथी बापू का आज पहला जन्म दिवस था, जिसे पार्क प्रबन्धन ने अनूठे अंदाज में मनाकर
अविस्मरणीय बना दिया है। अब हांथी बापू का जन्म दिन हर वर्ष 2 अक्टूबर को इसी तरह धूमधाम से मनाया जायेगा। मालुम हो कि राष्ट्रीय पशु बाघ का
जन्म दिवस भी कुछ इसी अंदाज में प्रतिवर्ष यहां 16 अप्रैल को मनाया जाता है। इस तरह से हांथी व बाघ का जन्म दिन मनाने की परम्परा अन्यत्र कहीं नहीं है। आज के इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे बड़े ही उत्साह के
साथ शामिल हुये वहीं बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, न्यायधीशगण,जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, आमजन सहित पन्ना टाईगर रिजर्व का पूरा अमला
उपस्थित रहा।
हांथी बापू के जन्म दिवस का यह अनूठा कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय अनुसार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो दो बजे तक चलता रहा। बापू के जन्मदिवस पर मेवायुक्त गुड का विशेष रूप से केक बनवाया गया था। जिसे पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया व उप संचालक वासु कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से काटकर बापू को खिलाया। इसके पूर्व सभी अतिथियों ने मिलकर
बापू के माथे पर हल्दी व चावल का मिश्रित टीका लगाया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जिसमें विभिन्न वन्य प्राणियों के रूप में किरदार निभा रहे छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति देते हुये उपस्थित जनसमुदाय को यह संदेश भी दिया कि वन हैं तो वन्य प्राणी हैं और वन्य प्राणी है तो हम और आप हैं। कार्यक्रम में पद्मावती व लिस्यू आनंद विद्यालय के बच्चों जिनमें मानसी रिछारिया, अनन्या जैन ने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं कुछ बच्चों द्वारा वन्य जीवों पर आधारित कवितायें भी प्रस्तुत की गईं। भव्यतापूर्वक मने इस जन्मोत्सव में निश्चित रूप से आम लोगों व छात्र-छात्राओं में यह संदेश गया कि वन्य प्राणी भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।जिनके बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं हैं।

आकर्षक ढंग से सजा था हांथियों का कुनबा

जन्मोत्सव समारोह के विशेष अवसर पर पन्ना टाईगर रिजर्व के सभी हांथियों को आकर्षक ढंग से सजाया और संवारा गया था। सजे संवरे हांथियों के इस भरे पूरे कुनबे को एक साथ देखना निश्चित ही रोमांचकारी था। मालुम हो कि पन्ना टाईगर रिजर्व में हांथियों के इस कुनबे को जहां 100 वर्ष की उम्र पार कर चुकी दुनिया की सबसे बुजुर्ग हंथिनी वत्सला गौरवान्वित करती है वहीं इस
कुनबे में सबसे छोटा सदस्य हांथी बापू भी शामिल है। चंचल स्वभाव वाला यह नन्हा हांथी हर किसी को अपनी ओर आकृष्ट कर लेता है। हांथियों का यह कुनबा बेहद प्रसन्न और उत्साहित दिख रहा था। नाना प्रकार के फल व पकवान हांथियों के लिये रखे गये थे। बापू को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों यह सब देखकर वह खुशी से उछल रहा हो। समारोह में पहुंचे छात्र-छात्राओं व
अतिथियों ने हांथियों के साथ सेल्फी लेकर उत्सवी माहौल को कैमरे में कैद किया।

टाईगर रिवर्ज के अभिन्न अंग हैं हांथी: भदौरिया

पन्ना टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया ने इस मौके पर कहा कि हांथी पार्क के अभिन्न अंग हैं। क्योंकि हांथी ही एक ऐसा वन्य प्राणी है जो हमें बाघों के पास तक ले जाता है जिससे बाघों की स्थिति व उनका
स्वास्थ्य परीक्षण करना आसान होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर के ही दिन इस नन्हे हांथी का जन्म हुआ था। इसीलिये इसका नाम बापू रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है और यह उसी के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन
मीना मिश्रा द्वारा किया गया व अतिथियों का आभार प्रदर्शन नरेश सिंह यादव डीएफओ उत्तर वनमण्डल द्वारा किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, डीएफओ उत्तर वनमण्डल नरेश सिंह यादव, पन्ना टाईगर रिजर्व के संस्थापक सदस्य लोकेन्द्र सिंह, पन्ना टाईगर रिजर्व की उप संचालक वासु कन्नौजिया, दक्षिण वनमण्डल की डीएफओ मीना मिश्रा, डॉ. विजय परमार, बिन्नी राजा सहित पन्ना फ्रें ड्स क्लब के सदस्य, गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित वन अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी