ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

पन्ना में भाजपा की लहर, शिवदयाल की मुराद हुई पूरी, कांग्रेस की सरकार, विकास पुरुष बृजेंद्र के सामने यक्ष प्रश्न कैसे करें विकास, किंग मेकर संजय

पन्ना में भाजपा की लहर, शिवदयाल की मुराद हुई पूरी, कांग्रेस की सरकार, विकास पुरुष बृजेंद्र के सामने यक्ष प्रश्न कैसे करें विकास, किंग मेकर संजय

पन्ना जिले में ऊपर भाजपा और एक में कांग्रेस जीती
प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
बृजेंद्र प्रताप सिंह की ताकत हुई कमजोर, विकास को ग्रहण

पवई से दो बार विधायक चुने जाने के बाद बृजेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी ने पन्ना भेज दिया उनकी छवि विकास पुरुष के रूप में मानी जाती है और भी काम करने के शौकीन भी है माना जा रहा था कि सरकार में ताकतवर मंत्री बनेंगे लेकिन लगता है कि पन्ना में आजादी के बाद जिस तरीके से विकास अधूरा है उसी तरह एक बार फिर अधूरा विकास रह गया है क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो चला है पन्ना में भाजपा का विधायक जीतने से और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाने से जो विकास पुरुष का तमगा बृजेंद्र प्रताप सिंह को मिला है वह अब उस तरह नहीं चमकेगा जो सरकार बनने के समय हो सकता था इसलिए लगने लगा है कि पन्ना में जो विकास की किरण निकलनी थी अधूरी रह गई है और बृजेंद्र प्रताप सिंह जो विकास पुरुष के रूप में पहचाने जाने लगे हैं वह भी खतरे में दिखाई देने लगा है भले ही पन्ना में उनकी जीत के साथ जबरदस्त जश्न मना हो पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर किशोर जी मंदिर तक जगह-जगह जबरदस्त आतिशबाजी हुई जश्न मना और लोगों ने खुशियां मनाई लेकिन यह सब पन्ना में नए विकास की किरण के लिए था पर कांग्रेस की सरकार बनते ही लगता है यह अधूरा रह जाएगा

किंग मेकर संजय
पवई विधानसभा में लंबे समय से राजनीतिक प्रतिद्वंदी चल रहा था जिसमें बृजेंद्र प्रताप सिंह और संजय नगाइच दोनों आमने-सामने रहे इस बीच 5 साल के लिए बृजेंद्र प्रताप सिंह और संजय नगाइच दोनों को नुकसान उठाना पड़ा जिस तरीके से क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग बुलंद कर संजय नगाइच ने भाजपा का टिकट हाथी आया है जिससे वह किंग मेकर की भूमिका में सामने आए हैं अब दोनों लोगों को अलग अलग विधानसभा मिल जाने से बृजेंद्र प्रताप सिंह और संजय नगाइच में यदि सुलह हो जाती है तो किंग मेकर बनकर उभरी संजय नगाइच आने वाले समय में पूरी तरह से पवई में सक्रिय रहेंगे और अपना राजनीतिक रास्ता बनाएंगे और बृजेंद्र प्रताप सिंह भी पन्ना में अपनी न्यू मजबूत करने की कोशिश में रहेंगे

पन्ना जिले की 3 विधानसभा में दो में बीजेपी और एक में कांग्रेस जीती

पन्ना जिले की 3 विधानसभा में हुए चुनाव में बहुचर्चित पवई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रहलाद लोधी को जीत मिली है जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश नायक हारे हैं शुरुआती दौर से ही मुकेश नायक पीछे रहे और उन्हें बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने 23638 वोटों से हराया है

इसी तरह पन्ना विधानसभा से कुसुम मेहदेले की टिकट काटकर बृजेंद्र प्रताप सिंह को भाजपा ने टिकट दी थी जो 20873 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शिवजीत सिंह भैया राजा से जीते हैं
मीडिया से बात करते हुए इसी तरह गुनौर विधानसभा से कांग्रेस के शिवदयाल बागरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश वर्मा से 2060 वोटों से विजई हुए
भारी गहमागहमी के बीच हु इस चुनाव में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से बृजेंद्र प्रताप सिंह का विजय जुलूस निकला और किशोर जी मंदिर में दर्शन के बाद समाप्त हुआ बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जीत के बाद खुशी का इजहार किया और कहा अब जनता की सेवा सबके साथ मिलकर करूंगा
गुनौर विधानसभा से जीतने वाले शिवदयाल बागरी ने कहा कि जनता की जीत है और खुशी का अनुभव कर रहा हूं सबके साथ मिलकर काम करूंगा
पवई विधानसभा से कांग्रेस के कद्दावर नेता मुकेश नायक को हराने वाले प्रहलाद लोधी ने कहा कि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुशी मनाएंगे और इसके बाद क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है
स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आम मतदाताओं का आभार प्रकट किया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी