ताज़ा खबर
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' :- नदियों से मिलकर सिंधु और जातियों से मिलकर हिंदू बनता है - धीरेंद्र शास्त्री भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नंदिता पाठक का पन्ना मे जगह-जगह हुआ स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पन्ना पहुंची, ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन कर चिंतन व्यक्त किया,,, बागेश्वरधाम की यात्रा और राजनीति पर भी बोली सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से शुरू हुई बंदे भारत,,, 7 नवंबर को आएगी खजुराहो

पन्ना जिले में बीडी शर्मा 132851 वोटों से आगे कविता राजे को 86493 वोट मिले,, BD शर्मा को मिले 219 344 बोर्ड

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा 132851 वोटों से अधिक से आगे चल रहे हैं

पवई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 31400 वोटों से आगे चल रहे हैं इसी तरह गुनौर विधानसभा से 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं

उन्हें भारतीय जनता पार्टी की अजेय बढ़त बनाते दिख रही है लगातार मोदी मैजिक चल रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जनता ने मुझको ऋणी कर दिया है जिस तरीके से अपार जनसमर्थन मिल रहा है मुझे क्षेत्र के विकास में और ज्यादा दबाव में काम करना पड़ेगा ऐतिहासिक वोट मिलने से उन्होंने जनता का आभार जताया है अब तक विष्णु दत्त शर्मा को 219344 वोट मिल चुके हैं वहीं कविता राजे को 86493 वोट मिले हैं

खजुराहो लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा पन्ना जिले की 3 विधानसभाओं से 25000 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआती रुझानों में उम्मीद से विपरीत कांग्रेस पार्टी को वोट मिले हैं और बहुत ही कम वोट मिलने के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से आगे हो गए हैं विष्णु दत्त शर्मा अभी 25000 वोटों से अधिक से आगे चल रहे हैं

गुनौर विधानसभा की 9 से जेतपुरा से कांग्रेस पार्टी को 247 और बीजेपी को 303 वोट मिले हैं इसी तरह महंगा खुर्द में कांग्रेस पार्टी को 24 और भारतीय जनता पार्टी को 173 वोट मिले हैं यानी क्षेत्रीय ता का मुद्दा भी यहां नहीं चला जयतु पूरा और मंगवा खुर्द दोनों कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी महारानी कविता राजे का जन्म स्थान है

ककरहटी सड़क हादसे के पीड़ित गुप्ता परिवार से मिलने पहुंचे बीडी शर्मा ,,,, अनाथ बच्चों को सरकारी मदद न मिलने पर दुख जताया

ककरहटी सड़क हादसे के पीड़ित गुप्ता परिवार से मिलने पहुंचे बीडी शर्मा,,,
अनाथ बच्चों को सरकारी मदद ना मिलने पर दुख जताया

अब तक गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी के प्रयास से सिर्फ 5हजार की मिली अंत्येष्टि के लिए मदद

भारतीय जनता पार्टी के खजुराहो लोकसभा से प्रत्याशी एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा ककरहटी हादसे में मारी गये 5 महिलाओं की मौत की घटना से दुखी पीड़ित महेश गुप्ता परिवार से मिलने ककरहटी पहुंचे महेश गुप्ता के परिवार से मुलाकात करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने हुए इस भीषण हादसे में मारे गए लोगों की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना पर दुख जताया और महेश गुप्ता को सांत्वना दी
इस बीच उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस सड़क हादसे का कारण जो अब तक मुझे पता चला है असुरक्षित पुलिया है जिस पर उन्होंने अपेक्षा की कि प्रशासन इस तरह से हादसे सबक लेकर रोकने के लिए उचित कदम उठाएगा
विष्णु दत्त शर्मा ने इस घटना में मौत का शिकार हुई अंजू गुप्ता के अनाथ हुए दोनों बच्चों को अब तक कोई सरकारी मदद न मिलने पर भी दुखद बताया है
विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस घटना में 9 वर्षीय कृष्णा गुप्ता और 7 वर्षीय आरुषि अनाथ हो गई है इनकी परवरिश करने वाला कोई नहीं बचा क्योंकि इनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी लेकिन अनाथ हुए इन दोनों बच्चों को अब तक कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिलना दुखद है उन्होंने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि इन दोनों अनाथ बच्चों की अच्छी परवरिश हो और इनकी मदद की जाए
विष्णु दत्त शर्मा के साथ पन्ना के विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , पूर्व विधायक राजेश वर्मा , गुनौर के पूर्व विधायक महेंद्र बागरी सुप्रीम कोर्ट वकील एवं खजुराहो लोकसभा के विधिक सलाहकार धीरेंद्र सिंह परमार , जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उनके साथ थे

इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने कहा है कि अनाथ बच्चों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन को आगे आना चाहिए और अनाथ बच्चों और गरीब लोगों के लिए जो सरकारी योजनाएं हैं उनका लाभ उन्हें देना चाहिए क्योंकि अनाथ बच्चों की मां मजदूरी करके जीवन यापन करती थी गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगों की मदद के लिए जब सरकार की योजनाएं हैं तो प्रशासन ने अब तक मदद क्यों नहीं कि यह चिंता का विषय है

ज्ञात हो कि इस हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई थी जिसमें दो बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी के प्रयास से अब तक महज ₹5000 अंत्येष्टि के लिए मदद मिली थी और कोई भी और मदद नहीं मिली जबकि यह महिला विधवा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिला थी और दूसरों के घर में मजदूरी कर अपने बच्चे पालन कर रही थी इतना अवश्य है की एसडीएम बीवी पांडे और नगर पंचायत सीएमओ त्रिपाठी ने परिवार से मुलाकात की मदद का भरोसा दिलाया पर अब तक कोई मदद नहीं मिली है

ककरहटी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हुई

 घटना के लिए पुलिया और सड़क विभाग जिम्मेदार 

पहले पिता अब मां की मौत से मासूम हुए अनाथ 

5 महिलाओं की मौत इलाके में शोक का माहौल 

नहीं मिली सरकारी मदद

बीती रात ककरहटी के पास नॉट की पुलिया में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है ककरहटी के मशहूर मिठाई रसभरी दुकान के मालिक महेश गुप्ता की परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद जब घर आ रहे थे तभी से ककरहटी से 2 किलोमीटर दूर नॉट की पुलिया में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के असंतुलित हो जाने से हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के रिश्तेदारों कि मैं 5 महिलाओं की मौत हो गई है 4 महिलाएं की घटना स्थल में मौत हुई जबकि एक किशोरी 17 वर्षीय कुमारी पूजा गुप्ता निवासी बिरसिंहपुर जिला सतना की रीवा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई महेश गुप्ता के परिवार के ही रिश्तेदार गुलाब गुप्ता उर्फ बड़ी मौसी, ज्योति गुप्ता, मुन्नी गुप्ता तथा अंजू गुप्ता की मौत हो गई जो महेश गुप्ता की रिश्ते में बहन एक मौसी एक बेटी और एक साली की बेटी थी साथ में एक अन्य गरीब परिवार की महिला की मौत हुई है इस घटना के बाद से जहां इलाके में शोक का माहौल है वही घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है क्योंकि पुलिया लंबे समय से हादसे का कारण बनी हुई है और प्रशासन के लोगों को जानकारी होने के बावजूद उसमें सुधार नहीं किया गया

 घटना के लिए पुलिया और सड़क विभाग जिम्मेदार 

दरअसल नॉट की इस पुलिया के साथ ही सड़क में टर्न है पुलिया सीसी की बनी हुई है और दोनों ओर से रोड 5 इंच धस गई जिससे पुलिया ब्रेकर का काम करने लगी है सड़क से गुजर रहे राहगीर पुलिया के इस गड्ढे और ब्रेकर आकार से अनभिज्ञ ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी निकाली गाड़ी उचट गई और असंतुलित होते हुए खाई में पलट गई जिसमें 5 महिलाओं की मौत हो गई यदि समय रहते पुलिया के पास बने इस ब्रेकर नुमा आकार गड्ढे को समतल कर दिया गया होता तो इस तरह का बड़ा हादसा नहीं होता

अनाथ हुए मासूम नहीं मिली सरकारी मदद

ककरहटी निवासी कन्हैया लाल गुप्ता उर्फ लल्लू की पहले ही मौत हो गई है उसकी पत्नी अंजू गुप्ता मजदूरी और दूसरों के घरों में बर्तन धुल कर अपने छोटे-छोटे दो बच्चों का पालन पोषण करती थी जिसके दो बच्चे 7 वर्ष की बेटी कुमारी अनुष्का और 9 वर्ष का बेटा कृष्णा के साथ रहती थी मजदूरी कर पेट पालने वाली अंजू गुप्ता कि इस हादसे में मौत हो जाने के बाद दोनों मासूम अनाथ हो गए हैं घर में दो वक्त की रोटी के लिए भी जुगाड़ नहीं है पर सरकार की तमाम योजनाएं होने के बावजूद अंत्येष्टि के लिए कोई सरकारी मदद भी नहीं मिली अब यह मासूम बच्चे मां-बाप दोनों की खत्म हो जाने के बाद किसके सहारे जीवन यापन करेंगे और क्या खाएंगे यह सोच सोच कर लोग परेशान हैं क्योंकि बेटी अनुष्का मानसिक रूप से भी कमजोर है और इनका पालन पोषण करने वाला भी कोई इस दुनिया में नहीं बचा और इन बच्चों को कोई मदद देने वाला भी नहीं है और सरकार की किसी योजना का लाभ भी इन बच्चों को नहीं मिला अनाथ हुए इन बच्चों को समाज और शासन से मदद की दरकार है लोगों ने मदद कर अंत्येष्टि के लिए सहयोग किया है प्रशासन को चाहिए कि मजदूर महिला की बच्चे अनाथ हुए बच्चों को सरकारी मदद दिलाई जाए जिससे इन अनाथ मासूमों का भविष्य सुरक्षित हो सके और यह भूख से अपना जीवन बर्बाद न कर सके

पोस्टमार्टम हाउस पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक शिवदयाल बागरी 

हुए इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा और कोई राजनेता भी दर्द बांटने नहीं आया पीड़ित परिवार के लोग की स्थानीय लोग और परिजन ही मदद करने में जुटे रहे करीब 10:00 बजे कांग्रेस पार्टी के जिले से एकमात्र विधायक शिवदयाल बागरी पीएम हाउस पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे जब उन्हें यह पता चला कि इस भीषण हादसे में दो बच्चे अनाथ हो गए हैं और कोई सरकारी मदद नहीं मिली है तब उन्होंने तत्काल कलेक्टर एसडीएम और सीएमएचओ को फोन लगाया और इन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराने की कोशिश की विधायक शिवदयाल बागरी ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाएं हैं प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल इन गरीब बच्चों की मदद करनी चाहिए थी लेकिन अब तक कोई मदद नहीं की गई यह बड़े दुख की बात है मैं जो संभव होगा सहयोग करूंगा पर कलेक्टर एसडीएम और सीएमएचओ को भी सामाजिक और अपने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए शिव दयाल ने बागरी ने कहा कि इस घटना और प्रशासनिक अधिकारियों के ऐसे व्यवहार से दुखी हूं और मैं जो मदद कर सकता हूं करूंगा

तत्काल होना चाहिए पुलिया और सड़क में सुधार

ककरहटी के पास पुलिया में के कारण जो घटनाएं हो रही हैं तत्काल पुलिया के ब्रेक अनुवाद इन गड्ढों को भरने के लिए सड़क विभाग को सामने आना चाहिए और खासकर कलेक्टर पन्ना मनोज खत्री को ध्यान देना चाहिए कि इस पुलिया में सुधार हो जिससे आगे ऐसे हादसे ना हो

अनाथ मासूमों को मदद की दरकार

ककरहटी सड़क हादसे की मृतक अंजू गुप्ता की अंत्येष्टि के लिए उसका कोई  बारिश नहीं है अंतिम संस्कार की क्रियाएं कर सकें लिहाजा गांव के लोगों ने इलाहाबाद में ही अंत्येष्टि करने का फैसला लिया और गांव के लोग उसे लेकर इलाहाबाद चले गए पर वापस आने के बाद कृष्णा और अनुष्का जो अबोध हैं उन्हें देश दुनिया के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं है अपना पेट कैसे पा लेंगे इसकी चिंता है इस कारण से समाज के जिम्मेदार लोगों को इन मासूम बच्चों के भविष्य को सहेजने के लिए मदद के लिए आगे आना चाहिए यदि छोटी-छोटी मदद भी लोग कर दें तो अनाथ हुए इन बच्चों का जीवन संवर सकता है क्योंकि अनुष्का जो बेटी है वह मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है और बच्चों की उम्र ऐसी नहीं है कि वह मजदूरी कर अपना पेट पाल सकें

ककरहटी सड़क हादसे में घायल पूजा गुप्ता की मौत
मरने वालों की संख्या 5 हुई

बीती रात ककरहटी में हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है चार महिलाओं की पहली ही मौके में मौत हो गई थी पांचवी गंभीर रूप से घायल पूजा गुप्ता की भी रीवा से जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है गंभीर रूप से घायल पूजा को हेड इंजरी होने के कारण डॉक्टरों ने रीवा के लिए रेफर किया था परिजन मेडिकल कॉलेज रीवा ले जा रहे थे तभी सतना के पास पूजा की मौत हो गई थी लेकिन बदहवास परेशान परिजन फिर भी उम्मीद लगाए रीवा लेकर पहुंचे और जब डॉक्टरों ने देखा तो उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया

पन्ना में भीषण सड़क हादसा 5 महिलाओं की मौत
दो गंभीर शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक

पन्ना जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ककरहटी के पास एक पुलिया में स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई जिसमें हुए इस भीषण हादसे में चार महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल है मृतक ककरहटी के मशहूर रसभरी मिठाई दुकान के संचालक महेश गुप्ता के परिवार के थे और एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे ककरहटी चौकी के अंतर्गत घटी इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है


जिसमें एक 17 वर्षीय लड़की पूजा गुप्ता को हेडइंजरी के कारण रीवा रिफर कर दिया गया है जिसकी रास्ते में मौत हो गई है
साथ ही मनोज गुप्ता नामक युवक गंभीर रूप से घायल है इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय गुलाब गुप्ता उर्फ मौसी, ज्योति गुप्ता , मुन्नी गुप्ता और अंजू गुप्ता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है घटना की सूचना पाते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है

ज्ञात हो कि 7 दिन पूर्व से पन्ना में प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं और अब तक ऐसी ही हादसों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है और एक साथ हुई 4 महिलाओं की मौत से इलाके में मातम का माहौल है इस घटना के बाद से अस्पताल में भारी भीड़ लग गई दूर-दूर से रिश्तेदार परिजन पहुंच रहे हैं मृतक एक ही परिवार की बुआ मौसी बहन और बहू है

पुलिस ने मर्ग कायम कर लाशो को पीएम हाउस में पीएम के लिए रखवा दिया है कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा यह परिजन घर में हुई शादी में शामिल होने आए थे इसके बाद एक अन्य शादी पर सतना गए और वापस का करें कि लौट रहे थे तभी नाक नाली की पुलिया में तीखा मोड़ और ढलान होने से गाड़ी भाग गई और पुलिया के नीचे जा गिरी जिसमें इतनी बड़ी घटना घट गई

जनपद अध्यक्ष ने दी एसडीएम को धमकी
एसडीएम ने कराई fir
अवैध उत्खनन कर परिवहन का है मामला

भरत मिलन ने आरोपों से नकारा एसडीएम पर नियम विरुद्ध कार्यवाही के आरोप लगाए

पन्ना जिले के अजयगढ़ थाने थाने में कांग्रेस नेता एवं मुख्यमंत्री के करीबी जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे पर एसडीएम को धमकी देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की एफ आई आर दर्ज की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रक को जब एसडीएम अजयगढ़ आरूषी जैन ने पकड़ा तो खनन कारोबार से जुड़े जनपद अध्यक्ष कांग्रेसी नेता भरत मिलन पांडे ने एसडीएम अजयगढ़ आरूषी जैन को धमकी दे डाली और उन्हें देख लेने की बात कही जिस पर से आरूषी जैन ने अजयगढ़ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए
वहीं अजयगढ़ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा सहित तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरूषी जैन ने कहा कि जिस तरह से ट्रक ड्राइवर गाड़ी चला रहा था उससे यह लग रहा था कि उसके इरादे अच्छे नहीं हैं और वह कुछ मेरे साथ घटना भी कर सकता था
आरसी जैन ने कहा कि मैंने इसके पहले भी शिकायत की थी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई

वहीं घटना के संबंध में कांग्रेसी नेता भरत मिलन पांडे ने कहा कि एसडीएम लगातार नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रही हैं शासन के नियमों की विपरीत पंचायत द्वारा संचालित खदानों के ट्रकों को पकड़ती हैं और उनका निजी हित इस काम में जुड़ा है जबकि प्रदेश के बाहर के ट्रैक धड़ल्ले से निकल रहे हैं और मुझे बदनाम करने की नियत से आरोप लगाए हैं जो भी मेरे पर आरोप लगे हैं वह सभी झूठे हैं

दुखद खबर बिग ब्रेकिंग
सतना जिले की जंगल में टाइगर का शिकार

(शिवकुमार त्रिपाठी)

बाघ दुनिया से खत्म हो रहे हैं इनको बचाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं पर दूर दंत शिकारी जंगल के राजा को मौत के घाट उतारने से बाज नहीं आ रही है ऐसी ही एक बड़ी खबर सतना जिले से सामने आई है जिसमें चित्रकूट इलाके की मझगवा रेंज में एक पूर्ण वयस्क बाघ का शिकार कर दिया गया इस दुखद खबर से लोग सकते में है हालांकि बन अमला शिकारियों को पकड़ने और घटना की पता साजी में लगा हुआ है पर पन्ना टाइगर रिजर्व के लोगों को अब तक जानकारी भी नहीं दी
इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर जांगरे ईश्वर रामाहरि और वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ संजीव गुप्ता से बात की तो पूरी घटना से अनभिज्ञ थे और जैसे ही घटना पता चली दुखी हो उठे एक वयस्क बाघ का शिकार करना समाज के लिए बड़ा नुकसान और दुखद खबर है सूत्रों के मुताबिक इस इलाके में पी 213 22 बाघ की मौजूदगी थी जो अपने दो बच्चों के साथ विचरण कर रही थी अगर उसी में ऐसा हुआ तो है तो निश्चित ही बहुत बड़ा नुकसान है
इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि सतना जिले का जंगल बाघों के लिए उपयुक्त नहीं है और पन्ना के बाघ आसपास के इलाके में विचरण करने पहुंच जाते हैं और उसका परिणाम उन्हें अपनी जान गवा कर भुगतना पड़ता है

सतना में टाइगर का शिकार
चित्रकूट के पास शिकारियों ने बाघ का करंट लगाकर किया शिकार
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप

मझगंवा रेंज के अमिरती बीट के कक्ष क्रमांक 108 मे बाघ का हुआ शिकार, करंट लगाकर शिकारियो ने बाघ को उतारा मौत के घाट, दुधमनिया के जंगल मे हुआ शिकार, देर रात की घटना

पन्ना टाइगर रिजर्व का बाघ P-213-22 की मौजूदगी थी इस इलाके में,,,, बाघ की पहचान के प्रयास शुरू

अपार समर्थन देकर पन्ना की जनता मुझे ऋणी कर दिया:- बीडी शर्मा
क्षेत्र का विकास और सेवा कर व्याज सहित चुकाउगा ऋण

कविता राजे ने भी किया जनसंपर्क
शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

(शिवकुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट)
आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने अपनी ताकत झोंक दी और पन्ना नगर में दोनों ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भारी भीड़ से पन्ना नगर में जनसंपर्क शुरू किया और ढोल नगाड़े बैंड बाजा और डीजे के साथ निकले विष्णु शर्मा ने बड़ा बाजार अजयगढ़ चौराहा किशोर जी मंदिर कटरा मोहल्ला गांधी चौक से होते हुए किशोर जी मंदिर में एक सभा का चुनाव प्रचार का समापन किया इस बीच सभा को संबोधित करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना की जनता ने अपार जनसमर्थन देकर मुझको ऋणी कर दिया है

राष्ट्र निर्माण और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिस तरीके से पन्ना के लोग समर्थन दे रहे हैं मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है उन्होंने आम मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि मैं क्षेत्र का विकास और सेवा कर आपका ऋण चुकाऊंगा

विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रजवाड़ों की पार्टी शुरू होती है और कांग्रेस पार्टी का नेता राजमहल से निकलता है राहुल गांधी हो या ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्विजय सिंह राजवंश से चलने वाली पार्टी जनता की सेवा नहीं करती मैं एक गरीब परिवार से हु इसलिए मैं आपकी सेवा करुंगा
मोदी जी एक सामान्य परिवार से निकल कर प्रधानमंत्री बने हैं इस कारण देश की सेवा कर रहे हैं

कांग्रेस ने किया जनसंपर्क

वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपना जनसंपर्क शुरू किया जनसंपर्क अभियान गांधी चौक से निकली कविता राजे सिंह ने अपने समर्थकों और बैंड बाजों के साथ जीप में सवार होकर सघन संपर्क किया हालांकि ज्यादा भीड़ नहीं थी फिर भी कांग्रेस के लोगों ने कविता राजे को जिताने की अपील की और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है

कांग्रेस पार्टी के महामंत्री श्री कांत दीक्षित ने कहा कि हम लगातार चौपाल कर रहे हैं गांव की गरीबों को देश में हो रहे संवैधानिक संस्थाओं पर हमले की जानकारी दे रहे हैं और न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट देना जरूरी है श्रीकांत दीक्षित ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनता समर्थन देगी और काग्रेस पार्टी का समर्थन मिलेगा कविता राजे को समर्थन देने की अपील की

कलेक्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री और एसपी मयंक अवस्थी ने दोपहर का निर्वाचन संबंधी जानकारी दी कलेक्टर मनोज खत्री ने कहा कि सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा और मतदान की गति तेज करने के लिए सभी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है और आम लोगों से अपील की है कि समय से पहुंचकर निर्वाचन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचकर मतदान करें कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूरी तरीके से जिले में 44 धारा लागू कर दी गई है मतदान संपन्न होने तक अब कोई भी इस निर्वाचन क्षेत्र के अलावा कोई व्यक्ति जिले की सीमा में नहीं रह सकेगा मतदान केंद्रों में पानी छाया और विशेषकर दिव्यांगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उत्तर प्रदेश से लगने वाली सभी सीमाएं जीत गए हैं कलेक्टर ने अपील की है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन का सहयोग करें मयंक अवस्थी ने कहा कि विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है और बिक्री एक्शन फोर्स तैयार कर रखा गया है उम्मीद है सभी लोग निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान करेंगे एसपी मयंक अवस्थी ने अपील की कि अगर किसी को किसी तरह की अप्रिय स्थिति की जानकारी लगती तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना देकर सहयोग करें

विष्णु दत्त है सांसद के योग्य कर्मठ बड़े राजनेता
कांग्रेस सरकार की अकाल मृत्यु सुनिश्चित :- उमा भारती
प्रज्ञा ठाकुर मुझसे बड़ी संत मेरी तुलना उनसे मत करो मैं किसी काम की नहीं :- भारती
पन्ना में चुनावी सभा पर बोली उमा भारती जिन्ना की मानसिकता के लोग अभी कांग्रेसमें,,,
बीडी शर्मा के पक्ष में सभा करने आई थी भारती
मेरी भाजपा में वापसी पर विष्णु दत्त का बड़ा योगदान:- उमा भारती

( शिवकुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट )

खजुराहो लोकसभा में ज्यो-ज्यो तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दो सभाएं की और भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा के पक्ष में वोट मांगे उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की अकाल मृत्यु सुनिश्चित है जिस तरीके से राम मंदिर के समय हमारी सरकार गिरा दी गई थी हम उस दुख को समझते हैं इसके बावजूद मुझे पूरा यकीन है कि यह सरकार अपने आप गिर जाएगी और सरकार का मुखिया दिखाई नहीं देता

उमा भारती ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मुझसे बड़ी संत है मेरी तुलना उनसे मत करो वह बड़ी है उमा भारती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं किसी काम की नहीं हूं

उमा भारती यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया कहा जिन्ना की मानसिकता के लोग आज भी कांग्रेस पार्टी में है

इस बीच सभा को संबोधित करते हुए खजुराहो के भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि उमा भारती जी के मार्गदर्शन में ही मैं राजनीति में आया हूं और मुझे आशीर्वाद देने आए हैं मैं उनके इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी एक बड़ी समस्या है रूंस डैम का निर्माण हो गया हो रहा है और मेरी प्राथमिकता पन्ना में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराकर कृषि का विस्तार पर्यटन को बढ़ावा देना और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है मैं आप लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करूंगा उन्होंने कहा कि मैं तो एक निमित्त मात्र हूं भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है और भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ में चुनाव लड़ रही है और आप सब के प्रयास से ही भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी

ज्ञात हो कि उमा भारती बुंदेलखंड की सर्वमान्य नेता रहे हैं और इनका जनसमर्थन है यही कारण है कि उनकी सभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा कराई जाती है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का भरोसा दिलाया है कहां लाखों लाख बोर्ड से भाजपा जीतेगी पन्ना की कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री कुसुम अंधेरी सभा पर नहीं थी जब उनके बारे में प्रश्न पूछा गया तो उमा भारती ने कहा कि वह हमारी नेता है वह हमारे साथ में है और लगातार संपर्क में है और प्रचार कर रहे हैं नाराजगी की कोई बात नहीं है
केंद्र में मोदी की सरकार सुनिश्चित, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे

उमा भारती ने धर्मपुर के नयागांव और रेपुरा में चुनावी सभा की और विष्णु दत्त शर्मा के पक्ष में वोट मांगे और उन्होंने लाखों वोटों से जीतने का विश्वास जताया इस सभा में कर्क कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में लोग उमा भारती और विष्णु दत्त शर्मा को सुनने पहुंचे

उमा भारती की हुई ताबड़तोड़ सभाओं से खजुराहो लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा के पक्ष में अच्छा माहौल बन गया है और भाजपा से जुड़े लोग प्रचंड जीत के प्रति आश्वस्त हो गए हैं

रिश्‍वतखोर उपनिरीक्षक को 4-4 वर्ष का सश्रम कारावास व 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड

::घटना का संक्षिप्त विवरण::
माननीय न्‍यायालय श्री अनुराग द्विवेदी (विशेष न्‍यायाधीश भ्र.निवा.अधि.)द्वारा भृष्‍टाचार के मामले में फैसला सुनाते हुये, रिश्‍वतखोर पुलिस उपनिरीक्षक उदयभान शर्मा को 4-4 वर्ष का सश्रम कारावास व 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड व अर्थदण्‍ड न देने पर 1-1 वर्ष के अतिरिक्‍त सश्रम कारावास से दण्डित किया गया।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुये, श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया,कि दिनांक 21/7/16 को फरियादी मोहम्‍मद नईम,उम्र-37 साल,निवासी-ककरहटी,जिला-पन्‍ना ने रिश्‍वत मांग-संबधी एक शिकायती-पत्र पुलिस अधीक्षक,लोकायुक्‍त सागर को दिया था। कि,दिनॉंक 17/7/16 को ग्राम-ककरहटी में रामअवतार डीमर से फरियादी नईम के मौसी के लडके इदरीश मोहम्‍मद की मारपीट हो गयी थी जिसकी रिपोर्ट रामअवतार डीमर ने पुलिस चौकी ककरहटी में की थी उक्‍त रिपोर्ट में क्‍या कार्यवाही हुई पता करने के लिये फरियादी नईम मोहम्‍मद ने अपने दोस्‍त उमा प्रसाद यादव को पुलिस चौकी ककरहटी भेजा। उमा प्रसाद यादव ने वापस आकर बताया कि, पुलिस चौकी ककरहटी के चौकी प्रभारी उदयभान शर्मा ने बताया कि, इदरीश मोहम्‍मद के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध हो गया है। तथा चौकी प्रभारी उदयभान शर्मा मामले को रफा-दफा करने के लिये 25 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहे है, दिनांक 19/7/16 को इदरीश मोहम्‍मद ने चौकी प्रभारी उदयभान शर्मा से बात की, तो उदयभान शर्मा ने बोला कि, 25 हजार रूपये दो, तो मैं तुम्‍हारा मामला रफा-दफा कर दूंगा। इदरीश मोहम्‍मद, उदयभान शर्मा को रिश्‍वत के 25 हजार रूपये नहीं देना चाहता था। बल्कि उन्‍हें रिश्‍वत लेते रंगे हाथों पकडवाना चाहता था, ईदरीश,चौकी प्रभारी उदयभान शर्मा से रिश्‍वत राशि के बारे में बात करने से डर रहा था कि, कही चौकी प्रभारी उदयभान शर्मा उसके साथ मारपीट न कर दे। जिस कारण इदरीश की ओर से फरियादी मोहम्‍मद नईम ने उदयभान शर्मा से बातचीत की।

फरियादी की शिकायत के सत्‍यापन के लिये कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍त सागर के द्वारा एक डिजीटल व्‍हाइस रिकार्डर फरियादी को दिया गया। और फरियादी से रिश्‍वत मांग संबंधी बातचीत को रिकार्ड करने के लिये कहा गया। दिनांक 21/7/16 को फरियादी ने पुलिस चौकी ककरहटी में जाकर रिश्‍वत मांग संबंधी बातचीत को रिकार्ड कर लिया,एवं फरियादी ने बताया कि,बातचीत के दौरान आरोपी उदयभान शर्मा ने रिश्‍वत में 15 हजार रूपये की मांग की है।

फरियादी द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍त सागर द्वारा ट्रेप कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। और पंचसाक्षीगणों को लोकायुक्‍त सागर में बुलवाया गया और पंचसाक्षीगण के समक्ष फरियादी द्वारा दिये गये आवेदन पत्र तथा व्‍हाइस रिकार्डर को रखा गया व्‍हाइस रिकार्डर को बार-बार चलाकर रिश्‍वत मांग वार्ता संबंधी बातचीत की ट्रांसकिप्‍ट तैयार की गई,जिसमें रिकार्डेड आवाजों को फरियादी ने सुनकर बताया कि,कौन सी आवाज उसकी और कौन सी आरोपी की है।
इसके बाद फरियादी द्वारा बतौर रिश्‍वत ली जाने वाली 15 हजार रूपये के नोटों पर पाउडर लगाकर फरियादी को पेंट की जेब में रखवाया गया और फरियादी को आवश्‍यक समझाइस दी गई। कार्यवाही के दौरान फरियादी ने बताया कि,रिश्‍वत का लेन-देन चौकी- ककरहटी,जिला-पन्‍ना में होना है।
दिनाक 22/7/16 को फरियादी मोहम्‍मद नईम ने आरोपी के शासकीय आवास चौकी ककरहटी पहुंचकर रिश्‍वत के 15 हजार रूपये दिया, और पूर्व निर्धारित इशारा किया,इसके बाद लोकायुक्‍त ट्रेप दल ने उक्‍त रूपये को जप्‍त कर आरोपी उदयभान शर्मा के विरूद्ध धारा 7,13(1) डी, 13(2) भृ.निवा.अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रकरण में अग्रिम विवेचना उपरांत अभियोग-पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया।

प्रकरण का विचारण, माननीय न्‍यायालय श्री अनुराग द्विवेदी,विशेष न्‍यायाधीश (भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम) जिला-पन्ना (म.प्र.) के न्यायालय में हुआ। जिसमें अभियोजन के द्वारा प्रस्‍तुत साक्ष्‍य और न्‍यायिक-दृष्‍टांतों के आधार पर, माननीय न्‍यायालय नें आरोपी को दोषी पाया। माननीय न्‍यायालय से अभियोजन के द्वारा आरोपी को कठोर से कठोर दंड से दंडित किये जाने का निवेदन किया गया, माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुये अभियुक्‍त उपनिरीक्षक उदयभान शर्मा पिता श्री केवल प्रसाद शर्मा, उम्र-59 साल,ग्राम धरी, थाना-बैकुंठपुर, तह.सिरमौर, जिला रीवा (म.प्र.) को भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में 4 वर्ष का सश्रम कारावास और 5000 रूपये का अर्थदण्‍ड व भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) डी, सहपठित 13(2) में. 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 5 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्‍ड जमा न करने पर एक-एक वर्ष का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास के दण्‍ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री प्रवीण कुमार सिंह, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, पन्‍ना द्वारा की गई।

भाजपा का नामांकन आज रैली और सभा 
सपा प्रत्याशी वीर सिंह भी करेंगे रैली और भरेंगे परिचय

नामांकन का आखरी दिन
दिनभर शहर में रहेगी हलचल

खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा आज भरेंगे पर्चा दाखिल करेंगे  इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, दमोह के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल सहित 10 हजार कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ बीडी शर्मा पहुंचेंगे पन्ना के नवीन कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे  इससे पूर्व  भाजपा ने पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आमसभा भी रखी है जिसको भाजपा के नेता गण संबोधित करेंगे शक्ति प्रदर्शन के साथ हो रहे इस नामांकन में 2 किलोमीटर का पैदल मार्च और रैली भी रखी गई है जिसके लिए भाजपा की जोरदार तैयारियों में जुटी है
टिकट घोषित होने के साथ ही बी डी शर्मा ने सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है और जगह जगह उनकी सभा और स्वागत हो रही है और जनसंपर्क के बीच मंदिरों में जाकर परिवार सहित बीडी शर्मा ने भगवान का आशीर्वाद लिया