ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले की लात और मुनूआ आदिवासी ,,,,,? ठंड और शराब से मौत के बीच उलझी मुनुआ आदिवासी की मौत की कहानी

एक रुपए मांगने पर सिर पर लात मारने को लेकर सुर्खियों में आया था मुनुआ आदिवासी
बृजपुर का रहने वाला था
तत्कालीन मंत्री कुसुम मेहदेले ली की लात का मामला रहा सुर्खियों में

शराब और ठंड के बीच उलझी मौत की कहानी

पन्ना शहर की गलियों, बसस्टैंड और बृजपुर में हमेशा घूमने वाला मुनुआ आदिवासी आज नहीं रहा उसकी मौत हो गई देखने में मुनुआ बालक लगता था पर उसकी उम्र 22 साल थी और शराब के नशे में धुत रहता था पैसे मांगना और शराब पीना यही उसकी जिंदगी थी पर एक दिन मनुआ आदिवासी तब सुर्खियों में आया जब स्वच्छता अभियान के तहत तत्कालीन मंत्री कुसुम मेहदेले पन्ना बस स्टैंड पहुंची और कार्यक्रम के बीच अचानक मुनुआ आया और वह एक रुपए मांगने लगा मंत्री कुसुम मेहदेले के सिर पर पैर पर गिरा और उन्होंने एक लात मार दी इसका वीडियो जंगल में आग की तरह फैला और हर टेलीविजन और अखबार की सुर्खियां बन गया तब की मंत्री कुसुम मेहदेले को जबाब देना बमुश्किल पड़ा


युवा की जिंदगी रहस्य भरी थी बृजपुर का रहने वाला मुनुआ हमेशा शराब के ठेके के इर्द-गिर्द देखा जाता था परिवार के लोगों की लापरवाही कहें या सरकार की योजनाओं का हस्र वह न स्कूल गया न जीवन में उसने कुछ किया पढ़ाई लिखाई तो दूर मजदूरी करना या पैसा कमाना कभी उसके दिमाग में नहीं आता था हमेशा हाथ पकड़कर जबरदस्ती पैसे मांगना और शराब में बुत हो जाना यही आदत उसकी जीवन पर बनाई और आखिरकार कड़ाके की ठंड में जब सब लोग नए वर्ष का जश्न मना रहे थे और 1 तारीख को उन्होंने मुलाकात की और खूब शराब पी वापस घर नहीं पहुंचा और 2 तारीख की सुबह की लाश मिली परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जताई है
जिस पर प्रशासन भी हरकत में आया नवागत तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने जाकर मामले की जांच शुरू की और इसके बाद तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने पीएम कराने और मुनुआ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं पन्ना तहसील दार पुष्पेंद्र निगम ने कहा कि शराब और ठंड दोनों की बातें सामने आ रही है इस कारण से मौत की सच्चाई का पता लगाने जांच कराई जा रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा

पूर्वमंत्री कुसुम मेहदेले ने लात मारने से किया था इनकार

जब यह मामला सुर्खियों में आया तो तत्कालीन मंत्री कुसुम मेहदेले ने किसी बालक को लात मारने से इनकार किया था उन्होंने कहा कि जब मैं जा रही थी तो कोई मेरे पैर के पास आकर गिरा था जिसे हमारे सुरक्षा गार्डों ने अलग कर दिया मैंने किसी को लात नहीं मारी न अपमानित किया और इस वीडियो को झूठा बताया था यह वीडियो किसने बनाया और कैसे पूरे भारत में पहुंचा इस पर भी खूब चर्चा होती रही है

आजतक के संवाददाता को धोना पड़ा था नौकरी से हाथ

तत्कालीन मंत्री कुसुम मेहदेले की लात का मामला जब सुर्खियों में आया तो छतरपुर के वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रवींद्र व्यास कवरेज करने आए मंत्री रही कुसुम मेहदेले का पक्ष जानने के बाद जब मनुआ आदिवासी का पक्ष जानने बृजपुर पहुंचे तो मनुआ शराब में धुत था और एक पाव और पीने के बाद बाइट देने की बात करने लगा उसी समय किसी ने कुछ ऐसी बात कह दी जिस पर आज तक जैसे चैनल के वरिष्ठ पत्रकार और बुंदेलखंड में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रथम पत्रकार रवींद्र व्यास जी को आजतक चैनल छोड़ना पड़ा था जिसका कारण मुनुआ आदिवासी ही बना रवींद्र व्यास जी की अपनी अच्छी प्रतिष्ठा है जिसको भी ठेस लगी थी

रकार ने किसानों का ऋण किया माफ आधार कार्ड एकत्र करना शुरू हुआ

किसानों की शासन से जुडी समस्याओं का निदान करें-कलेक्टर
पाले से फसलों के बचाव संबंधी जानकारी किसानों को ग्राम सभा लगाकर दें-कलेक्टर

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही मुख्य मंत्री कमलनाथ ने 1 घंटे में प्रदेश के किसानों का ₹200000 तक का ऋण माफ कर दिया है और इसकी विधिवत प्रक्रिया और ऋण मुक्ति आदेश दिए जाने की व्यवस्थाएं सरकार ने शुरू कर दी सहकारी बैंक से जुड़े कर्मचारी किसानों का आधार कार्ड इकट्ठा भी करने लगे हैं कालातीत ऋण के साथ साथ अभी हाल में लिया गया ऋण भी सरकार माफ करने के मूड में है इस बीच की ठंड से कम बारिश से जूझ रहे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है सरकार किसानों पर तू मेहरबान है ही अब पन्ना कलेक्टर ने भी किसानों की समस्या के निराकरण के लिए मेहरबानी दिखाई है

कलेक्टर मनोज खत्री द्वारा कृषि आदान एवं उपार्जन संबंधी विभागों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की शासन से जुडी समस्याओं का निराकरण किया जाए। वर्तमान में तापमान लगातार गिर रहा है। जिन क्षेत्रों में पाला लगने की संभावना है उन ग्रामों मंे ग्राम सभाएं आयोजित कर फसलों को पाला से बचाने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं इसकी जानकारी किसानों को दें। विशेषकर अजयगढ़ जनपद के धरमपुर क्षेत्र में पाले का प्रभाव फसलों में होता है। इस क्षेत्र के किसानों को पाला से फसलों के बचाव की जानकारी अनिवार्य रूप से दें।

बैठक में बताया गया कि जिले में मांग के अनुसार यूरिया खाद की पूर्ति हो रही है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सहकारी समिति में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराएं। समितियों में किसानों के विक्रय के लिए यूरिया उपलब्ध रहनी चाहिए। किसान अपने क्षेत्र की सहकारी समिति से नगद राशि देकर आवश्यकतानुसार यूरिया प्राप्त कर सकें यह सुनिश्चित किया जाए।

जिले में धान, उडद, मूंग का शासकीय मूल्य पर उपार्जन किया जा है। उन केन्द्रों में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि किसान को फसल खरीदी केन्द्र पर लाने के उपरांत खरीदी उसी दिन कर ली जाए। प्रत्येक केन्द्र पर यदि फसल को छानने की आवश्यकता है तो प्रत्येक केन्द्र पर स्पाइलर गे्रेडर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसानों को उपार्जन संबंधी किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उपार्जित सामग्री का भुगतान, परिवहन एवं भण्डारण नियमित रूप से किया जाना चाहिए। परिवहन की समस्या का निराकरण करने मेें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से सम्पर्क कर वाहनों की व्यवस्था की जाए। उपार्जित फसल को सुरक्षित भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जदूर की किस्मत चमकी मिला एक करोड का हीरा
18 कैरेट का बड़ा हीरा
कार्यालय में जमा किया गया

पन्ना जिले की हीरा धरित बसुंधरा से लगातार गरीब मजदूरो की किस्मत चमक रही है फिर से 1 हीरा खोदने वाले मजदूर को 18.59 कैरेट का हीरा मिला है जिससे खुशी का माहौल व्याप्त है जानकारी के अनुसार जनकपुर निवासी राधे श्याम सोनी को कल्याणपुर ग्राम की पटी बजरिया खदान मे सुबह 18.59 कैरेट का हीरा खदान खोदते हुए मिला है


जिसे उसके द्वारा हीरा कार्यालय मे जमा किया गया राधे श्याम सोनी ने बताया की वह अपने 8 साथियो के साथ हीरा की खदान लगाये हुए था उसे यह जेम्स क्वाल्टी का हीरा प्राप्त हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड के लगभग है

अभी तीन माह पूर्व 1 मजदूर को 42 कैरिट से अधिक का हीरा मिला था जो नीलामी मे 2.50 करोड में बिक्री हुआ है इस प्रकार लगातार जिले की उत्थली हीरा खदानो से बडे हीरे मिल रहे है खनिज अधिकारी ने कहा कि सौभाग्य की बात है और यह बड़ा हीरा मिला है इसमें लोगों में उत्साह है और पन्ना में हीरा व्यापार बढ़ेगा

जिससे जिले के लोगो में उत्साह का महौल है तथा मध्य प्रदेश शासन को भी राजस्व की प्राप्ती हो रही है।

पट्टी बजरिया में जो बड़ा हीरा मिला था उसकी चर्चा दूर तक है और इस हीरा का के कार्यालय में जमा होने से लोगों में खुशी है सरकार अगर हीरा उद्योग पर ध्यान दें तो पहले की तरह हीरा उद्योग पुनर्जीवित हो सकता है क्योंकि अधिकांश से हीरा खदानें राजस्व एवं भूमि विवाद के कारण बंद हो गई है लोग खदान खोलना चाहते हैं पर जगह नहीं मिलती पत्थर की खदानें बंद होने से बेरोजगारी का आलम है यदि जायज रूप से राजस्व और भूमि का विवाद खत्म कर दिया जाए तो यह बड़ी मात्रा में पत्थर और हीरा खदानें शुरू होंगी और यहां का खनिज पन्ना का दूर तक नाम रोशन करेगा

ज्ञात हो कि पन्ना में भारी मात्रा में पहले हीरे निकलते थे कुछ वर्षों से राजस्व और वन भूमि विवाद के कारण अच्छे ही रे उड़ने वाले क्षेत्र और घाट में अधिकृत रूप से पट्टा देना बंद कर दिया गया है जबकि यह क्षेत्र राजस्व क्षेत्र है जब राजस्व क्षेत्रों में ही हीरे खोजने की अनुमति नहीं मिल रही तो लोग अवैध रूप से जंगल और हीरा धारी क्षेत्र में हीरा खोते हैं दुनिया का खूबसूरत रत्न सिर्फ अन्ना में मिलता है यदि इसे ही उत्खनन के लिए बंद कर दिया गया तो पन्ना से हीरे का नाम खत्म हो जाएगा लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो बड़े-बड़े ही रे मिले हैं इस उद्योग को संरक्षित करने की आवश्यकता है तभी बन्ना का नाम बचेगा सरकार को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व एवं भूमि विवाद खत्म करना चाहिए

ए साल का तोहफा
मजदूर बना करोड़पति
2 करोड 55 लाख में बिका हीरा
बसपा नेता चरण सिंह यादव के साथी राहुल अग्रवाल ने खरीदा हीरा
रेत राजनीति के बाद हीरे में शामिल हुए चरण सिंह

– पन्ना की धरती मजदूरों को रातों रात करोड़पति बना देती है यह बात उस समय चरितार्थ हो गई जब आज ऑक्शन में हीरे की बोली 6लाख प्रति कैरेट के हिसाब से लगाई गई और 2 माह पूर्व मजदूर मोती प्रजापति को मिला हीरा 2करोड 55लाख में बिक गया

हीरा कार्यालय में पन्ना में उथली हीरा खदानों से मिले हीरो की नीलामी हो रही थी तभी झांसी निवासी राहुल अग्रवाल एंड कंपनी ने इस हीरे की कीमत ₹600000 प्रति कैरेट लगाई और हाइजेस्ट विनर होने के कारण पन्ना जिले के इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा हीरा राहुल अग्रवाल एंड कंपनी के नाम कर दिया गया हीरा बिकते ही मजदूर के परिवार में खुशी का माहौल है
हीरा खरीदने वाले राहुल अग्रवाल का कहना है कि यह बहुत खूबसूरत हीरा है इसको कटिंग पॉलिशिंग कराकर नग तैयार करेंगे और या तो इसे बेच देंगे या नाम के रूप में रखेंगे

हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि पन्ना की धरती दुनिया के खूबसूरत रत्न हीरे उलती है कहते हैं कि पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए और ऐसा हीरा जब मजदूर को मिले तब तो बात और निराली हो जाती है और वह कीमत करोड़ों में हो यह तो और खास ऐसा ही पन्ना में हुआ मोती प्रजापति को मिला हीरा 2 करोड़ 55 लाख में बिका है अब इसे 12 परसेंट टैक्स काटकर संपूर्ण राशि दे दी जाएगी

– राहुल अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा हीरा खरीदे जाने के बाद अचानक यह हीरा फिर चर्चाओं में आ गया कंपनी के संचालक ने कहा कि इस हीरे को खरीदकर खुशी हो रही है और हम इस हीरे को सहेज कर रखेंगे अभी हाल में पन्ना विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़ी अनुपमा चरण सिंह यादव ने अपने साथी राहुल अग्रवाल के नाम यह हीरा खरीदा है रेत और राजनीति के व्यापार के साथ अब हीरा के व्यापार में चरण सिंह उतर आए हैं उन्होंने कहा कि पन्ना के लोग ही रे जैसे हैं मैं यहां रह कर उनके विकास के लिए काम करना चाहता हूं इसी कारण हम हीरे को खरीदने में सफल रहे और आगे भी इस तरह की काम करते रहेंगे

हीरे को खरीदने के लिए मुंबई दिल्ली और पंजाब से भी हीरा व्यापारी आए थे सभी में इस खरीदने की का उत्साह था लेकिन इस नायाब हीरे की बोली सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी राहुल अग्रवाल और इनकी कंपनी ने लगाई
और यह हीरा उन्हें दे दिया गया इस हीरे की अच्छी कीमत में बिकने से हीरा खोदने वाले मजदूरों में एक नई ऊर्जा का संचार है और यह भी माना जा रहा है कि मजदूर को नए वर्ष का तोहफा है जो रातो रात करोड़पति बन गया ज्ञात हो कि 40 वर्ष पूर्व पन्ना जिले की इतिहास का 44 कैरेट का हीरा रसूल मोहम्मद को मिला था और यह 42.59 कैरेट का हीरा सबसे बड़ा दूसरा हीरा है

कांग्रेस का स्थापना दिवस आयोजित
मुकेश नायक ने निकाली हार की भड़ास ,,,
कहा जातिवाद और क्षेत्रवाद ने बिगाड़ी राजनीति
राजनीति में पैसे का उपयोग दुर्भाग्यपूर्ण
पन्ना ने कांग्रेस प्रत्याशियों को हराकर कर नुकसान किया :- नीखरा

कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस आज मनहर महिला समिति प्रांगण में पार्टी के महामंत्री श्रीकांत दीक्षित के संयोजन में आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने ध्वजा फहरा की किया इस कार्यक्रम में जिले भर से आए 250 वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का सम्मान किया गया कांग्रेस पार्टी के आजादी में योगदान सहित देश के विकास में कांग्रेश की योगदान की चर्चा की गई और सभी वक्ताओं ने कहा कि यदि कांग्रेश एक हो जाए तो पन्ना की सभी सीटों पर जीता जा सकता है इस बीच मंच से सभी अतिथियों ने कांग्रेसियों से एकजुट होने की अपील की
पन्ना में आज कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के महामंत्री श्रीकांत दीक्षित के आयोजन में एक बड़ा आयोजन हुआ जिसमें 5हजार से अधिक कांग्रेसी शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा पहुंचे और मुख्य वक्ता के रूप में पवई विधानसभा से चुनाव हारने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश नायक पहुंचे और उन्होंने स्थापना दिवस में संबोधित करते हुए अपने मन की भड़ास निकाली कहा बुंदेलखंड की राजनीति इसलिए पिछड़ रही हैं क्योंकि लोग जातिवाद क्षेत्रवाद में वोट करते हैं पैसे के प्रभाव में वोट डालते हैं और अच्छा नेता नहीं चुनते यदि अच्छे नेता का चुनाव पन्ना जिले के लोग करने लगते तो इतना पिछड़ा नहीं होता उन्होंने उदाहरण दिया कि लोकसभा में बाहरी लोग आते हैं जो 100 लोगों को नहीं पहचानते हो ढाई लाख वोट के अंतर से जीत कर चला और मुझ जैसे सेवक के चुनाव हरा दिया उन्होंने कहा कि जिस गांव में मैंने 135 ऑपरेशन कर आए वहां ऐसी जाति की लहर चली कि 500 वोटों से हार गया मैंने बाढ़ पीड़ित की खूब मदद की पर जिन क्षेत्रों के लोगों की मदद की उन्होंने ही वोट नहीं दिए दिल का दर्द जुबां पर आते ही मुकेश नायक ने खूब भड़ास निकाली और कहा जिस तरीके से समाज को बांटा जा रहा है और पन्ना में जातिवाद और क्षेत्रवाद के बीज बोए जा रहे हैं उसे यहां का विकास नहीं होगा करीब 1 घंटे के उद्बोधन में उन्होंने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने पार्टी में रहकर पार्टी के प्रत्याशियों को हराया और उन पर कार्यवाही की मांग की
रामेश्वर नीखरा ने स्थापना दिवस को संबोधित किया कांग्रेस की हार पर दुख प्रकट करते हुए कहा इस बार एकजुट होकर कांग्रेश को अवश्य बताएं
ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह इस स्थापना दिवस में शामिल नहीं हुई पूरे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल थे उन्होंने कुछ चंद लोगों के साथ अपने घर पर अलग से स्थापना दिवस मनाया सभी वक्ताओं ने अंग्रेज से एकजुट होकर लोकसभा में जिताने की अपील की स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं उनके परिवार और कर्मठ कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल के साथ सम्मानित भी किया गया मुकेश नायक की बातें सुनकर बहुत से कांग्रेसी भावुक हो गए यादों की पवई में क्षेत्रवाद और जातिवाद की ऐसी लहर चली कि मुकेश नायक को 23000 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा उनकी छवि क्षेत्र में जनता की मददगार के रूप में होती है
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

प्रदेश सचिव वीरेंद्र द्विवेदी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा भास्कर देव बुंदेला कांग्रेस के प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह
भैया राजा धीरज तिवारी गुड्डू भैया मनीष मिश्रा शारदा पाठक अनुराधा सेंड के ब्रिज मोहन तिवारी अजयवीर सिंह ममता शर्मा रामेश्वर गर्ग राम नरेश द्वारा मुन्ना राजा सिमरा अरुण कुमार त्रिपाठी वीरेंद्र चंद पुरिया सुशील खरे सीताराम पटेरिया सुनील अवस्थी बी एन जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए

पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा होंगे मुख्य अतिथि
सुंदरलाल तिवारी और मुकेश नायक भी होंगे शामिल
कांग्रेसियों में उत्साह
पूरे शहर में लगे बैनर पोस्टर

कांग्रेस पार्टी में नया उत्साह भरने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी के महामंत्री श्रीकांत दीक्षित के संयोजन एवं यूथ कांग्रेस के आयोजन में कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस मनहर महिला समिति प्रांगण में 28 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर की जा रही है
पूरे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों को आमंत्रित कर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा कांग्रेस पार्टी में एकजुटता लाने और निष्क्रिय पड़ी कांग्रेश पर नई ऊर्जा का संचार करने के लिए श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने कांग्रेसका स्थापना दिवस मनाना गत वर्ष शुरू किया है जिसमें पूरे जिले की कांग्रेसियों का सामूहिक भोज होगा
कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों पर चर्चा के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसियों का विशेष रुप से सम्मान करने का कार्यक्रम किया जाता है इसी क्रम में 28 दिसंबर को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस स्थानीय मनहर महिला समिति परिसर में मनाया जाएगा जिसमें हजारों कांग्रेसियों के शामिल होगे
मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं लंबे समय तक मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रामेश्वर नीखरा शामिल होंगे इनके साथ पूर्व मंत्री मुकेश नायक और रीवा जिले के पूर्व विधायक सुंदर लाल तिवारी को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है इसके अलावा यूथ कांग्रेस की जनरल सेक्रेट्री वीरेंद्र द्विवेदी सतना के नवनिर्वाचित विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और जिले से एकमात्र कांग्रेस की निर्वाचित विधायक शिवदयाल बागरी पन्ना से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे शिवजीत सिंह भैयाराजा विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं कांग्रेसियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी और शहर में बैनर पोस्टर और फ्लेक्स के माध्यम से कांग्रेसमें माहौल निर्मित कर दिया गया है और कांग्रेसियों में स्थापना दिवस को लेकर उत्साह देखा जा रहा खासकर युवा कांग्रेस के जो नेता है वह लोगो को बुलाने मेहनत कर रहे हैं और पूरे शहर में कांग्रेसमें वातावरण दिखाई दे रहा है
11:00 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले सत्यम पैलेस के सामने अतिथियों की अगवानी होगी और इसके बाद समस्त कांग्रेसियों का काफिला शहर में रैली के रूप में निकलेगा और मनहर महिला समिति में कांग्रेश के ध्वज वंदन के साथ सिद्धांतों और नीतियों पर चर्चा की जाएगी और कांग्रेसियों को सम्मानित किया जाएगा

अध्यक्ष दिव्या रानी मना रही अलग से स्थापना दिवस

यू तो कांग्रेश एकता का प्रदर्शन कर रही है लेकिन लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष दिव्यारानी सिंह पहली बार कांग्रेस स्थापना दिवस बड़े रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं जो अपने होटल मोहन राज विलास में अपने गुट की कांग्रेसियों के साथ स्थापना दिवस मनाएंगे इसमें प्रमुख रूप से गुनौर के पूर्व विधायक फुदर चौधरी शामिल होंगे उन्हें विशिष्ट अतिथि बनाया गया है

मध्य प्रदेश: CM कमलनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 विधायक बने मंत्री
आपको बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी

मध्य प्रदेश: CM कमलनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 विधायक बने मंत्री
इंतजार करते रह गए खजुराहो विधायक विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा

: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मंत्रियों में दो महिलाएं, एक मुस्लिम एवं एक निर्दलीय शामिल हैं। प्रदेश में पिछले 15 साल बाद मुस्लिम समुदाय को आरिफ अकील के रूप में मंत्रिमंडल में जगह मिली है। जिन दो महिला विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, वे विजयलक्ष्मी साधौ (महेश्वर विधानसभा सीट) एवं इमरती देवी (डबरा विधानसभा सीट) हैं। वहीं, कमलनाथ ने वारासिवनी के निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को भी अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है। कांग्रेस का टिकट न मिलने पर उन्होंने बागी बन कर चुनाव लड़ा था। जायसवाल को छोड़कर मंत्रिमंडल में शामिल सभी विधायक कांग्रेसी हैं।

यहां राजभवन में आज विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. गोविन्द सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लाखन सिंह यादव, तुलसी सिलावट, गोविन्द सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओमकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभु राम चौधरी, प्रियव्रत सिंह एवं सुखदेव पानसे ने मंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पी सी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल एवं तरूण भनोत ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सभी विधायकों ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली और सभी कैबिनेट मंत्री हैं।

मंत्री बने जयवर्धन सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे हैं और वह मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए राघौगढ़ सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी। मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं। उसने बसपा के दो, सपा के एक और चार अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है। उसे फिलहालकुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है। वहीं, भाजपा को 109 सीटें मिली हैं। मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा।

बैंक से 6लाख 95 हजार 700 की चोरी , रुपयों से भरा बैग ले उड़ा बालक

– पन्ना जिला मुख्यालय के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से विद्युत विभाग के कैशियर का काउंटर से ₹695700 से भरा बैग चोरी हो गया है विभाग के अकाउंटेंट मूवी न खान बिजली के बिल से जमा हुए पैसे बैंक के खाते में जमा करने आए थे और जैसे ही वह अंदर गए पीछे से एक बालक पहुंचा और बैग लेकर चंपत हो गया

इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है और पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी मुबीन खान ने बताया कि बीते 3 दिनों से छुट्टी थी जिससे जो बिजली का बिल जमा था वह पूरा इकट्ठा कर कर आज बैंक जमा करने पहुंचे और जैसे ही वह स्लिप भरने लगे कोई बैग लेकर गायब हो गया

जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है बैंक प्रबंधक का कहना है कि किसी कस्टमर का बैग चोरी हुआ है पुलिस को सूचना दे दी गई है सीसीटीवी कैमरा ले जा रहे हैं
-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खेलना शुरू कर दिया है सीसीटीवी में पीली शर्ट पहने हुए एक बालक बैग लेकर जा रहा है जिसकी जांच शुरू कर दी

-ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग में बिल जमा करने की मशीन तोड़कर भी चोरी हुई थी और अभी कुछ दिन में ही यह मामला पकड़ में आया है कि इस तरीके की एक फिर बड़ी घटना ने विभाग के कर्मचारियों पर जहां और कार्य प्रणाली पर प्रश्न उठाया है वहीं इस घटना से शहर में हड़कंप में है

तेंदुए का शिकार, शाहनगर में मृत मिला तेंदुआ

-शाहनगर वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत टिकरिया बीट में एक तेंदुआ मृत पाया गया जो घटना लगभग 6-7 दिन पूर्व की बताई जा रही है जिसमें बिजली का तार फसा कर शिकार किए जाने की संभावना है जैसे ही मादा तेंदुए की लाश मिली वन विभाग में हड़कंप मच गया और बड़े वन अधिकारी मौके पर पहुंचे

-इसके पहले भी 7- 8 दिन पहले कुछ
शिकारियों ने जंगल में जंगली जनवर शिकार करने के उद्देश्य से विद्युत तार फैलाया गया था जिसमें सौखी चौधरी की मौके पर मौत हो गई थी उसी दौरान यह तेंदुआ भी मौत उसी नंगी विद्युत तार में फंसकर मृत हुआ होगा ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है इस धटना जिसकी जानकारी कल जंगल विभाग को लगी


वन विभाग की टीम के साथ मौके पर डॉग स्कॉट ने सर्चिग की जिसमें नंगे तार की स्पार्किंग के निशान मिले हैं तेंदुआ की मौत का कारण नंगे तार की वजह से होना माना जा रहा है जिले में शिकार कोई नई बात नहीं है पर जिस तरीके से व्यस्त मादा तेंदुए का शिकार किया गया है उसे वन विभाग कार प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं गत दिवस पवई रेंज में ही भारी मात्रा में विस्फोटक और शेर शिकार में प्रयुक्त होने वाले औजार मिले थे और अब तुम्हें का शिकार ने वन विभाग की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं

2018 रहेगा सबसे यादगार
बुंदेलखंड की ताकतवर नेता कुसुम मेहदेले को किया किनारे
कुसमरिया ने दिया जोर का झटका
ताकतवर नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी का अस्तित्व खतरे में
मलैया का स्वयंभू चक्र टूटा
अपने पिता की विरासत को संभालने में नाकाम हुए सुंदर लाल तिवारी और अजय सिंह
मुकेश नायक को लगा झटका

2018 का चुनाव मध्यप्रदेश के लिए यादगार चुनाव में से एक रहेगा जिसमें कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने बुजुर्ग ताकतवर नेताओं को साइडलाइन करते हुए नए नेताओं को तवज्जो देने की कोशिश की जिसमें कई दिग्गज नेताओं को जो अपने क्षेत्र के राजनीतिक मठाधीश थे उनकी जड़ें हिला कर रख दी इतना ही नहीं उन्हें इस तरीके से साइडलाइन किया गया कि इस पूरे चुनाव में पूछने वाला भी कोई नहीं बचा जिस पार्टी में उन लोगों ने अपना सिक्का जमा रखा था उसी पार्टी ने उन्हें एक वक्त के लिए भी नहीं पूछा जिसमें सबसे ज्यादा अपवाद बुंदेलखंड के ताकतवर नेता है इसमें कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और अपने स्वभाव और विचारों से लोगों को हमेशा प्रभावित करने वाले सत्यव्रत चतुर्वेदी है जो पुत्र मोह की जाल में फंस गए और उनके सामने ऐसा धर्म संकट आया कि अब वह पूरी तरीके से किनारे होते दिखाई दे रहे हैं उनकी संपत्ति के विरासत और रिश्ते के भाई आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन उन्हें आर्थिक और राजनैतिक रुप से बीते 5 वर्ष से झटका दे रहे थे और वही झटका भारतीय राजनीति के केंद्र में पहुंची सत्यव्रत चतुर्वेदी को कांग्रेस पार्टी ने भी दे दिया और उसका यह परिणाम हुआ कि उन्हें समाजवादी पार्टी से अपने पुत्र को चुनाव लड़ाना पड़ा और वह भी बुरी तरह से हार गए बुंदेलखंड की राजनीति में उनके विरोधियों का सिक्का चलने वाला है

भाजपा की ताकतवर नेता कुसुम महदेले को भारतीय जनता पार्टी ने किनारे किया जो अब पार्टी के के खिलाफ बंद जुबान से आग उगल रही है पूरे चुनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दी और मुख्यमंत्री से लेकर किसी की सभा में भी नहीं पहुंची और पार्टी ने लगता है मार्गदर्शक मंडल में भेजने का फैसला कर लिया है

बुंदेलखंड के बड़े कुर्मी नेताओं में से एक रामकृष्ण कुसमरिया ने तो भारतीय जनता पार्टी को ऐसा झटका दिया कि यह कहा जाए कि उनकी कारण ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाई क्योंकि दमोह पथरिया और राजनगर 3 सीटों में भाजपा को हराने में उनका अहम योगदान माना जा रहा है बाबा के नाम से मशहूर कुसमरिया ने भारतीय जनता पार्टी को ही बाबा बना दिया
अगर हारने वाली बड़े नेताओं की बात करें तो बुंदेलखंड में पहला नाम कांग्रेश की ताकतवर नेता और अपनी बौद्धिक कौशल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मुकेश नायक प्रमुख है इसके अलावा छतरपुर से मंत्री ललिता यादव पूर्व मंत्री टीकमगढ़ से हारे यादवेंद्र सिंह जग्गू महाराजपुर से मानवेंद्र सिंह और पवन राजा बिजावर से शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा के अलावा नागौद से यादवेंद्र सिंह अमरपाटन से विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जैसे नेता प्रमुख है जो अपने क्षेत्र की राजनीति की मठाधीश तो है ही प्रदेश में भी बड़ा दखल रखते हैं

नहीं संभाल पाए पिता की विरासत
विन्ध्य की राजनीति के सबसे ताकतवर दो प्रमुख राजनेताओं में कुंवर अर्जुन सिंह और श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है इनकी राजनीतिक विरासत को संभालने की जिम्मेदारी अजय सिंह उर्फ राहुल भैया और सुंदर लाल तिवारी के ऊपर थी पर जनता ने इन दोनों को बुरी तरह से हरा दिया है यह लोग अपने पिता की राजनीति को संभाल पाने में सक्षम है या कोई गेम हो गया यह समझ से परे है पर इनकी हार ने राजनीतिक पंडितों को हिला कर रख दिया है

कितने से यह ताकतवर हारे

शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री चुनाव हारे

मुरेना से कांग्रेस के रघुराज सिंह ने बीजेपी के रुस्तम सिंह को 20,849 वोट से हराया

हाट पिपल्या से कांग्रेस के मनोज नरायण सिंह चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को 13,519 वोट से हराया

बुरहानपुर में निर्दलीय ठाकुर सुरेंद्र सिंह नवल ने बीजेपी की अर्चना चिटनिस को 5,120 वोट से हराया

सिलवानी से बीजेपी के रामपाल सिंह ने कांग्रेस के देवेंद्र पटेल को करीब 7000 वोट से हराया

गोहद में कांग्रेस के रणवीर जाटव ने बीजेपी के लालसिंह आर्य को करीब 24000 वोट से हराया

बड़ा मलहरा से कांग्रेस के कुंवर प्रद्युम्न ने बीजेपी के ललिता यादव को करीब 16000 वोट से हराया 

शाहपुरा से कांग्रेस के भूपेंद्र मरावी ने बीजेपी के ओमप्रकाश धुर्वे को करीब 34 हजार वोट से हराया

सेंधवा से ग्यार्सिलाल रावत ने अंतर सिंह आर्य को करीब 16 हजार वोट से हराया

ग्वालियर से प्रधुमन सिंह तोमर ने बीजेपी के जय भान सिंह पवैया को करीब 21000 वोट से हराया

भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस के पीसी शर्मा ने बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता को करीब 7000 वोट से हराया

मनावर से कांग्रेस के डॉ हीरालाल यादव ने बीजेपी के रंजना बघेल को करीब 40000 वोट से हराया

कांग्रेस के ये दिग्गज हारे चुनाव

चुरहट से अजय सिंह राहुल नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम दिवंगत अजुर्न सिंह के बेटे हैं— 6,402 वोट से हारे, बीजेपी के शरदेंदु तिवारी ने हराया

भोजपुर से सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री 29,486 वोटों से हारे , बीजेपी के सुरेंद्र पटवा ने हराया

नरयावली से सुरेंद्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष 8,900 वोटों से हारे, बीजेपी के इंजी. प्रदीप लरिया

अमरपाटन से डॉ राजेंद्र सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष 3,747 वोटों से हारे, बीजेपी के रामखेलावन पटेल ने हराया

होशंगाबाद से सरताज सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री 15,217 वोटों से हारे, बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा ने हराया

पवई से मुकेश नायक पूर्व मंत्री 23,680 वोटों से हारे, बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने हराया

गुढ से सुंदरलाल तिवारी 9832 हारे बीजेपी के नागेंद्र सिंह ने हराया

टीकमगढ़ से कांग्रेस की यादवेंद्र सिंह उर्फ जग्गू राजा को भारतीय जनता पार्टी की राकेश गिरी गोस्वामी हराया

मध्य प्रदेश की केजरीवाल और एमपी से AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार आलोक अग्रवाल को महज 1388 वोट मिले हैं।

बुंदेलखंड भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार रहे

कांग्रेस उम्मीदवार

बुंदेलखंड क्षेत्र
35 – बीना – शशि कुमार कैथूरिया
36 – खुरई – अरुणोदय चौबे
37 – सुरखी – गोविंद सिंह राजपूत
38 – देवरी – हर्ष यादव
३९ – रहली – कमलेश साहू
40 – नरयावली – सुरेन्द्र चौधरी
41 – सागर – नेबी जैन
42 – बंडा – तरवार सिंह लोधी
43 – टीकमगढ – यादवेन्द्र सिंह
४४ – जतारा – लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी
45 – पृथ्वीपुर – ब्रजेन्द्र सिंह राठौर
46 – निवाड़ी – कैप्टन सुरेन्द्र सिंह यादव
47 – खरगापुर – चंदा ङ्क्षसह गौर
48 – महराजपुर – नीरज दीक्षित
49 – चंदला – हरी प्रसाद अनुरागी
50 – राजनगर – विक्रम सिंह नातीराजा
51 – छतरपुर – आलोक चतुर्वेदी
52 – बिजावर – शंकर प्रताप सिंह बुंदेला
५३- मलहरा – प्रद्युमन्न सिंह लोधी
५४ – पथरिया – गौरव पटेल
५५ – दमोह – राहुल सिंह लोधी
56 – जबेरा – प्रताप ङ्क्षसह लोधी
५७ – हटा – हरीशंकर चौधरी
58 – पवई – मुकेश नायक
59 – गुन्नौर – शिवदयाल बागरी
६० – पन्ना – शिवजीत सिंह

भाजपा उम्मीदवार

३५- बीना- महेश राय
३६- खुरई- भूपेंद्र सिंह
३७- सुरखी – सुधीर यादव
३८ – देवरी – तेजी सिंह राजपूत
३९- रहली – गोपाल भार्गव
४०- नरयावली – प्रदीप लारिया
४१- सागर – शैलेंद्र जैन
४२- बंडा – हरवंश राठौर
४३- टीकमगढ़ – राकेश गिरी
४४- जतारा – हरिशंकर खटिक
४५- पृथ्वीपुर – अभय यादव
४६ – निमाड़ी – अनिल जैन
४७- खरगापुर – राहुल लोधी
४८- महाराजपुर – मानवेंद्र सिंह
४९- चंदला – राजेश प्रजापति
५० – राजनगर – अरविंद पटैरिया
५१- छतरपुर – अर्चना सिंह
५२- बिजावर – पुष्पेंद्र पाठक गुड्डन
५३- मलहरा- ललिता यादव
५४ – पथरिया – लखन पटेल
५५- दमोह – जयंत मलैया
५६- जबेरा – धर्मेंद्र लोधी
५७- हटा- पीएल तंतुवाय
५८- पवई – प्रहलाद लोधी, पूर्व में बृजेंद्र प्रताप सिंह घोषित
५९- गुन्नौर – राजेश वर्मा
६० – पन्ना – ब्रजेन्द्र सिंह

समाजवादी पार्टी से राजनगर से सत्यव्रत चतुर्वेदी जी के पुत्र नितिन चतुर्वेदी और पवई से अशोक वीर विक्रम सिंह भैया राजा के पुत्र भुवन विक्रम सिंह केशुराज उम्मीदवार रहे और हारे