ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

बैंक में हुई नगदी की चोरी का खुलासा , बच्चों और महिलाओं का सहारा ले लूट करने वाला अंतर राज्य चोर गिरोह पकड़ा गया

बैंक में हुई नगदी की चोरी का खुलासा , बच्चों और महिलाओं का सहारा ले लूट करने वाला अंतर राज्य चोर गिरोह पकड़ा गया

अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा गया
बैंक से नकदी गायब करने का हुआ खुलासा
पांच गिरफ्तार
बैंक और शादी समारोह में नाबालिग बच्चों और महिलाओं का उपयोग कर चोरी और लूट करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है जिसमें नाबालिग बालक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह सफलता पन्ना पुलिस को तब मिली जब इस गिरोह ने स्टेट बैंक से एक अबोध बालक के सहारे रुपयों से भरा बैग गायब करा दिया और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी
सरकार मैं अपराध रोकने के लिए पुलिस को तमाम सीसीटीवी कैमरे देकर अपराधियों को पकड़ने के हथियार दे चुकी हो फिर भी चोर गिरोह इन की परवाह नहीं करते फिल्मी अंदाज पर घटनाओं को अंजाम दे रहे और इसकी मदद से पुलिस को सफलताएं भी हाथ लग रही है पुलिस ने पन्ना के स्टेट बैंक से नगदी चोरी करने के मामले में 5 लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है जो छोटे बच्चों और महिलाओं को हथियार बनाकर लूट करते थे इनसे चोरी की गई नदी हथियार गाड़ी बरामद कर पांच लोगों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह लोग रायगढ़ के कड़िया सांसी गांव के रहने वाले हैं जिन्होंने जबलपुर सागर इंदौर उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित कई जगह ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दिया है

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
बैंक एवं शादी समा रोह मे बच्चो एवं महिलाओ को भेजकर पैसो एवं गहनो से भरे बैग चोरी करवाने वाले अंतर्राज्यीय सांसी गिरोह (राजगढ कडिया सांसी) को पन्ना पुलिस ने दबोचा
दिनांक 24/12/2018 को फरियादी मुईनुद्दीन सिद्दीकी पिता स्व.श्री जलालुद्दीन सिद्दीकी कैशियर विद्दुत मण्डल धरमसागर तालाब टाऊन पन्ना द्वारा थाना कोतवाली पन्ना मे एक लिखित आवेदन दिया कि विद्दुत केन्द्र कार्यालय पन्ना मे कैशियर के पद पर पदस्थ हूँ प्रतिदिन बिजली बिलो की जमा राशि बैंक मे जमा करने हेतु स्टेट बैंक मुख्य शाखा जाता हूँ । दिनांक 24.12.2018 को करीब 11.20 AM पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना मे बिजली बिलो की जमा राशि नगद 6,95,828 /- रूपये जमा करने हेतु एक थैले मे लेकर पहुँचा था बैंक के अंदर रोकड शाखा मे भीड अधिक होने के कारण रोकड शाखा के बाहर श्री हीरामन विश्वकर्मा लिपिक के पीछे रखी टेबल मे थैला रखकर भीड कम होने का इंतजार कर रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूपयो से भरा थैला चोरी कर लिया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना मे अप.क्र. 803/18 धारा 380 भादवि कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना विवेक सिंह द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश एवं पहचान हेतु टीम गठित कर नगर निरीक्षक कोतवाली अरविंद कुजूर को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना द्वारा स्टेट बैंक के अंदर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज को खंगालने पर फुटेज मे एक अज्ञात बालक फरियादी द्वारा रखे गये रूपये से भरे बैग को उठाता हुआ दिखा उक्त बालक को शहर मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के माध्यम से खोजने पर पाया गया कि उक्त बालक पैसो से भरा थैला लेकर अपने तीन अन्य साथियो के साथ एक कार जिसका नम्बर MP 04 CT 2549 मे बैठकर कटनी दमोह तरफ गये। कार के संबंध मे टोल टैक्स नाको से जानकारी ली गई जो उक्त कार रमेश पिता मांगीलाल रूहेला उम्र 50 वर्ष निवासी पिपलिया रसोदा थाना बोडा जिला राजगढ की होना पाया गया । घटना मे प्रयुक्त कार एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरो से मिले फुटेज को आसपास के जिलो के थानो मे भेजकर पता करवाया गया जो कई जिले से उक्त आरोपियो द्वारा इस प्रकार की घटनाओ को अंजाम दिये जाने के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई, उक्त आरोपियो द्वारा पूर्व मे सागर, छतरपुर, सीधी, सतना, दमोह, जबलपुर एवं कई राज्यो के अन्य जिलो मे भी इस प्रकार की घटनाये कारित की गई है। दिनांक 08/02/2019 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को उक्त हुलिया के आरोपियो के बारे मे जानकारी देते हुये बताया गया कि उक्त हुलिया के संदिग्ध आरोपी बाँदा से पन्ना तरफ एक नयी आई – 20 कार सफेद रंग की बिना नम्बर से आ रहे है।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना को बताई गई जो पन्ना पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी के सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कूजूर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध गाडी को पकडने हेतु रवाना किया गया टीम जैसे ही दहलान चौकी तिराहा के पास पहुँची तभी एक सफेद रंग की बिना नम्बर की आई – 20 कार बाँदा तरफ से आती हुई दिखी जिसे रोककर चेक किया गया तो उक्त कार मे 5 व्यक्ति सवार थे जिनमे से एक 15 साल का बालक था नाम पता पूँछने पर सभी व्यक्तियो द्वारा

क्रमश: अपने- अपने नाम 1. गौरव पिता गोविन्द सिसौदिया उम्र 19 वर्ष, 2. सूरज पिता जमुना सिसौदिया उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा जिला राजगढ, 3. सुमित सिंह पिता रमेश चन्द्र कौडान निवासी समशाबाद जिला आगरा उ.प्र., 4. रमेश पिता मांगीलाल रूहेला उम्र 50 वर्ष निवासी पिपलिया रसोदा थाना बोडा जिला राजगढ के होना बताया गया उक्त 15 साल के बाल अपराधी को ही सी.सी.टी.व्ही. फुटेज मे बैंक से थैला चोरी करते हुये देखा गया था। बाल अपराधी द्वारा घटना को घटित करना स्वीकार किया गया एवं गाडी मे सवार अन्य चारो लोगो के भी घटना मे शामिल होने की बात को कबूल किया गया । मामले के अन्य चारो आरोपियो ने पूँछताछ पर बताया कि घटना दिनांक को सभी आरोपी SWIFT कार नम्बर MP 04 CT 2549 मे बैठकर पन्ना आये थे एवं स्टेट बैंक मुख्य शाखा पन्ना मे आरोपियो द्वारा फरियादी के रूपयो से भरे बैग को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया आरोपियो की तलाशी लेने पर आरोपी गौरव सिसोंदिया और सूरज सिसोंदिया कमर मे 315 बोर के कट्टा खोसे थे एवं जेब मे 02-02 जिंदा कारतूस लिये पाये गये एवं अन्य आरोपियो की तलाशी लेने पर 2 लाख 3 हजार रूपये नगद, 6 नग मोबाइल पाये गये पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 02 अदद 315 बोर के देशी कट्टा , 04 जिंदा कारतूस , नगद 2 लाख 3 हजार रूपये, 06 नग मोबाइल एवं आई-20 कार बिना नम्बर की सफेद रंग की जप्त कर मामले मे धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया पूँछताछ पर आरोपियो द्वारा राज्य एवं राज्य के बाहर कई जगहो पर मुख्य रूप से शादी समारोहो एवं बैंको मे वारदात करने की बात कबूल की है । उक्त आरोपियो को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर पूँछताछ करने पर कई राज्यो के अपराधो का खुलासा होने की संभावना है । उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, परि0 उप.पुलिस अधीक्षक उमेश प्रजापति,उनि एम डी शाहिद खान, उनि सुशील शुक्ला, सूबेदार नेहा चौहान, उनि अंजली उदैनिया, प्र.आर. सुरेन्द्र तिवारी, प्र.आर. रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर. शिवेन्द्र सिंह, आर. नीरज रैकवार, आशुतोष तिवारी , राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, तेजेन्द्र , बीरेन्द्र, रामपाल, सर्वेन्द्र अहिरवार, वृषकेतु, नीलेश , दीपप्रकाश, ब्रम्हदत्त , राजीव एवं सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल पन्ना व सायबर सेल पन्ना का विशेष योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी