ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

अब शहर की चोरियों में लगाम ,, पुलिस को मिली सफलता,, 3 गिरफ्तार 12 चोरी पकड़ी पकड़ी गई

अब शहर की चोरियों में लगाम ,, पुलिस को मिली सफलता,, 3 गिरफ्तार 12 चोरी पकड़ी पकड़ी गई

एसपी मयंक अवस्थी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

12 चोरियां पकड़ी गई

8लाख का मशरूका जप्त

तीन गिरफ्तार

अंगूठी बेचने के बहाने तय करते थे टारगेट

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर में लगातार चोरियाँ हो रही थी जिसको लेकर आम जनता में भय का महौल बन गया था शहर में अज्ञात चोरो द्वारा लगातार रात में सूने घरो के ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी किये जा रहे थे अलग–अलग फरियादियो की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप0क्र0 503/19, 637/19, 699/19,766/19, 795/19 ,2/2020, 22/20 , 226/20, 559/20, 601/20, 675/20, 782/20 धारा 457,380 भादवि के दर्ज किये जाकर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी ।

पुलिस की कार्यवाही

शहर में बढती चोरी की वारदातो को देखते हुये चोरियो के खुलासा एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक पन्ना , बी. के. एस परिहार एवं अनु0 विभा0 अधि0 पुलिस पन्ना श्री आर0एस0 रावत के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण सोनी एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया । साथ ही सायबर टीम को चोरियो के खुलासा एवं आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का पालन करते हुये चोरियो के खुलासा हेतु लगातार प्रयास किये गये जिसमें पुलिस टीम एवं सायबर सेल टीम द्वारा कई संदेही व्यक्तियो से पूँछताछ की गई एवं शहर मे लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज खंगाले गये । दिनांक 15.09.2020 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो अपना नाम सहीदुल बताता है रानीगंज मोहल्ला पन्ना में अपने बहनोई आबिद नट के यहाँ रहता है और नग (अँगूठी का पत्थर) बेचने का काम करता है वह रात में अपने बहनोई एवं अन्य साथियो के साथ कई बार संदिग्ध अवस्था में देखा गया है मुखबिर की सूचना को आधार मानते हुये पुलिस द्वारा रानीगंज मोहल्ला मठ्या तालाब के पास पहुँचकर आबिद के घर में संदेही शहीदुल एवं आबिद से पूँछताछ की गई जिनके द्वारा अपने 01 अन्य साथी छोटे खाँ उर्फ रशीद अहमद निवासी बीडी कालोनी पन्ना के साथ मिलकर शहर में अलग अलग जगहो पर हुई चोरी की कुल 12 वारदातो को कबूल किया गया पुलिस द्वारा उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं मामले के 01 अन्य आरोपी छोटे खाँ उर्फ रशीद अहमद को उसके घर बीडी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियो से चोरी गये मशरूका को जप्त किया गया । आरोपियो से पूँछताछ पर अन्य मामलो के खुलासा होने की संभावना है ।

 कैसे करते थे चोरी

आरोपीगण नग (अँगूठी का पत्थर) बेचने का काम करते है जो घर – घर जाकर नग (अँगूठी का पत्थर) बेचते है और इसी दौरान सूने घरो को देखकर अपना टारगेट बनाते थे जिसमे रात में घऱ का ताला तोडकर घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।
*गिरफ्तार आरोपी –* 01 .शहीदुल शाह (नट) पिता रज्जाक शाह निवासी गढी मोहल्ला दमोह
2. आबिद अली (नट) पिता अल्ताब नट निवासी मठ्या तालाब के पास रानीगंज मोहल्ला पन्ना
3. छोटे खाँ उर्फ रशीद मोहम्मद पिता सोनू मोहम्मद निवासी बीडी कॉलोनी पुराना पन्ना
जप्त मशरूका – सोने चाँदी के आभूषण जिसमें सोना लगभग 110 ग्राम एवं चाँदी करीब 02 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 08 लाख 34 हजार रूपये ।
अपराधिक रिकार्ड – थाना कोतवाली पन्ना अप.क्र. – 503/19 धारा 457,380 भादवि , 637/19 धारा 457,380 भादवि, 699/19 धारा 457,380 भादवि,766/19 धारा 457,380 भादवि, 795/19 धारा 457,380 भादवि ,2/2020 धारा 457,380 भादवि, 22/20 धारा 457,380 भादवि , 226/20 धारा 457,380 भादवि, 559/20 धारा 457,380 भादवि, 601/20 धारा 457,380 भादवि, 675/20 धारा 457,380 भादवि, 782/20 धारा 457,380 भादवि आरोपी शहीदुल एवं आबिद के विरूद्ध अऩ्य जिलो मे अपराध कायम है जिनका अपराधिक रिकार्ड पृथक से निकाला जायेगा ।

सराहनीय योगदान –

थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उनि एम.एल. यादव, उनि जे0एम0 सिंह, उनि निरंकार सिंह, उनि राहुल यादव, सउनि एस.डी. सिंह, प्र0आर0 रामकृष्ण पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, प्रेमलाल पाण्डेय, सायबर सेल पन्ना से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं पुलिस टीम से आर0राजेश सिंह , लक्ष्मी यादव, रामपाल बागरी, बीरेन्द्र कुमार, दीपप्रकाश सोनकिया, राजीव मिश्रा, बृहमदत्त शुक्ला, सतेन्द्र बागरी, प्रदीप पाण्डेय, महेन्द्र चढार , शिशुपाल, विनय, रविकरन राजपूत, बृजेन्द्र रैकवार,वीरन , अरूण अहिरवार, रामभिखारी, बुद्ध सिंह , तेजभान,विमलेश, धरम सिंह, अरुण तिवारी चालक मुन्ना कोल, रवि खरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पूर्व में उक्त अपराधो में उदघोषित ईनाम से टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी