ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

नजूल तहसीलदार अवंतिका तिवारी की सरकारी आवास में चोरी,, सिविल लाइन की घटना

नजूल तहसीलदार अवंतिका तिवारी की सरकारी आवास में चोरी,, सिविल लाइन की घटना


ट्रेनिंग गई थी नजूल तहसीलदार
नगदी और कुछ जेवरात ले उड़े चोर

लैपटॉप और कीमती सामान सुरक्षित
सिविल लाइन में हुई चोरी से लोगों में चिंताएं बढ़ी
पुलिस और डाग स्क्वायड मौके पर
एसडीओपी और तहसीलदार भी पहुंची


पन्ना की नजूल में पदस्थ नायब तहसीलदार अवंतिका तिवारी के सुने सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है पन्ना के सिविल लाइन जैसे सुरक्षित इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में चोरों ने रात को ताला तोड़कर चोरी की और उनका लाकर भी तोड़ दिया अवंतिका तिवारी ट्रेनिंग और सरकारी काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई है उनको इसकी सूचना पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने अपनी साथी तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को दी और पुलिस को शिकायत की इसके तत्काल बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस बल एवं एसडीओपी श्री रावत मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी और एसडीओपी ने फोटो और वीडियोग्राफी करने के साथ सभी जानकारी एकत्र की आखिर क्या क्या चोर ले उड़े हैं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने कहा कि घर में पैसे बहुत कम रखती थी फिर भी लाकर में करीब 8 से ₹10000 थे और कुछ जीवन भी रखे हुए थे मैं रास्ते में हूं पहुंचने के बाद ही बता पाऊंगी की आखिर कितने की चोरी हुई है लेकिन जो अभी मुझ को जानकारी मिली है मेरा लैपटॉप टेलीविजन और अन्य सामान बंगले में सुरक्षित है लेकिन जिस तरीके से सिविल लाइन के मेरे सरकारी आवास में चोरों की चोरी करने की हिम्मत हुई है यह चिंता का विषय है पहुंचने के बाद ही पूरा डिटेल बता पाऊंगी अवंतिका तिवारी ने कहा सुरक्षित महसूस कर रही थी लेकिन चोरों ने बड़ी हिमाकत की है उम्मीद है कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करेगी और चोर पकड़े जाएंगे

एसडीओपी ओपी रावत ने बताया कि चोरी का अपराध कायम कर लिया गया है डाग स्क्वायड लिख कर तलाशी ली जा रही है पुलिस तत्काल सख्त कार्यवाही करेगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी