ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पंचायत चुनाव :- प्रत्याशियों में रहा फार्म भरने का उत्साह ,,,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भरा जिला पंचायत सदस्य का वार्ड-3 से नामांकन

पंचायत चुनाव :- प्रत्याशियों में रहा फार्म भरने का उत्साह ,,,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भरा जिला पंचायत सदस्य का वार्ड-3 से नामांकन

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने भरा जिला पंचायत सदस्य का नामांकन
वार्ड नंबर 3 से होंगे प्रत्याशी

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिला पंचायत,

जनपद और ग्राम पंचायतों की निर्वाचन प्रक्रिया निरंतर जारी

नामांकन दाखिल करने जाती है ज्ञानेंद्र सिंह

(शिवकुमार त्रिपाठी)  सुप्रीम कोर्ट से आए के फैसले के बाद भले ही दुविधा की स्थिति निर्मित हो गई हो लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वर्गों को छोड़ कर सभी वार्डो और पंचायतों के लिए नामांकन फार्म भरे जा रहे हैं आज छगे राजा परिवार के सदस्य एवं विश्रामगंज हाउस के बरिष्ठ सदस्य कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने आज परिवार और अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अजयगढ़ क्षेत्र में लगने वाले वार्ड क्रमांक 3 से नामांकन दाखिल किया है उनकी दावेदारी सबसे सशक्त मानी जा रही है इस बीच मीडिया से बात करते हुए ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने अजयगढ़ छेत्र के लिए बहु उपयोगी रूझ डैम के निर्माण की लड़ाई लड़ी है अब यह बहुउद्देशीय तालाब निर्माणाधीन है इसके बन जाने से हमारे सिंहपुर धरमपुर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होगा इस क्षेत्र में गन्ना की खेती हो रही है जिसको बढ़ावा मिलेगा गन्ना की खेती बढ़ने से इलाके में एक चीनी मिल लगाई जाएगी जिससे किसानों को फायदा होगा इसी तरह ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा की गाजर और टमाटर की खेती इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ी है और जैसे ही रुंझ डैम का पानी मिलने लगेगा किसान गाजर टमाटर की खेती की ओर अत्यधिक आकर्षित होंगे जिससे केचप फैक्ट्रियों का लग्न है जिससे इलाके में रोजगार मिलेगा मैं प्रयास करूंगा कि हर आदमी को खेती के साथ पर्याप्त कमाई के अवसर मिले और उनका विकास हो यही मेरी पहली प्राथमिकता है

अरजेंद्र सिंह बुन्देला और वीरेन्द्र दुवेदी ने भी भरा नामांकन

जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से अरजेंद्र सिंह बुन्देला आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है बे कुलहुआ बराछ से लेकर देवेंद्रनगर तक लगने वाले वार्ड क्रमांक 5 दावेदारी कर रहे हैं उन्होंने आज विधिवत नामांकन दाखिल कर दिया

नामांकन दाखिल करते हुए वीरेंद्र द्विवेदी

 

इसी तरह रेपुरा क्षेत्र से कांग्रेस नेता वीरेंद्र दुबेदी ने भी आज नामांकन दाखिल किया है वीरेंद्र द्विवेदी वार्ड क्रमांक 12 से प्रत्याशी होंगे इस तरह आज बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन दाखिल किए 20 तारीख अंतिम नामांकन की तारीख तय की गई है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भले ही लोगों में दुविधा की स्थिति हो लेकिन नामांकन भरने में काफी उत्साह देखा गया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी