ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

कविता सिंह खजुराहो से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी,, भाजपा पशोपेश में

कविता सिंह खजुराहो से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी,, भाजपा पशोपेश में

 कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
मध्ययप्रदेश के लिए 9 नाम घोषित किये गए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे।

खजुुराहो से कविता सिंह उम्मीदवार होंगी।

टीकमगढ़ से किरण अहिरवार को उम्मीदवार बनाया गया है

जबकि शहडोल से प्रमिला सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

रतलाम से कांतिलाल भूरिया उम्मीदवार होंगे।

मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन को उम्मीदवार घोषित किया है

होशंगाबाद से शैलेंद्र दीवान कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं

बालाघाट से मधु भगत कांग्रेस का टिकट मिला है

बेतूल से रामू टेकाम टिकट दिया गया है

इस लिस्ट की घोषित होते ही मध्य प्रदेश में चुनावी पारा गरम हो गया है और प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में प्रयास शुरू कर दिए हैं खजुराहो लोकसभा भाजपा की परंपरागत सीट मानी जाती है लेकिन सबसे ज्यादा पशोपेश में भाजपा ही है क्योंकि यहां स्थानीय प्रत्यासी की मांग उठती रही है और भाजपा हमेशा से ही बाहरी लोगों को टिकट देकर सांसद बनवा टी आई है अब इस बार टिकट स्थानी प्रत्याशी को दी जाए या नहीं इसी की पशोपेश में है वही दूसरा खजुराहो का गणित भाजपा का क्षेत्रीय प्रत्याशी का रहता है अब कांग्रेस ने पहले ही छतरी प्रत्याशी उतार दिया है तो भाजपा कल से ही ओबीसी प्रत्याशी की तलाश में लगी हुई है और इस बार ब्राह्मण प्रत्याशी की भी लाटरी लग सकती है

उधर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है. पार्टी अबतक कुल 286 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि उमा भारती के चुनाव नहीं लड़ने की मांग को पार्टी ने मान लिया है. उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है
भाजपा खजुराहो से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है  


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी