ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

बागेश्वर धाम भक्त मंडल की बैठक संपन्न,,, गोवंश के संरक्षण का संकल्प

बागेश्वर धाम भक्त मंडल की बैठक संपन्न,,, गोवंश के संरक्षण का संकल्प

बागेश्वर धाम भक्त मंडल की बैठक संपन्न 

पद्मावती देवी मंदिर में हुई बैठक 

गोवंश के संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प

(शिव कुमार त्रिपाठी) पन्ना में श्री बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल की बैठक आज पद्मावती देवी मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें शिष्टमंडल ने पहली बैठक में   आयोजित की गई जिसमें शिशु मंदिर की गतिविधियों और आगे की जाने वाली कारों पर चर्चा की गई जैसा कि महाराज श्री की मंशा है कि लोगों को दैहिक दैविक और 

भौतिक कष्ट से मुक्ति मिले और धर्म का प्रचार हो इसके लिए संगठित होकर भक्त मंडल को कार्य करना चाहिए और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए प्राचीन परंपरा के अनुसार कार्य और व्यवहार करें लगातार लोगों के हो रहे नैतिक पतन के लिए धार्मिक आचरण अति आवश्यक है इसी क्रम में बैठक में शिष्टमंडल ने तीन प्रमुख बातो पर चर्चा की जिसमें महाराज श्री की भागवत कथा पन्ना में आयोजित की जाए इसके लिए रूपरेखा  तैयार किया जाना आवश्यक है नवरात्रि में बागेश्वर धाम सरकार की कथा का आयोजन पन्ना में होगा तो लोगों को धर्म लाभ प्राप्त होगा इससे पहले महाराज श्री से चर्चा की जाए और कहां और कैसे कथा की जाए इसकी रूपरेखा तैयार कर अगली मीटिंग में तय किया जाए  ,  गोवंश की सेवा कैसे की जाए और कैसे गौ माता का संरक्षण किया जाए इस पर चर्चा की गई इसमें सभी ने कहा कि जिले में जो गौशाला संचालित है उनमें कई लापरवाही हो रही है जिससे गोवंश को बड़ा कष्ट उठाना पड़ रहा है गाय गौशालाओं में मर रही हैं प्रारंभिक रूप से   सभी लोग वॉलिंटियर वर्क करेंगे और गौशालाओं के मुद्दों को समाज में उजागर करेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों को लापरवाही की  जानकारी देगे जिससे गोवंश  को फायदा होगा जो सरकार का धन खर्च हो रहा है उसका सदुपयोग न हो और गायों की दुर्दशा न हो गौशाला में उन्हें भोजन मिले और उचित देखरेख हो इसके लिए इस मंडल को वालंटियर वर्क करना चाहिए वहीं तीसरे मुद्दे पर अन्नपूर्णा से निराश्रितों को भोजन के लिए कोई व्यवस्था की जाए इसकी रूपरेखा तैयार कर स्थानीय लोगों के सहयोग से भोजनालय का संचालन करने की चर्चा भी की गई
 ज्ञात हो कि पन्ना आए बागेश्वर धाम महराज श्री धीरेन्द कृष्ण जी  ने  इच्छा प्रकट की थी कि पन्ना में यहां का शिक्षण मंडल गोवंश के संरक्षण और धर्म संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए आगे आए और कार्य करें इसके लिए प्रत्येक माह की 11 तारीख को  भक्त  मंडल की बैठक आयोजित की जाए इसी क्रम में यह बैठक का आयोजन किया गया और लगातार यह बैठक आयोजित की जाती रहेंगी बैठक में प्रमुख रूप से दीपक उपाध्याय, जुनेजा जी,  अनंत प्रकाश चतुर्वेदी, सुननु गुप्ता, सतानंद गौतम, राम अवतार पाठक, शिवकुमार त्रिपाठी कल्लू रावत   नरेंद्र शुक्ला, बबलू खरे , संजय सेठ अशोक कुमार अरविंद कुमार गुप्ता  अजय कांत खरे सहित बैठक में प्रमुख लोग मौजूद रहे

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी