ताज़ा खबर
Cm शिवराज ने केंद्रीयमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद बीडी शर्मा के साथ पन्ना में चार कार्यक्रम,, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, सामूहिक कन्या विवाह और पन्ना गौरव दिवस में हुए शामिल धान मिलर परेशान,, पन्ना की धान भेज दी चंबल,, लगाए गंभीर आरोप विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

शासकीय दुकानों का किराया और बन्द व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बिजली बिल माफ करने की मांग ,,, कलेक्टर को ज्ञापन

शासकीय दुकानों का किराया और बन्द व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बिजली बिल माफ करने की मांग ,,, कलेक्टर को ज्ञापन

पन्ना व्यापार मंडल ने उठाई मांग

अध्यक्ष अनूप मोदी और महामंत्री कमल लालवानी ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

नगर पालिका की है अधिकांश सरकारी दुकाने


कोविड-19 महामारी के कारण देशव्यापी बंद है पन्ना में भी 1 माह से अधिक का समय हो गया है जिसमें अधिकांश दुकानें अब भी बंद है जिससे व्यापारी परेशान है व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने और दुकाने ना खुलने के बावजूद इन किराया वसूला जा रहा है और बिजली का बिल वसूला जा रहा जिससे व्यापारी परेशान है इसी को लेकर आज पन्ना व्यापार मंडल ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है की बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बिजली बिल एवं शासकीय दुकानों का किराया माफ किया जाना चाहिए यह प्रयास व्यापार मंडल के महामंत्री कमल लालवानी ने किया है इसको लेकर उन्होंने व्यापारियों के साथ जब मीटिंग की तो व्यापारियों ने अपना कष्ट सुनाया कि जब दुकानें बंद है कमाई बिल्कुल नहीं हुई तो आखिर दुकानों का किराया और बिजली का बिल कैसे दें इसी को लेकर यह मांग की गई है उम्मीद है कि प्रशासन संकट की इस घड़ी में व्यापारियों के इस कष्ट को गंभीरता से लेगा

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी