ताज़ा खबर
Cm शिवराज ने केंद्रीयमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद बीडी शर्मा के साथ पन्ना में चार कार्यक्रम,, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, सामूहिक कन्या विवाह और पन्ना गौरव दिवस में हुए शामिल धान मिलर परेशान,, पन्ना की धान भेज दी चंबल,, लगाए गंभीर आरोप विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

अवैध उत्खनन के खिलाफ युवक कांग्रेश का मोर्चा ,,, सौपा ज्ञापन,,,, रेत यानी बालू निशाने में

अवैध उत्खनन के खिलाफ युवक कांग्रेश का मोर्चा ,,, सौपा ज्ञापन,,,, रेत यानी बालू निशाने में

अवैध उत्खनन के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

पन्ना। जिले की अजयगढ़ तहसील में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर आज जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव थापक के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौपा गया। युवक कांग्रेस का आरोप है कि पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील स्थित केन सहित अन्य नदियो की रेत खदाने पंचायतो द्वारा संचालित की जाती है।

पंचायतो द्वारा संचालित रेत खदानो में प्रभावशाली रेत माफियाओ द्वारा ग्राम पंचायतो में दबाव बनाते हुये अवैध रूप से रेत का उत्खनन कराते हुये रेत की बिक्री का कार्य किया जा रहा है। दैत्याकार मशीनो से रात्रि के दौरान वैधानिक रूप से स्वीकृत खदान क्षेत्र से इतर नदियो से बालू निकाली जा रही है। जिससे कि नदियो को नुकसान पहुंच रहा है साथ ही साथ मशीनो से उत्खनन के चलते स्थानीय क्षेत्र के मजदूरो को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुये मांग की गयी है कि रेत खदानो में अवैध उत्खनन रोकने के लिये कड़े कदम उठाये जाये। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वैभव थापक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है और पूरे प्रदेश में माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। चूंकि पन्ना जिले में पूर्व भाजपा शासन के कार्य काल के दौरान सत्ता के गठजोड़ से रेत माफियाओ ने पन्ना जिले में गहरी जड़े जमा ली है और अवैध उत्खनन करने वाले लोगो में से अधिकांश वही लोग है जो भाजपा सरकार के करीबी रहे है और अब कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद अवैध

उत्खनन करते हुये सरकार की छवि को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। युवक कांग्रेस माफियाओ के नपाक इरादो को सफल नही होने देगी। युकां अध्यक्ष श्री थापक ने कहा कि यही वजह है कि युवक कांग्रेस रेत माफियाओ के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर सडक़ पर भी संघर्ष करने को तैयार है। अवैध उत्खनन के विरोध में सौपे गये ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के अध्यक्ष अनीष खान, अजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गर्ग, हाकिम सिंह बुंदेला, उत्कर्ष पिढ़हा, अंकित रिछारिया, कदीर खान, अक्षय जैन, राजाबाबू पटेल, नरेन्द्र विश्वकर्मा, सत्यम उपाध्याय, आलोक पटेल, विमलेश सेन, रोहित परौहा, छोटू त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, सुरेन्द्र सेन, सुनील सहित युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी