ताज़ा खबर
Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा नवरात्रि पर पवई मे चमके बुंदेली आइडियल सितारे, हिंदू उत्सव युवा समिति ने किया आयोजन, बुंदेली भजनों में झूमे भक्त पन्ना में अब बाघ बहार,, पर्यटकों के लिए खुला टाइगर रिजर्व

50 लाख का हीरा ,,,

50 लाख का हीरा ,,,


पन्ना की एक खेत में मज़दूर किसान प्रकाश शर्मा को खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला है 12.58 कैरेट का यह खूबसूरत हीरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे हीरा कार्यालय में जमा कराया गया अब नीलामी के बाद जो पैसे मिलेंगे टीडीएस और रॉयल्टी कर कर संपूर्ण राशि शर्मा को दे दी जाएगी एक छोटा सा नग मिलने से मजदूर किसान की रातोंरात किस्मत चमक गई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी