ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना में फिर मजदूर किसान को बड़े हीरे मिले,,, कीमत लाखों में

पन्ना में फिर मजदूर किसान को बड़े हीरे मिले,,, कीमत लाखों में

 पन्ना में फिर मिले बड़े हीरे

 मजदूर किसान को हीरा मिला

 30 लाख से अधिक 

लॉकडाउन के दौरान परेशान था तब लगाई खदान

(SHIV KUMAR TRIPATHI)
पन्ना की धरती मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत हीरे निकलते है यह हीरे खेत खलिहान सहित कहीं भी मिल जाते हैं लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों ने अपनी खूब किस्मत अजमाई जिसमें जरुआपुर के एक मजदूर किसान ने अपने खेत में साथियों के साथ मिलकर हीरे की खदान लगाई और भगवान ने छप्पर फाड़ के दिया 3 बड़े हीरे मिले हैं जिसे आज हीरा कार्यालय में जमा कराया गया यह हीरे पन्ना में चलने वाली उथली हीरा खदानों में मिले


पन्ना के हीरा कार्यालय में रखे यह खूबसूरत हीरे 7.59 कैरेट के हैं जो क्रमशः तीनो हीरो का बजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट हैं  हीरे सर्वोत्तम जेम क्वालिटी के इन हीरो को एक किसान मजदूर ने अपनी मेहनत से निकाला है छह साथियों के साथ इस खदान से यह बड़े हीरे मिले हैं हीरो को देखकर इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है यह हीरे 30 लाख से अधिक कीमत में बिक सकते हैं सुबल सरकार जो हीरा मालिक है उसने बताया कि हमने 6 साथियों के साथ मिलकर जरुआ पुर में खदान लगाई थी अब यह गिरे मिले हैं आगे भी हम ही रखो देंगे

हीरा अधिकारी आर के पाण्डेय का कहना है कि सभी हीरो को सुरक्षित जमा करा लिया गया है इनको आगामी नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत प्राप्त होगी उससे 12:50 परसेंट रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर सभी पैसा हीरा मालिक को दे दिया जाएग

पन्ना में बीते कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही हीरे निकल रहे हैं और लंबे समय बाद यह बड़े हीरे कार्यालय में जमा भी हो रहे सामान्यतः ऐसे हीरे ब्लैक मार्केटिंग कर चोरी छिपे बेच दिए जाते थे अब इससे शासकीय राजस्व प्राप्त होगा ही उन लोगों में भी उत्साह है जो हीरे पर किस्मत आजमाना चाहते हैं पन्ना में लॉकडाउन कुछ लोगों की किस्मत लेकर आया है और उन्हें हीरे मिल रहे एक कुछ दिन पूर्व ही एक मजदूर को 10 कैरेट से अधिक का बड़ा हीरा मिला था

पन्ना की धरती इन दिनों हीरे उगल रही है और यही कारण है कि रातों-रात मजदूर अब लखपति हो रहे हैं । आज पन्ना के ग्राम जरुआपुर में उथली हीरा खदान में सवल सरदार को यह हीरे मिले हैं जिनका कुल वजन 8 कैरेट के लगभग है और अनुमानित कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है यह सब हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं और इन्हें पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा कराया गया है वही इन हीरा मिलने वाले लोगों में छह लोग हीरे में पार्टनर हैं हीरा पाने वाले मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं है हालांकि यह पहला मौका है जब एक साथ मजदूर को इकट्ठे तीन हीरे मिले हैं और इन हीरो को पाकर मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि अब वह आम से खास हो गया है और रातों-रात लखपति हो गया है।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी