ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत, वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत, वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

 

पन्ना में निर्माणाधीन JK सीमेंट फैक्ट्री में लापरवाही से एक की मौत,

वेचिंग मशीन में फसकर मरा झारखंड का मजदूर

 

(शिवकुमार त्रिपाठी)- पन्ना जिले के देवरा पगरा में निर्माणाधीन एशिया की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री जेके सीमेंट प्लांट परिसर में लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक ट्रेलरवेचिंग मशीन में फंसकर झारखंड निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई -झारखंड निवासी मजदूर तुलसी बांद्रा वेचिग मशीन साफ कर रहा था तभी ऑपरेटर ने मशीन चालू कर दी और तुलसी फस गया उसकी मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लापरवाही का इतना बड़ा आलम था कि वह जानकारी होने के बावजूद ऑपरेटर पत्नी से बात करते-2 ही वेचिंग मशीन को चलाने लगा और उसने मजदूर को मार डाला
प्रत्यक्षदर्शी सनातन तमसा निवासी झारखंड प्रत्यक्षदर्शी अंकित तमसा ने बताया किि आपरेटर ने  तुलसी को वेचिंग  साफ करनेे भेजा उसनेेे मशीन चालू दी तुलसी फस गयााा और उसकी इस घटना के बाद से प्लांट में हड़कंप मच गया मजदूर दहशत में है प्रत्यक्षषदर्शी ने की ऑपरेटर की लापरवाही है उसने ही साफ करने केेे लिए भेज था और मशीन चालू कर उसेेे मार डाला 

घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची डेड बॉडी को रिकवर कर मर्ग कायम किया है और जांच शुरू कर दी लाश का पोस्टमार्टम पन्ना में कराया गया पुलिस का कहना है कि वेचीन मशीन मैं दबकर मौत हुई है थाना प्रभारी RP पांडे एसआई सिमरिया का कहना था कि लापरवाही से हादसा हुआ है पुलिस कार्यवाही कर रही है

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव ले जाते

लापरवाही के कारण एक आदमी की जान जाने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने इस घटना में अपना पक्ष भी बताने को तैयार नहीं हुए वही परिजनों की गैरमौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को झारखंड रवाना कर दिया है इस घटना के बाद से साथी मजदूरों में डर का माहौल है

पहले मजदूर नाराज थे और शव का पोस्टमार्टम कराने और घर ले जाने को तैयार नहीं थे फिर सब कुछ आनन-फानन में हो गया


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी