ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

जेके सीमेंट सेंट्रल लिमिटेड पन्ना प्लांट हरदुआ कैन द्वारा बोदा ग्राम में ई क्लास रूम का किया शुभारंभ बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

(शिवकुमार त्रिपाठी) उद्योग विहीन पन्ना में इकलौता प्लांट जो अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले हरदुआ कैन में स्थापित है जिसके द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में आज जेके सीमेंट सेंट्रल लिमिटेड पन्ना हरदुआ केन के द्वारा बोदा ग्राम के सशकीय माध्यमिक विद्यालय में बीते दिनों ई क्लास रूम का निर्माण किया गया था जिस बिल्डिंग का आज शुभारंभ जेके सीमेंट ग्रुप के सीओओ रजनीश कपूर द्वारा किया गया जहां मैन्युफैक्चरिंग हेड एसके राठौर मौजूद रहे इन क्लास रूम के शुभारंभ को लेकर सीओओ रजनीश कपूर ने कहा की बच्चों को कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन क्लासों का संचालन होगा जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में बताया जाएगा जिससे बच्चे आज के आधुनिक युग में बड़े महानगरों की तर्ज पर आगे बढ़ेंगे और अपना भविष्य उज्जवल करेंगे तदोपरांत जेके सीमेंट प्लांट द्वारा जीर्णोद्धार किए गए विद्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया जहां जेके सीमेंट कंपनी द्वारा बच्चों के लिए ठंडा पानी पीने एवं साफ स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य वाटर फिल्टर फ्रीजर आर ओ विद्यालय परिवार को उपलब्ध कराया साथ ही विद्यालय के आसपास वृक्षारोपण किया गया

हम आपको बता दें कि विद्यालय मैं पढ़ने वाले बच्चों के लिए जेके सीमेंट प्लांट हरदुआ केन द्वारा फेंसिंग वर्क, वॉल पेंटिंग, एवँ विद्यालय के खराब पढ़े मेन गेट की जगह पर दूसरे गेट का निर्माण कार्य कराया गया साथ ही पुट्टी पुताई, दीवालो पर रंग रोगन, जर्जर खस्ता बिल्डिंग की पूर्ण मरमत, छत की मरम्मत, वाटर कूलर, आर ओ , सहित वृक्षारोपण किया गया, एवं छात्र छात्राओं के लिए अलग- अलग शौचालयों का निर्माण कराया गया जिनका आज शुभारंभ हुआ इसके बाद जेके प्लांट के अधिकारियों द्वारा बच्चों से कुछ सवाल किए सभी बच्चों ने सवालों के सही जवाब दीए जिस पर जेके सीमेंट कंपनी के अधिकारियों द्वारा सभी को प्रोत्साहित करते हुए गिफ्ट भेंट की

 

गौरतलब हो की प्लांट लगातार क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज सहित कई प्रकार के आयाम स्थापित करने के प्रयास में जुटा है कार्यक्रम में जेके सीमेंट ग्रुप के सीओओ रजनीश कपूर, मैन्युफैक्चरिंग हेड एसके राठौर जेके सीमेंट पन्ना हरदुआ कैन प्लांट के हेड अनिल बड़गोत्री पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर एवं जनरल मैनेजर ए पी सिंह शासकीय माध्यमिक विद्यालय बोदा के प्राचार्य द्विवेदी जी मौजूद रहे वही आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में, जेके प्लांट टीम का अहम योगदान रहा l


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी