ताज़ा खबर
विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई भाजपा और शिवराज पर पन्ना से कमलनाथ ने निशाना साधा,,, लगाऐ गंभीर आरोप,,, मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन कैसे बढा मशहूर बागेश्वरधाम सरकार के संघर्ष, तपस्या, प्रसिद्धि एवं सामाजिक सरोकार की पूरी कहानी, कैसे जंगल से निकल नक्सलियों तक पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण

पन्ना में कोरोना विस्फोट 24 घंटे में 20 नए संक्रमित मरीज मिले मचा हड़कंप

पन्ना में कोरोना विस्फोट 24 घंटे में 20 नए संक्रमित मरीज मिले मचा हड़कंप


पन्ना शहर में 4 नए संक्रमित मरीज मिले, एक ही परिवार की तीन सदस्य

पवई ब्लॉक में मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीज

( शिवकुमार त्रिपाठी)  पन्ना में करो ना कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और शहर में प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं जब करो ना नहीं था तब लोग सुरक्षित चल रहे थे पर अनलॉक शुरू होते ही लोग कुरौना को भूल गए और खूब लापरवाही या हो रही है ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है 24 घंटे के बीच पन्ना जिले में 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जो गंभीर चिंता का विषय है मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं वही आम लोग लगातार लापरवाह हो रहे हैं जहां देखो बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है मरीजों की संख्या बढ़ती देख पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने अपील की है की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और महामारी से बचने में प्रशासन का सहयोग करें अगर किसी में भी कोई लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल अस्पताल में जांच कराएं

 

 जिले में संक्रमितों की संख्या 350 हुई

 

पन्ना में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में जिले की लोगों को स्वयं प्रिकॉशन लेना चाहिए क्योंकि अब जिले में शंकर मतों की संख्या 350 से अधिक हो गई है और पन्ना शहर में हर रोज मरीज मिल रहे हैं हेल्थ बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अधिकृत रूप से एक व्यक्ति की मौत हुई है और कुल 16106 लोगों की जांच के सैंपल कराए गए हैं आज 52 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 32 नेगेटिव पाए गए हैं हेल्थ बुलेटिन जारी होने तक 19 पॉजिटिव की रिपोर्ट आ चुकी थी जबकि एक सिमरिया में पॉजिटिव बताया जा रहा है

 पवई ब्लॉक में शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है इनमे से दो मरीज पवई नगर के वार्ड क्रमांक 08 के है तथा एक मरीज कृष्णगढ एवं एक मरीज सिमरिया का है। बीएमओ डॉ. ओमहरि शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की पवई सीएचसी के अन्तर्गत चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है इनमे से एक वृद्ध तथा एक डाइबिटीज का मरीज है इनको आइसोलेट कर पन्ना भेजा गया है।
———————

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी