ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना में लॉकडाउन 2दिन बढ़ा,, कोरोना मरीज जिला चिकित्सालय पहुचा,, मेडिकल स्टाफ को शानवी लैंड मार्क होटल में ठहराया गया

पन्ना में लॉकडाउन 2दिन बढ़ा,, कोरोना मरीज जिला चिकित्सालय पहुचा,, मेडिकल स्टाफ को शानवी लैंड मार्क होटल में ठहराया गया

देर रात लाया गया कोरोना पौष्टिक मरीज

3:30 बजे रात में पहुंचा

स्पेशल कोविड अस्पताल में रखा गया

सुरक्षा और चिकित्सा के पुख्ता बंदोबस्त

कलेक्टर ने जिले में 2 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया


पन्ना जिले में लॉकडाउन खत्म होने के 1 दिन पूर्व अचानक कोरोना का पहला मरीज मिल गया जिससे जिले में कुछ समय के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी प्रशासन ने बर्नोली कॉरनटाइम सेंटर और आसपास के इलाके को पूरी तरह शील कर दिया और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए इस विषाणु से संक्रमित व्यक्ति से और किसी तक कोरोना ना पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन ने दिन रात प्रयास किए अब कोरोना के पॉजिटिव पाए गए इस मरीज को पन्ना जिला चिकित्सालय के स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पन्ना जिला चिकित्सालय का आधा परिसर कोविड स्पेशल अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया जगह-जगह संक्रमित क्षेत्र लिखकर लोगों की इस इलाके में आवाजाही रोक दी गई है और इलाज सहित सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , एसपी मयंक अवस्थी, मुख्यचिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी एवं सिविल सर्जन डॉ आर एस त्रिपाठी ने शाम को पहुंचकर 8 घंटे तक पूरी तैयारियां की पहले से ही यह कोविड स्पेशल अस्पताल बनकर तैयार था इसके बावजूद कोई कमी ना छूटने पाए और सरकार के सभी आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हुए तैयारियां की गई जिसमें कलेक्टर स्वयं 8 घंटे तक अस्पताल में रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल के एक विशेष सुविधा युक्त कमरे में रखा गया है चिकित्सा में लगे डॉक्टर, स्टाफ, सफाईकर्मी नर्सिंग और पुलिस सुरक्षा कर्मियों को अपने परिवार से अलग रहने के आदेश कर दिए गए हैं जिले के सबसे अच्छे होटल शानवी लैंड मार्क प्रशासन ने अपने आधीन लेकर संपूर्ण स्टाफ को होटल में रात 12:00 बजे रुकवा दिया सभी को कमरे दे दिए गए हैं इस स्थान पर ड्यूटी करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के पास नहीं जा सकेगा संपूर्ण सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्हें परिवार से अलग होटल में रहने की हिदायत दी गई है समस्त चिकित्सीय स्टार होटल में रहेगा वही खाना पीना दिया जाएगा और समाज के अन्य लोगों से सीधे संपर्क में नहीं आ सकेंगे सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद कोरोना मरीज को बर्नोली से पन्ना जिला चिकित्सालय रात 3:30 बजे लाया गया और स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया गया है अब संपूर्ण जांच और उसकी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा जानकारी के अनुसार इस मरीज की तबीयत पूरी तरह से ठीक है कोरोना के सीधे कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं चुकी विषाणु से संक्रमित पाया गया है इसलिए यहीं रख कर जब तक ठीक नहीं हो जाता इलाज किया जाएगा

कलेक्टर ने कहा मरीज स्वस्थ ,, घबराने की जरूरत नहीं

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि यह पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं बढ़िया सबसे बातें कर रहा है कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं एहतियात के तौर पर सभी चिकित्सीय व्यवस्थाएं कर दी गई हैं उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह संक्रमित बीमारी है इसलिए ज्यादा एहतियात बरते गए हैं

जिले में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध मरीज पूरी तरह ठीक डॉक्टर एनके तिवारी

मुंबई के धारावी से आए और कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं जिले में कॉमेडी लाज की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के समस्त नागरिकों की स्वास्थ्य की चिंताएं कर रहा है किसी को परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि तिवारी ने कहा हम आप और समाज के हर नागरिक पूरी तरह सुरक्षित हैं

2 दिन बढ़ा लॉकडाउन

    न्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने धारा 144 का संशोधित आदेश जारी कर दिया है देर रात जारी हुए आदेश में कहा गया है की पूर्व से लागू लाडला और धारा 144 को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है पूर्व के आदेश में जो छूट दी गई थी वह यथावत रहेंगी और इसके अलावा अतिरिक्त कोई भी झूठ प्रदान नहीं की जाएगी नया आदेश 5 मई देर रात तक लागू रहेगा यानी कि पन्ना जिले को 2 दिन और लाख डाउन कर दिया गया है यदि कोई लाख डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी

✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी