ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

बांदा के कोरोना पॉजिटिव से पन्ना में घबराने की जरूरत नहीं :- डॉ LK तिवारी

बांदा के कोरोना पॉजिटिव से पन्ना में घबराने की जरूरत नहीं :- डॉ LK तिवारी

बांदा के कोरोना पॉजिटिव मामले से जिले में मचा हड़कंप,,, क्योंकि पन्ना से जुड़ी है ट्रबल हिस्ट्री
सिमरिया के रास्ते किया था पन्ना में प्रवेश
पुलिसकर्मियों के संपर्क में आया था शख्स
जिले में बरता जा रहा है एहतियात
ट्रबल हिस्ट्री से जुड़े सभी लोग आइसोलेट किए गए

क्या है मामला दरअसल पन्ना जिले की धर्मपुर क्षेत्र अंतर्गत हरदी के 6 युवक और उत्तर प्रदेश की नरेनी की एक युवक एक साथ मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे जो लाख डाउन के दौरान वही फस गए जब इन्हें परेशानी हुई तो किसी तरह से मुंबई से भागते हुए और ट्रक और अन्य वाहनों से पन्ना जिले के सिमरिया पहुंचे वहां पुलिस के संपर्क में आने के बाद उन्हें हरदी के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया इस दौरान इस युवक ने अपने साथियों के साथ सिमरिया मे 35 लोगों के साथ 1 दिन के लिए कॉरन टाइम किया गया फिर इसके बाद प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप इन्हें हरदी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया राष्ट्रीय से यूपी का युवक ट्रक के माध्यम से नरेनी पहुंच गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो बांदा में सैंपल लिया गया और यह युवक पॉजिटिव पाया जिससे हड़कंप मचा हुआ है और क्योंकि ट्रबल हिस्ट्री पन्ना से जुड़ी हुई है तो पन्ना में भी लोगों में डर का माहौल निर्मित है ऐसे माहौल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट की है कहा जिले में घबराने की जरूरत नहीं है सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके तिवारी ने अपनी ओर से वक्तव्य जारी करते ही कहां है बांदा में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की हिस्ट्री कल ही पूरी निकाल ली गई थी। हमारे जिले के 8 लोग फर्स्ट कांटेक्ट पर्सन थे सभी के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं
और सभी कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर की निगरानी में है
साथ ही सेकंड कांटेक्ट पर्सन भी आईडेंटिफाई किया जा चुका है तथा वह भी कोविड केअर सेंटर में ही है
अतः *बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है*
इन व्यक्तियों का किसी भी पब्लिक जोन में कांटेक्ट नहीं हुआ है
जैसे ही रिपोर्ट आएगी सभी को अवगत किया जाएगा.
CMHO Panna


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी