ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

पन्ना केंद्रीय विद्यालय में छात्रों से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,, समस्याएं सुनी, स्कूल मैं होंगे बड़े काम

पन्ना केंद्रीय विद्यालय में छात्रों से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,, समस्याएं सुनी, स्कूल मैं होंगे बड़े काम

 सांसद और प्रभारी मंत्री ने केंद्रीय विद्यालय का किया दौरा
छात्रों से हुए रूबरू ,समस्याएं जानी

व्यवस्थाएं सुधारने प्रबंधन को दिए निर्देश

शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद – सांसद बीडी शर्मा


(शिवकुमार त्रिपाठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा आज केंद्रीय विद्यालय पन्ना के भ्रमण पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से स्कूल की समस्याओं पर जानकारी ली तथा छात्रों से कहा कि देश की नई शिक्षा नीति में जो लगातार बदलाव हो रहे हैं उसमें छात्रों से फीडबैक लेकर सर्वांगीण विकास के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है उन्होंने स्कूल में सभी छात्रों से सार्वजनिक रूप से बात करते हुए कहा कि कल मैं सुबह विद्यालय के बाहर से जब पैदल निकल रहा था तो परिसर के बाहर कचरा फैला हुआ था जालियों और त्रिगार्ड में पेड़ नहीं है लिहाजा इस दिशा में भी विद्यालय को पहल करनी चाहिए उन्होंने छात्रों से अपील की कि सुंदर और स्वच्छ पन्ना बनाने के लिए आप लोग भी अपने परिजनों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी आदतों में सुधार करें इस बीच सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री मेरे मित्र हैं विद्यालय की जो भी आवश्यकताएं हैं उन्हें बताएं मैं पूर्ण कराने का प्रयास करूंगा इस बीच छात्रों ने कहा कि इस्मार्ट ब्लैक बोर्ड ,कक्षाओं में सीसीटीवी, खेल प्रतियोगिताएं , खेल का मैदान, प्रार्थना मंच और बाउंड्री वाल जैसी महत्वपूर्ण कार्य विद्यालय में कराए जाने चाहिए

क्योंकि यह सब ना होने से हमें आसुविधाएं हो रही हैं तब सांसद ने तत्काल निर्देश दिए कि यह मूलभूत आवश्यकताएं हैं कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए और क्लासों में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए इस बीच मौजूद एसपी धर्मराज मीणा ने केंद्रीय विद्यालय की बाहर जब क्लासेज छूटती है तो ट्राफिक आव्यवस्था का मुद्दा उठाया कहा कि समस्त अभिभावकों को रोड पर बाहर खड़ा होना पड़ता है ट्रैफिक जाम हो जाता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिस पर सांसद ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि अब सड़क से नहीं विद्यालय के अंदर से छात्र छात्राओं को वाहनों से आने-जाने की सुविधा लागू की जाए सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मैं इस विद्यालय को बहुत अच्छा देखना चाहता हूं मैं पूरी लगन और अपने व्यवहारों के साथ इस विद्यालय की संसाधन और विकास की इच्छा रखता हूं आप लोग बड़े बड़े प्रोजेक्ट बनाइए मैं स्वीकृत करा कर आपको दूंगा


अध्यापकों ने बताया कि स्कूल में 50 फ़ीसदी से अधिक पद खाली पड़े हैं विद्यालय प्राचार्य विहीन है इस कारण से पढ़ाई प्रभावित होती है हम अस्थाई टीचरों के माध्यम से विद्यालय चला रहे हैं जिस पर सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने चिंता जाहिर की कहा आप हमें पत्र दीजिए तत्काल शासन से अध्यापकों की नियुक्ति कराने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी इस बीच सरकार की शिक्षा नीति पर भी सांसद ने छात्रों से बात की कहा परीक्षा के समय चिंतित होकर नहीं इत्मीनान से अध्ययन करें सफलता अवश्य मिलेगी

उनके साथ मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम जय प्रकाश चतुर्वेदी तरुण पाठक रामअवतार बबलू पाठक विवेक मिश्रा भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया, रवि राज यादव सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे

छात्र ने पूछा कब होता है आपको स्ट्रेस 
तनाव से बचने क्या करते हैं – छात्र

जब सांसद छात्रों से खुला संवाद कर रहे थे और प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे तभी एक छात्र ने विष्णु दत्त शर्मा से पूछ लिया कि आपको कब तनाव होता है और इस स्ट्रेस की दिशा में आप क्या करते हैं तब पूरे स्कूल में अचानक ठहाका गूंज गया और सांसद ने इस छात्र का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति एक तनाव भरा प्रोफेशन है इसके बावजूद संयमित होकर और आत्म नियंत्रण कर कार्य करना होता है उन्होंने कहा कि जब वर्ष भर पढ़ाई के बाद छात्र परीक्षा में तनाव ले लेते हैं तो उन्हें अधिक दबाव में रहना पड़ता है लिहाजा जिस तरह हम राजनीति में तनाव नहीं लेते वैसे आपको भी परीक्षा के समय पर तनाव ग्रस्त नहीं होना चाहिए मोदी जी इसी कारण परीक्षा के समय छात्रों से सीधे संवाद संवाद करते हैं


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी