ताज़ा खबर
BJP कार्यकर्ताओं को दिया जीतने का मंत्र,9 लाख के अंतर से जीतेंगे खजुराहो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद,, प्रत्येक बूथ जीतने का संकल्प भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेंद्र डब्बू मिश्रा का जोरदार स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी मिश्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत खूब ही आतिशबाजी पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा,, कलेक्टर पन्ना का आदेश,,, सभी छूट और प्रतिबंध पूर्ववत होंगे

लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा,, कलेक्टर पन्ना का आदेश,,, सभी छूट और प्रतिबंध पूर्ववत होंगे

ना कोई नया प्रतिबंध और ना कोई नई छूट

तीसरे लॉक डाउन को यथावत 20 मई तक बढ़ाया गया

धारा 144 के जारी किए आदेश आज रात से लागू

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कोरोना समस्या और लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 4 दिन लॉक डाउन को आगे बढ़ा दिया है 17 मई को खत्म होने वाले आदेश 20 मई तक लागू रहेंगे इस आशय का आदेश आज देर शाम जारी हो गया जिसमें कहा गया है की लोक स्वास्थ्य एवं जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 144 लागू की जाती है सभी शर्तें और कणिकाएं पूर्व में जारी आदेश के तहत ही लागू रहेंगी सभी प्रतिबंधों को पूर्ववत ही लागू किया गया है और जो छूट पहले से थी वही छूट आगे भी जारी रहेगी यानी कि पन्ना जिले में ना तो अलग से कोई छूट मिलेगी और ना ही अलग से कोई प्रतिबंध लगाया गया है मतलब साफ है कि जिला मुख्यालय में दुकानों के खुलने का लेफ्ट और राइट सिस्टम यथावत चलता रहेगा दूध सब्जी और अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति यथावत रहेगी और अन्य कारणों के लिए जो पहले से आदेश है वही लागू रहेंगे इन सब का पालन सभी को करना होगा यदि इसका उल्लंघन कोई करता पाया गया तो उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
ज्ञात हो कि पन्ना जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन और भी गंभीर हो गया है इस कारण व्यवस्थाओं में ज्यादा ढील की उम्मीद नहीं करनी चाहिए

आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करे

कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए पन्ना कलेक्टर की ओर से व्हाट्सएप पर सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने अनिवार्य किया गया है इसका मैसेज जिला जनसंपर्क कार्यालय से व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया है जो इस प्रकार है


*विशेष सूचना- आरोग्य सेतु app डाउनलोड करना अब अनिवार्य*
पन्ना के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप को सरकार ने डाउनलोड करवाना अनिवार्य किया है।

1) *इस ऐप के माध्यम से आप खुद कोरोना से संबंधित संक्रमण का स्वयं मूल्यांकन कर सकते हैं*

2) यदि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में यदि आप आते हैं और दोनों ने यदि यह app इंस्टाल किया है तो , यह तत्काल आपको सूचित करता है की संक्रमित व्यक्ति आपके पास मे है।
3)इसलिए पन्ना के सभी नागरिकों से अपील है कि आप इस ऐप को तत्काल डाउनलोड करें यह ऐप एंड्राइड तथा आईफोन दोनों ही प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के फोन पर चल सकता है
4) यदि आपको इसे ईस्टॉल करने में कोई समस्या आती है तो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर तकनीकी समस्या का समाधान किया जा सकता ।

1.Rahul tiwari- 9993451971 Block -panna 2.Ashish dubey-9993780024 block-shahnagar . 3.Govind lodhi- 9893441880 janpad-pawai . 4. Ram naresh ahirwar – 9806100451 Block- Gunour. 5. Dheeraj patel 8770728876 Block -Ajaygarh

एक बार पुनः इस बात को हम सभी दोहराएं की
*पन्ना जीतेगा कोरोना हारेगा*

आपका
कर्मवीर शर्मा
कलेक्टर पन्ना


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी