ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना में शीघ्र शुरू होगा कृषि महाविद्यालय,,सिंचाई सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता :- बृजेंद्र सिंह

पन्ना में शीघ्र शुरू होगा कृषि महाविद्यालय,,सिंचाई सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता :- बृजेंद्र सिंह

  1. फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम शुभारंभ

पहाड़ी खेरा क्षेत्र का किया दौरा

मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा 4 माह में शुरू हो जाएगा कृषि महाविद्यालय

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना अब तक विकास की कमी और अपेक्षाओं का आरोप लगता रहा है लेकिन अब मध्य प्रदेश की सरकार शीघ्र ही पन्ना में नया कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ करने जा रही है जो 4 महीना में शुरू हो जा जाएगा इस आशय के विचार मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने फसल बीमा का भुगतान करते हुए एक कार्यक्रम में कहीं

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार किसानों की हर समस्याएं और सुख दुख में साथ है पन्ना में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कृषि महाविद्यालय स्वीकृत हुआ था पर कांग्रेसी सरकार यहां का बजट छिंदवाड़ा ले गई जिससे पन्ना में कृषि महाविद्यालय शुरू नहीं हो सका लेकिन अब 4 माह में पन्ना में कृषि महाविद्यालय शुरू हो जाएगा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा और मेरे प्रयास से यह महाविद्यालय मूर्त रूप लेने जा रहा है उम्मीद है यहां के छात्रों को कृषि शिक्षा का लाभ अगले सत्र से मिलने लग जाएगा बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना में अधिकांश पत्थर और हीरा खदान ए बंद हो गई हैं बफर जोन और जय विविधता के चलते खदानों का कार्य शुरू कराने का प्रयास कर रहा हूं फिर भी रोजगार की भारी कमी है इस कारण कृषि को पूरक व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से पन्ना में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार मेरी पहली प्राथमिकता है अजय गढ़ क्षेत्र में बड़ी सिंचाई परियोजनाएं निर्माणाधीन है लेकिन पहाड़ी खेरा क्षेत्र में नई परियोजना नहीं है इस कारण से मेरी प्राथमिकता होगी कि पहाड़ी खेरा ब्रज क्षेत्र में बड़ी सिंचाई परियोजना आए और उससे यहां की कृषि सिंचित हो और यहां के किसानों को लाभ मिले बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं हर प्रयास कर रहा हूं जिसे पन्ना का विकास हो और यहां के लोगों को रोजगार मिले और सरकार की हर योजना का लाभ पन्ना जिले की प्रत्येक व्यक्ति को दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे हैं उद्घाटन का टेलीविजन के माध्यम से सभी ने सीधा प्रसारण भी देखा

उनके साथ लक्ष्मीपुर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में  पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ,जय प्रकाश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव भाजपा नेता बृजेंद्र सुशील त्रिपाठी, बाबू लाल यादव ,मोहन लाल कुशवाहा कमल लालवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी