ताज़ा खबर
विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई भाजपा और शिवराज पर पन्ना से कमलनाथ ने निशाना साधा,,, लगाऐ गंभीर आरोप,,, मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले CM अपना हिसाब दे बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन कैसे बढा मशहूर बागेश्वरधाम सरकार के संघर्ष, तपस्या, प्रसिद्धि एवं सामाजिक सरोकार की पूरी कहानी, कैसे जंगल से निकल नक्सलियों तक पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पं मुकेश नायक के समर्थन में ज्योतिरादित्य की जनसभा 11:30 बजे,,, शाहनगर की MPEB ग्राउंड में विशाल जनसभा

मुकेश नायक के पक्ष में सफा करने शाह नगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया

पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुकेश नायक के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया शाह नगर आ रहे हैं हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 बजे सिंधिया शाह नगर खेल ग्राउंड पहुंचेंगे और इसके बाद वे शाह नगर कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारियां की है और बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच रही है पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए मुकेश नायक ने आम नागरिकों और कांग्रेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से से इस जनसभा में पहुंचने की अपील की है मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में वक्त बदलाव का है और लोग कांग्रेश को भारी समर्थन कर रहे हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत होगा

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी