ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना में NH-39 में फिर हादसा,, ट्रक ने सेंट्रो को रौंदा,, चौड़ा न होने के कारण हुई घटना

पन्ना में NH-39 में फिर हादसा,, ट्रक ने सेंट्रो को रौंदा,, चौड़ा न होने के कारण हुई घटना

सांसद बीडी शर्मा की पहिल के बावजूद नहीं हुआ रोड का चौड़ीकरण

निर्माणाधीन सड़क को वन विभाग ने नहीं दी गई चौड़ी करने कि एनओसी,,इस कारण छापर टेक के पास फिर हुआ बड़ा हादसा

ट्रक सेंटो को टक्कर मारकर फरार

2 पुरोहित बाल-बाल बाल बचे सांसद बीडी शर्मा की पहल के बावजूद नहीं सुआ रोड का चौड़ीकरण

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 39 अब हादसों का मार्ग हो गया है क्योंकि पन्ना से देवेंद्रनगर तक इस रोड का चौड़ीकरण नहीं किया गया इस कारण हर रोज हादसे हो रहे हैं छापर टेक के पास अंधे मोड़ में एक बार फिर हादसा हुआ है जिसमें पन्ना से सतना की ओर जा रही एक सेंट्रो कर को ट्रक ने टक्कर मार दी और यह ट्रक कार को रौंदता हुआ फरार हो गया इस हादसे में दो पुरोहित को चोट लगी है एक की कमर में गंभीर चोट आई दोनों पुरोहित सीट बेल्ट लगाए हुए थे इस कारण बाल बाल बच गए छापर देख के पहले मोड में ट्रक ने टक्कर मारी है यह एक्सीडेंट इस कारण हुआ क्योंकि मोड़ के पास अभी एक लोहे की रेलिंग लगाई गई है और रोड चौड़ा नहीं हुआ और अंधा मोड़ होने के कारण जगह नहीं थी इस कारण ट्रक नियंत्रण खो बैठा और कार को रोता हुआ आगे बढ़ गया

घटना के बारे में घायल कार चालक पुरोहित अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मैं अपने भाई प्रांजल शुक्ला के साथ तारा गांव से सतना जिले की पनगरा जा रहा था तभी उत्तर प्रदेश के नंबर वाला मालवाहक ट्रक सामने से आया और टक्कर मारता हुआ भाग गया 1 मिनट भी नहीं रुका हम लोग कुछ देर के लिए चकरा गए राहगीरों ने हमें निकाला मोबाइल भी गायब है इस स्थान पर सिग्नल नहीं मिल रहे हैं इस कारण राहगीरों ने कुछ आगे जाकर हंड्रेड डायल को फोन किया और हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में लाकर उपचार कराया गया है
अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यहां राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत सकरा है इस कारण घटना घटी भगवान का शुक्र है कि हम लोगों ने सेफ्टी बेल्ट बांध रहे रखे थे जिससे जान बच गई उन्होंने कहा कि इस रोड को शीघ्र चौड़ा किया जाना चाहिए

सांसद बीडी शर्मा की पहल के बाद भी नहीं बन रहा चौड़ा सड़क

इसी स्थान पर कुछ दिन पूर्व हादसा हुआ था और 10 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा जब यह खबर खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र इस सड़क को चौड़ा बनाए जाने का आदेश दिया था इसके बावजूद सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है क्योंकि पन्ना शहर से राजा बहार तक के बीच वन विभाग ने अपनी चौड़ीकरण की दी हुई एनओसी को रद्द कर दिया था इस कारण निर्माणाधीन श्रीजी नामक एजेंसी पुराने सकरी मार्ग को ही बना कर काम पूर्ण करने में लगी हुई है विभाग के अधिकारी भी नहीं ध्यान दे रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग का अन्य स्थान की जगह यहां भी उतना ही चौड़ा बनाया जाए नहीं तो इसी तरह हादसे होते रहेंगे और राहगीरों को अपनी जान गवानी पड़ेगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी