ताज़ा खबर
Cm शिवराज ने केंद्रीयमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद बीडी शर्मा के साथ पन्ना में चार कार्यक्रम,, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, सामूहिक कन्या विवाह और पन्ना गौरव दिवस में हुए शामिल धान मिलर परेशान,, पन्ना की धान भेज दी चंबल,, लगाए गंभीर आरोप विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

पन्ना के गांव में मिला दुर्लभ जंगली जानवर पेंगोलिन

पन्ना के गांव में मिला दुर्लभ जंगली जानवर पेंगोलिन

पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम पालिका कला में अजीबो गरीब जानवर पेंगोलिन मिला है जिसे देखकर लोग अचंभित रह गए इस दुर्लभ जानवर को देखने के बाद चारों ओर से भीड़ इकट्ठी हो गई, गांव में देखने वालों का तांता  लग गया और  गांव वाले   इसे आनेको नाम देने लगे कोई जंगली नेवला तो कोई सरकंडे नाम बता रहा तो कोई पेंगोलिन  नाम दे रहा हालांकि इस जानवर के नाम की पुष्टि तब हुई जब फॉरेस्ट ऑफिसर ने इसका नाम पैंगोलिन बताया और उन्होंने बताया यह जानवर ना तो जहरीला होता है और यह किसी भी मौसम में कहीं भी आ जा सकता है जिसको वन विभाग की टीम ने स्वस्थ पाकर डीएफओ के आदेश पर गुनौर जंगल में छोड़ दिया गया
एस पी सिंह बुन्देल रेंज ऑफिसर सलेहा ने बताया कि इस जानवर को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए फॉरेस्ट की टीम को अलर्ट कर दिया गया है रंगोली बहुत कम देखने को मिलता है यह कैसे और कहां से आया इसका भी पता लगाया जा रहा है निश्चित ही पन्ना की जंगलों में तमाम दुर्लभ प्राणी है जो कभी ना कभी निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं और इनकी सुरक्षा करना वन विभाग का दायित्व

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी