ताज़ा खबर
Cm शिवराज ने केंद्रीयमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद बीडी शर्मा के साथ पन्ना में चार कार्यक्रम,, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, सामूहिक कन्या विवाह और पन्ना गौरव दिवस में हुए शामिल धान मिलर परेशान,, पन्ना की धान भेज दी चंबल,, लगाए गंभीर आरोप विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

पत्रकार मनीष मिश्रा का सम्मान, साथियों ने दी बधाई

पत्रकार मनीष मिश्रा का सम्मान, साथियों ने दी बधाई

दैनिक भास्कर की रजत जयंती समारोह में प्रबंधन ने किया सम्मानित

पन्ना जिले की पत्रकारिता की रीढ़ दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ एवं पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष मिश्रा को जिले में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए रजत जयंती समारोह में प्रबंधन ने सम्मानित किया है
सहज स्वभाव की धनी मनीष मिश्रा 2003 से लगातार दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ हैं और 3 माह पूर्व पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं पत्रकार कल्याण परिषद के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके मनीष मिश्रा को सम्मानित किए जाने पर पत्रकार कल्याण परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी पूर्व संयोजक वी एन जोशी, नईम खान, अनिल तिवारी, नदीम उल्लाह खान, अमित खरे , महबूब अली, राकेश शर्मा , मुकेश पाठक, सुनील अवस्थी, राम बिहारी गोस्वामी, लोकेश शर्मा , लक्ष्मीनारायण चिरोला अशोक पवन पाठक सहित साथियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी