ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

राजा पटेरिया को जेल, पवई जेल कैद हुए पूर्व मंत्री , प्रधानमंत्री की हत्या की विवादित टिप्पणी का मामला

राजा पटेरिया को जेल, पवई जेल कैद हुए पूर्व मंत्री , प्रधानमंत्री की हत्या की विवादित टिप्पणी का मामला

पवई जेल में कैद हुए राजा पटेरिया कहां संघर्ष और विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी

टीआई अरविंद कुजुर और डीके सिंह ने हटा निवास से किया गिरफ्तार

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री पर की थी विवादित टिप्पणी

राजा पटेरिया को जेल, जेएमएफसी न्यायालय का फैसला
आगे करेंगे जमानत की अपील,

राजा पटेरिया बोले यह विचारधारा की लड़ाई

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना के पवई न्यायालय में आज भारी गहमागहमी के बीच पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जेल भेज दिया गया है जेल जाने के पूर्व राजा पटेरिया ने कहा यह विचारधारा की लड़ाई है और उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री की हत्या के लिए तत्पर रहने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गर्म है

 

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहने का विडिओ वायरल होने के बाद प्रशासन ने इन पर मुकदमा दर्ज किया है जिसमें आज गिरफ्तारी के बाद राजा पटेरिया को न्यायालय में पेश किया गया जहां जेएमएफसी पवई के न्यायालय ने जमानत खारिज करते हुए राजा पटेरिया को 26 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है राजा पटेरिया को तत्काल प्रशासन जेल ले गया इस बीच समर्थकों ने राजा पटेरिया के नारे लगाए और जमकर नारेबाजी हुई निकल हुए राजा पटेरिया ने कहा यह विचारधारा की लड़ाई है जो जारी रहेगी
-इस बीच उनके पुत्र आनंद मोहन पटेरिया ने कहा कि प्रशासनिक दबाव के कारण ऐसा हुआ है न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है यह आदिवासी वनवासियों के संघर्ष और विचारधारा की लड़ाई है गांधी और और भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जेल गए थे अगर मेरे पिता को जेल हुई है तो हम झुकेंगे नहीं संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी


पटेरिया के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि धारा 115 और 117 अतिरिक्त जोड़ी गई है अभी हम एडीजे कोर्ट में जमानत की अपील कर रहे हैं उम्मीद है हमें आज ही जमानत मिलेगी गोविंद नारायण बघेल वकील राजा पटेरिया-राजा पटेरिया को जेल जेल भेजे जाने के बाद राज मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है वहीं इस विवादित बयान से जहां कांग्रेश बचने की कोशिश कर रही है वहीं पूर्व मंत्री की जेल जाने से राजनीति गर्म हो गई

लोक अभियोजन कार्यालय से जारी हुआ जमानत निरस्तीकरण का प्रेस नोट

 

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की हत्या का दुष्प्रेरण करने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत आवेदन निरस्त

जिला लोक अभियोजन अधिकारी पन्ना के सहा. मीडिया प्रभारी/सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी रोहित गुप्ता ने बताया कि अभियोजन मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि, फरियादी संजय कुमार खरे ने दिनांक 12.12.2022 को थाना पवई पर उपस्थित होकर इस आशय का लिखित आवेदन पेश किया कि राजा पटेरिया निवासी हटा जिला दमोह के द्वारा दिनांक 11.12.2022 के दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे के बीच पी.डब्लू.डी. के पवई स्थित विश्राम गृह में अल्प प्रवास के नाम पर जबरन घुस कर कांग्रेस कार्यकर्ताओे की मीटिंग में अचानक से उठकर देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की हत्या की बात कर आपराधिक अभित्रास कर तथा धर्म जाति भाषा के आधार पर एवं दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के बीच घृणा, शत्रुता अथवा वैमनस्य की भावना भड़काया जिससे लोक शांति भंग होकर भय एवं संत्रास कारित किया गया। फरियादी की उक्त लिखित आवेदन के आधार पर राजा पटेरिया के विरूद्ध धारा 451, 504, 505(1-बी), 505(1-सी), 506, 153-बी(1सी) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पवई, जिला पन्ना के न्यायालय मे शासन की ओर से पैरवी करते हुए सहा. जिला अभियोजन अधिकारी, पन्ना द्वारा जमानत का विरोध करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष निवेदन किया गया कि पूर्व मंत्री द्वारा विश्राम गृह मे जबरन घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं केे मध्‍य भारत के प्रधानंत्री  नरेन्द्र मोदी की हत्या का दुष्प्रेरण कर रहे है एवं राष्ट्रीय अंखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वालेे वकतव्य दे रहे है जो कि एक बहुत ही गंभीर प्रकति का अपराध है जो उपरोक्त धाराओं के अतिरिक्त धारा 115, 117 भादवि के तहत भी एक गंभीर अपराध है मामले में हत्या का दुष्प्रेरण भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के संदर्भ में किया जा रहा था इसलिए ऐसी स्थिति में यह अन्वेषण का विषय है कि ऐसे षड्यंत्र में और अन्य कौन-कौन व्यक्ति शामिल है। माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी राजा पटेरिया की जमानत आवेदन को निरस्त कर उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहने की एक विवादित वीडियो मामले में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को उनके हटा स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है पन्ना पुलिस के TI अरविंद कुजुर और ti डीके सिंह के नेतृत्व में हटा पहुंची सुबह घर घेर लिया और राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस गिरफ्तार कर पवई थाने ले आई है राजा पटेरिया अभी थाने में है जिनसे पूछताछ की जा रही है इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा

यह धाराएं लगी है

राजा पटेरिया पर पुलिस ने धारा 451, 504, 505(1)(b),505(1)(c) एक्सी 506, 153b(1)(c) 115 और 117 हत्या की आपराधिक साजिश के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

क्या है मामला

पवई में कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष शारदा पाठक और जिले के प्रभारी मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में मंडलम सेक्टर की बैठक चल रही थी तभी पूर्व मंत्री राजा पटेरिया बोलले कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा जाति,धर्म और भाषा के आधार पर बांट देगा संतो को, आदिवासियों को अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो इन दी सेंस उनको हराने का काम करो इसके बाद प्रदेश में भूचाल आ गया राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस पार्टी पर हमले होने लगे प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने घटना की निंदा की,

भाजपा ने डीजीपी पुलिस को ज्ञापन दिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यवाही के आदेश दिए और राजा पटेरिया पर एफ आई आर हो गई आज पन्ना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है

राजा पटेरिया की सफाई

राजा पटेरिया ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा तात्पर्य हत्या कराने से नहीं था मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी