ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ भगवान जगन्नाथ का टीका,

पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ भगवान जगन्नाथ का टीका,

170 वर्ष पुरानी परंपरा टूटने से बची

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बरात की हुई आगमानी

राजपरिवार के सदस्य रहे मौजूद

श्रद्धालुओं की मांग, सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से आयोजित हुई रथयात्रा

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना में जगन्नाथ स्वामी मंदिर से निकलने वाली राजाशाही जमाने की 170 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक रथयात्रा के आयोजन में आज जनकपुर में भगवान श्री जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहिन सुभद्रा के रथ जब जनकपुर मंदिर पहुंचे तब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी , पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सांसद लोकेंद्र सिंह ,पन्ना राजपरिवार के राघवेंद्र सिंह और राजनगर विधायक नातीराजा की मां एवं पन्ना राजपरिवार की सदस्य कुमकुम राजा की मौजूदगी मैं भगवान की अगवानी की गई और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ भगवान का टीका किया गया और आरती उतारी गई पूरे विधि विधान के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज टिका हुआ

पंचमी के दिन भगवान मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे और 2 दिन तक विवाह की रस्म अदायगी होगी इसके बाद अष्टमी को भगवान वापस पन्ना जगन्नाथ स्वामी मंदिर पधारेंगे सभी आयोजन पूरे विधि विधान से हो रहे हैं सिर्फ श्रद्धालुओं की कमी है क्योंकि कोरोना जैसे संक्रमण के कारण भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकती इस कारण श्रद्धालुओं के मन में मायूसी भी है

इस बीच पन्ना विधायक एवं पूर्वमंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भगवान की आरती उतारी और कहा कि जब हमें बताया गया कि पन्ना की ऐतिहासिक रथयात्रा कोरोना महामारी के कारण नहीं निकाली जा रही है तो मैंने खजुराहो सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ CM हाऊस जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और अनुरोध किया कि पुरी की यात्रा की तर्ज पर 170 वर्ष पुरानी यह रथयात्रा है इससे श्रद्धालुओं में मायूसी है तब संवेदनशील मुख्यमंत्री ने तत्काल फैसला किया कि सभी सुरक्षा उपायों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग से भगवान की यह रथयात्रा आयोजित की जाएगी बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हम जैसे पन्ना के समस्त श्रद्धालुओं को खुशी है कि यह परंपरा टूटने नही पाई है और भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहेगा टीका समारोह में मंदिर के पुजारी राकेश गोस्वामी, कांग्रेसी नेता धीरज तिवारी गुड्डू भैया, भाजपा नेता विनोद तिवारी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे

नहीं लगा मेला और ना हुई भीड़भाड़

जनकपुर में टीका के दिन मेला लगता था ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे लेकिन इस बार पुख्ता पुलिस प्रबंधों के बीच बारात निकाली गई, विधि विधान और श्रद्धा के साथ रथयात्रा के सभी कार्यक्रम आयोजित हुए पर हर जगह सुनसान ही रहा जहां आज के दिन पैर रखने की भी जगह नहीं होती थी भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की के बीच लोगों को दर्शन मिल पाना भी मुश्किल होता था ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ रहित यह यात्रा आयोजित की गई चंद लोग जो भगवान के दर्शन करने पहुंचे इत्मीनान से दर्शन किए और पूरा इलाका खाली रहा, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और भीड़ को भी आने जाने की अनुमति नहीं है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी