ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना – खाद्य अधिकारी आरके श्रीवास्तव 1लाख 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , 15 हजार में लिपिक गंगेले को भी दबोचा सागर लोकायुक्त की कार्रवाई

पन्ना – खाद्य अधिकारी आरके श्रीवास्तव 1लाख 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , 15 हजार में लिपिक गंगेले को भी दबोचा सागर लोकायुक्त की कार्रवाई

पन्ना – जिला खाद्य अधिकारी आरके श्रीवास्तव सहित रिश्वत लेते दो गिरफ्तार
खाद्य विभाग में लोकायुक्त ने को छापेमार कार्यवाही,,
-फरियादी ध्रुव कुमार लोधी से पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने के एवज में मांगी गई थी 3 लाख 20 हजार की रिश्वत,,

-1 लाख 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पन्ना खाद्य अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव एवं 15 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया खाद्य विभाग का लिपिक गंगेले,,

(शिवकुमार त्रिपाठी) सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है आज पन्ना जिला कलेक्ट्रेट में सागर के लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमें पन्ना जिले के पूर्व अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव को 125000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है उनके साथ 25000 की रिश्वत लेते हुए लिपिक गंगेले को भी पकड़ा सागर की लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबोच लिया रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया यह पहली बड़ी कार्रवाई है जो इतनी अधिक रिश्वत लेते हुए किसी अधिकारी को पकड़ा गया है फ़ूड अधिकारी ने एक पेट्रोल पंप की एनओसी देने की एवज में तीन लाख से अधिक की रिश्वत मांगी थी लेकिन परेशान होकर ध्रुव लोधी ने कानून का सहारा लिया और और आज लोकायुक्त ने दबोच लिया कार्यवाही जारी है जिससे हड़कंप मचा हुआ है

*सागर लोकायुक्त की कलेक्टर कार्या.पन्ना में बड़ी कार्यवाही * 1.आवेदक:- ध्रुव कुमार लोधी पिता श्री उत्तम लोधी 48 वर्ष निवासी हरदुआ खमरिया पन्ना।

2.आरोपी:-1.राजकुमार श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी कलेक्टर कार्यालय पन्ना, 2.महेश गंगेले, सहायक ग्रेड 3, जिला आपूर्ति कार्यालय पन्ना।
3.रिश्वत राशि:- 1,40,000/- ( 1,25,000 जि.आ.अधि.से+ 15,000 सहा.ग्रे.3 से )।

4.विवरण:- आवेदक के पेट्रोल पंप की NOC के एवज में आरोपीगणों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- कलेक्टर कार्यालय पन्ना। टीम: उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, ,व अन्य स्टाफ विपुस्था लोकायुक्त सागर।

-लोकायुक्त सागर ने खाद्य अधिकारी व लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा,
-फरियादी ने 1 लाख 80 हजार की रिश्वत दो माह की राशि पहले दे दी गई थी,,जिसमे 1 लाख 50 हजार खाद्य अधिकारी आर के श्रीवास्तव को एवं 30 हजार लिपिक को,,
-सागर लोकायुक्त की कार्यवाही खाद्य विभाग पन्ना में जारी,,


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी