ताज़ा खबर
Cm शिवराज ने केंद्रीयमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद बीडी शर्मा के साथ पन्ना में चार कार्यक्रम,, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, सामूहिक कन्या विवाह और पन्ना गौरव दिवस में हुए शामिल धान मिलर परेशान,, पन्ना की धान भेज दी चंबल,, लगाए गंभीर आरोप विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

देवेन्द्रनगर में राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर, मचा हड़कंप

देवेन्द्रनगर में राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर, मचा हड़कंप

देवेन्द्रनगर,पन्ना
राइस मिल व्यापारी के दिनदहाड़े 5 लाख ले उड़े चोर

देवेन्द्रनगर थाना के एसबीआई बैंक का मामला


पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना अंर्तगत भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवेन्द्रनगर में बैंक प्रबंधन की लापरवाही के चलते राईस मिल व्यवसायी हिमांशु अग्रवाल निवासी सतना जो कि दोपहर 12 बजे स्टेट बैंक में अपने खाते से एफडीआर बनाने के लिए 5 लाख रुपए निकाले थे। जो बैंक के अंदर से किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर फरार हो गया। व्यवसायी द्वारा इसकी सूचना तत्काल देवेन्द्रनगर पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल जारी कर दी है व बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोर तक पहुंचने की तलाश जारी है।

✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी