ताज़ा खबर
Cm शिवराज ने केंद्रीयमंत्री नरेंद्र तोमर, सांसद बीडी शर्मा के साथ पन्ना में चार कार्यक्रम,, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन का भूमि पूजन, सामूहिक कन्या विवाह और पन्ना गौरव दिवस में हुए शामिल धान मिलर परेशान,, पन्ना की धान भेज दी चंबल,, लगाए गंभीर आरोप विकास यात्रा को भाजपा विजय यात्रा बनाएं- भूपेंद्र यादव, 33 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास जेके सीमेंट ने सामाजिक कार्य शुरू किए,,,बोदा में स्कूल का नवीनीकरण,,, E-क्लास से होगी पढ़ाई

पन्ना में सरकारी स्कूल के छात्रों पर बाथरूम की छत गिरी, दो गंभीर,, सतना रिफर

पन्ना में सरकारी स्कूल के छात्रों पर बाथरूम की छत गिरी, दो गंभीर,, सतना रिफर

सरकारी स्कूल में छात्रों के ऊपर बाथरूम की छत गिरी 2 छात्र घायल

 

घायल अवस्था में पड़ी छात्रों को छोड़कर भागे अध्यापक ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

दोषियों पर होगी कार्यवाही शिक्षा विभाग

(शिवकुमार त्रिपाठी) देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल वर्ल्ड क्लास के बने हैं इस पर खूब राजनीति हो रही है आम आदमी पार्टी इसी की बदौलत अन्य प्रदेशों में सत्ता की बाट जोह रही ,  वहीं मध्य प्रदेश के स्कूल अपनी दशा में आंसू बहा रहे हैं आज पन्ना में शासकीय स्कूल मैं घटिया निर्माण कार्य और शिक्षा व्यवस्था की पोल  उस समय खुल गई जब एक बाथरूम की छत छात्रों के ऊपर  गिरगई और वहां मौजूद 2 छात्र गंभीर हालत में घायल हो गए जिन्हें सतना के लिए रिफर किया गया है घायल छात्र की मां राजा बाई का कहना है

स्कूल की गिरी छत

कि मैं स्कूल छोड़कर घर आई थी तभी कुछ देर बाद सूचना मिली की छत गिरने से मेरा बेटा घायल हो गया है पैर टूट गया हड्डियां निकल आई इतना ही नहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि घर पर इलाज के लिए पैसे नहीं थे किसी तरह दूसरे से मांग कर सतना इलाज के लिए ले गए हैं इस पूरे घटना का दुखद पहलू यह है कि जैसे ही बाथरूम की छत गिरी और मौजूद विद्यार्थी घायल हुए तो वहां मौजूद अध्यापक इन्हें बचाने और इलाज कराने ले जाने की बजाय स्वयं स्कूल छोड़कर भाग गए सूचना मिलने के बाद गांव के लोग पहुंचे और घायल छात्रों को पहले सलेहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें सतना रेफर कर दिया गया है

 छपरवारा घटना पर होगी कार्यवाही शिक्षा विभाग

प्रभारी डीपीसी अरविंद गौर

बाथरूम की छत गिरने से यहां 2 छात्र घायल हुए हैं और अध्यापक घबराकर स्कूल छोड़कर भाग गए इस पर शिक्षा विभाग ने जांच करा कर कार्यवाही करने की बात की है प्रभारी डीपीसी अरविंद गौर ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच के लिए दल गठित कर दिया गया है वहीं अध्यापकों का घायल अवस्था में छात्रों को छोड़कर भाग जाना गंभीर मामला है हम शीघ्र ही दोषियों पर कार्यवाही करेंगे हम जांच प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ स्तर पर कार्यवाही की कालिख कर रहे हैं
✎ शिवकुमार त्रिपाठी (संपादक)
सबसे ज्यादा देखी गयी