ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

अवैध शराब के लिए टोल फ्री – मयंक अवस्थी,, SP पन्ना की मुहिम रंग लाई

अवैध शराब के लिए टोल फ्री – मयंक अवस्थी,, SP पन्ना की मुहिम रंग लाई

गांव-गांव बीच रही अवैध शराब पर लगेगा अंकुश

टोल फ्री नम्बर-7587634100

जानकारी रखी जाती है गुप्त

जिला से विशेष दल पहुंच कर करता है कार्यवाही

इससे पहले जुए पर कार्यवाही हुई थी

सिमरिया में तीन और कोतवाली में दो स्थानों पर हुई कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में लंबे समय से गांव-गांव अवैध शराब बिक रही है और लॉक डाउन के दौरान तो महुआ महारानी ने गजब ही कर दिया हर गांव में देसी शराब बनाकर गैलन में घर-घर बेची जा रही थी इसकी सूचना लगने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कड़ी कार्यवाही शुरू की है इसके लिए एक टोल फ्री नंबर रखा गया है जिस पर सूचना मिलते ही जिले का विशेष दल छापामार कार्यवाही करता है जिसके परिणाम सामने आने लगे हैं और उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से यह छापामार कार्यवाही हो रही है उसके और परिणाम अच्छे आएंगे और गांव-गांव बिक रही अवैध शराब पर अंकुश लगेगा
ज्ञात हो कि लाकडाउन के दौरान शराब दुकान विक्रेताओं ने अवैध शराब माफियाओं के साथ मिलकर जमकर लूट मचाई है और पीने वालों ने 4 गुने दाम देकर शराब पी और सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ अब पन्ना पुलिस ने जिस तरह से विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू की है उससे अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है उल्लेखनीय है कि इससे पहले पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने जुएं और गांजे की खेती को पकड़ने के लिए भी जिले से टीम भेजी थी और अच्छी कार्यवाही की थी वैसी ही कार्यवाही अब शुरू हो गई है


*पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर-7587634100 में सूचना मिलने पर अवैध शराब बिक्रेताओ के विरूद्ध जिला स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही*
पन्ना जिले में लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचनाये प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले मे अवैध शराब बिक्री की

सूचना देने के लिये *टोल फ्री नम्बर 7587634100* जारी किया गया था उक्त नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियो की सूचना दे सकता है सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाती है

प्राप्त सूचनाओ पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु परि0 उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम के नेतृत्व में जिला स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है उक्त पुलिस टीम द्वारा पन्ना जिले में अलग अलग जगहों से सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। जिसमें अभी तक पुलिस टीम द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो मे कार्यवाहियाँ की गई जिसमे पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहियों का विवरण


*1. थाना सिमरिया में आरोपी प्रमोद पिता नत्थू यादव निवासी महोड खुर्द थाना सिमरिया के विरूद्ध अप0क्र0 213/2020 धारा – 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 49 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती लगभग 3430 रूपये की जप्त की गई ।*
*2. थाना सिमरिया में आरोपी बीर सिंह यादव निवासी हरदुआ सिमरिया एवं आरोपी ठेकेदार गुड्डा राय पिता मुकन्दी राय ग्राम ऊँचा थाना सिमरिया के विरूद्ध अप0क्र0 241/2020 धारा – 34,42 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 36 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब, 08 क्वार्टर मसाला शराब, 05 क्वार्टर गोवा व्हिसकी, 23 क्वार्टर आई.बी. व्हीस्की, 08 क्वार्टर मैक डाबल, 18 बोतल किंगफिशर बीयर एवं 12 बोतल हंटर बीयर कीमती लगभग 16900 रूपये की जप्त की गई ।*
*3. थाना सिमरिया में आरोपी गोविन्द पिता बृजमोहन बेडिया , राजकुमार पिता शिवचरन बेडिया , रामचन्द्र रैकवार पिता राम मिलन रैकवार , बबलू उर्फ देशराज बेडिया निवासी ग्राम खेरी थाना सिमरिया के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाकर कुल 54 लीटर शराब कीमती लगभग 5400 रूपये की जप्त की गई ।*
*4. थाना कोतवाली में आरोपी मुकेश साहू पिता गंगाप्रसाद साहू निवासी गल्ला मण्डी पन्ना के विरूद्ध अप0क्र0 391/2020 धारा – 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 90 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 9000 रूपये की जप्त की गई ।*
*5. थाना कोतवाली में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर आरोपी श्यामसुन्दर निवासी गांधीग्राम पन्ना के विरूद्ध अप0क्र0 411/2020 धारा – 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 01 पेटी बीयर एवं 50 देशी क्वार्टर शराब कीमती लगभग रूपये की जप्त की गई ।*
उक्त कार्यवाही में परि0 उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम , धर्मेन्द्र साहू, मांगीलाल, राजभुवन , राहुल सिंह, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र प्रजापति, मोनिका पांडे, पायल शिवहरे का सराहनीय योगदान रहा है पन्ना पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम की प्रशंसा की गई । भविष्य में भी पुलिस टीम द्वारा *टोलफ्री नम्बर 7587634100* पर सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाहियाँ की जाती रहेंगी ।


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी