ताज़ा खबर
पन्ना के बृजपुर में पुलिस पर हमला,,, थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी लगी,,, एसपी निवेदिता नायडू मौके पर पहुंची,, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला दो बंदूके छीनी जाएंगे पन्ना पुलिस ने पकड़ा बड़ा साइबर ठग गिरोह,, 8 लाख नगदी,सोने,चांदी बरामद, 2 गिरफ्तार Cmho ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार,, अवकाश स्वीकृत करने के एवज में ले रहा था पैसा,,लोकायुक्त सागर ने किया ट्रैप सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो को मिली दूसरी बंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो से बनारस के मध्य चलेगी, पन्ना के पर्यटन को मिलेगा फायदा

बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा सवा लाख शिवलिंग निर्माण,, स्थान:- लखुरनबाग , लोकपालसागर मोड़, पुरुषोत्तमपुर पन्ना में

बागेश्वरधाम शिष्य मंडल द्वारा सवा लाख शिवलिंग निर्माण,, स्थान:- लखुरनबाग , लोकपालसागर मोड़, पुरुषोत्तमपुर पन्ना में

सवा लाख शिवलिंग निर्माण

  • स्थान:- लखुरनबाग में, लोकपाल सागर मोड़, पुरुषोत्तमपुर पन्ना मे

  • बागेश्वरधाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज

श्री बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के तत्वावधान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन सोमवार सुबह 6:00 बजे से किया गया है लखुरनबाग जहां प्रथम दिवस भगवान जगन्नाथ के रथ विश्राम करते हैं लोकपाल सागर मोड पुरुषोत्तमपुर में सुबह से ही पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू हो जाएगा
बागेश्वर धाम भक्त मंडल पन्ना के इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमी जनता को आमंत्रित किया गया है जिसमें स्वयं उपस्थित होकर शिवलिंग का निर्माण करें साथ ही पारात स्वयं लेकर आवे इस पुण्य कार्य में वैदिक पंडित अपने मार्गदर्शन में पार्थिव निर्माण कराकर विधिवत रुद्राष्टाध्याई के साथ के शिव अभिषेक कराया जाएगा बागेश्वर धाम भक्त मंडल ने बागेश्वर धाम से जुड़े समस्त सदस्यों से अनिवार्य रूप से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है साथ ही कहा कि स्वयं आए और अपने साथ धर्म प्रेमी बंधुओं को अवश्य लेकर आएं जिससे इस धार्मिक माहौल में पार्थिव पूजन का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके
श्रावण मास की तृतीय सोमवार को आयोजित इस पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं पूजन में दूर-दूर से पंडित आएंगे पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाएगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी