ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

SJS पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए निशुल्क प्रेजेंटेशन,,,1मई2022 को,

SJS पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए निशुल्क प्रेजेंटेशन,,,1मई2022 को,

SJS पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए प्रेजेंटेशन,,, आधुनिक तकनीक, कला, विज्ञान ज्ञान और तकनीकी पाठ्यक्रम अनुसार होगी पढ़ाई

1 मई 2022 को पुरुषोत्तमपुर स्थित स्कूल में पेरेंट्स ओरियंटेशन कार्यक्रम

अभिभावकों के लिए निशुल्क प्रेजेंटेशन

विद्यार्थियों की रुचि और अभिभावकों की मंशा अनुसार स्कूल में की जाएंगी व्यवस्थाएं

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूल में आधुनिक तकनीकी और विश्व स्तरीय सुविधाओं युक्त एसजेएस पब्लिक स्कूल का शुभारंभ गत दिवस पुरुषोत्तमपुर स्थित शिवहरे कॉलोनी में किया गया था अभिभावक स्कूल के प्रति आकर्षित है अभिभावकों को स्कूल की समस्त शिक्षा प्रणाली, तकनीकी व्यवस्था और आधुनिक सोच की से अवगत कराने हेतु पेरेंट्स ओरियंटेशन रखा गया है एसजेएस पब्लिक स्कूल के संचालक नरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि लीड ग्रुप जो देश की आधुनिक तकनीकी से बड़े-बड़े इंग्लिश माध्यम स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उसी लीड ग्रुप के सदस्य स्कूल में 1 मई को सुबह 10:00 बजे से अभिभावकों को प्रेजेंटेशन देंगे और स्कूल में की गई व्यवस्था तथा स्कूल के

पाठ्यक्रम की जानकारी देंगे नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि शहर का सर्वोत्तम स्कूल एसजेएस पब्लिक स्कूल बने इसके सतत प्रयास किए जा रहे हैं इसीलिए अभिभावकों का फीडबैक लेने और अपनी व्यवस्थाओं और तकनीक से अवगत कराने के लिए निशुल्क कार्यक्रम रखा गया है नरेंद्र शुक्ला ने पन्ना शहर के आम लोगों एवं अभिभावकों से इस प्रजेंटटेशन में शामिल होने की अपील की है और कहा यदि कोई सुझाव देना चाहे तो उनके सुझावों को प्रबंधन अवश्य मानेगा


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी