ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

बागेश्वर धाम सरकार ने किया SJS पब्लिक स्कूल का शुभारंभ , मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, एसपी धर्मराज मीणा रहे मौजूद

बागेश्वर धाम सरकार ने किया SJS पब्लिक स्कूल का शुभारंभ , मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, एसपी धर्मराज मीणा रहे मौजूद

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पन्ना के sjs पब्लिक स्कूल का किया शुभारंभ

कहां अंग्रेजी के साथ-साथ हमें अपनी सनातन संस्कृति और हिंदू संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए

फीता काटकर उद्घाटन करते हुए महाराज और मंत्री गजेंद्र प्रताप सिंह

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री क धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने sjs पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा , SP धर्मराज मीणा, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी की मुख्य अतिथि मैं एक समारोह आयोजित किया गया जिसमे जिले के आला अधिकारी भी उपस्थिति में शामिल थे चमत्कारिक संत धीरेंद्र कृष्ण महाराज को साक्षात बाला जी सरकार की सिद्धि प्राप्त है अर्थात आपके बिना बोले वह मन की बात समझ जाते हैं और उसका निराकरण कर देते हैं इस मौके पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की हमें अपनी सनातन संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिय उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारे देश में इंटरनेट हाईटेक के जमाने में इंग्लिश का बहुत महत्व है लेकिन फिर भी हम हिंदू रीति रिवाज के लोग हैं वह हमारी संस्कृति हिंदू हैं इसलिए हमें अपने सनातन धर्म को भी नहीं भूलना चाहिए इसलिए इंग्लिश के साथ-साथ हमें अपनी संस्कृति को ही आगे बढ़ाना पड़ेगा


उन्होंने कहा कि इंग्लिश मीडियम के साथ संस्कृति की संरक्षण करना भी जरूरी है और यह जो एसजेएस पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया है इससे निश्चित ही बच्चों को अच्छे संस्कार प्राप्त होंगे संत ने कहा कि आज मुझे बड़े गर्व हो रहा है कि मैं किसी भागवत और बड़े आयोजन में नहीं बल्कि एक विद्या के मंदिर में विद्यालय का उद्घाटन करने आया हूं विद्या वह धन है जो कोई कभी खरीद नहीं सकता यह वह चीज है कि जितना बांटोगे उतनी ही बढ़ती जाएगी अगर आपके पास विद्या है तो आप भूखे नहीं मर सकते


उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे इस बीच मध्य प्रदेश शासन के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराज जी की कृपा से हमारे क्षेत्र में धार्मिक माहौल हो गया है और इस नवनिर्मित स्कूल से बच्चों को अच्छी शिक्षा तो प्राप्त होगी ही संस्कार भी मिलेंगे
इस बीच स्कूल के संचालक नरेंद्र शुक्ला ने कहा कि हम उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली और इंटरनेशनल पद्धति से अध्यापन कार्य प्रारंभ कर रहे हैं यहां स्मार्ट क्लासों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी

नरेंद्र शुक्ला ने कहा कि हम उच्च मापदंडों के साथ बच्चों को संस्कारित और स्मार्ट बनाने का प्रयास करेंगे इस मौके पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा और एसपी धर्मराज मीणा ने भी सभी को संबोधित किया समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक छात्र पत्रकार गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

 

नरेंद्र शुक्ला ने जताया आभार

एस जे एस पब्लिक स्कूल के संचालक नरेंद्र कुमार शुक्ला ने स्कूल के उद्घाटन समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया है कहा हमारा प्रयास होगा कि SJS पब्लिक स्कूल पन्ना में शीर्ष स्कूलों में शीघ्र शामिल हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी