ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

बृजेंद्र प्रताप सिंह बने मंत्री,,, सरकार में बीडी शर्मा की दिखी ताकत

शिवराज कैबिनेट में पन्ना जिले को मिली जगह

बृजेंद्र प्रताप सिंह बने मंत्री

खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की दिखी ताकत

सिंधिया गुट के लोग भी मंत्री बने

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

(शिवकुमार त्रिपाठी)
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के दूसरा मंत्रिपरिषद विस्तार हुआ है जिसमें पन्ना को जगह मिली है जिसमे बृजेंद्र प्रताप सिंह को मंत्री बनाया गया है जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी कि खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा अपने क्षेत्र से सौगात देंगे इस सौगात के रूप में अपने इलाके में मंत्री पद दिया है बृजेंद्र प्रताप सिंह की छवि विकास के रूप में काम करने की रही है उन्होंने अपने पुराने क्षेत्र पवई में खूब परियोजनाएं स्वीकृत कराए अब पन्ना से विधायक बनने के बाद कई क्षेत्रों में काम करने के प्रयास में लगे हुए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी अब जब बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री बन गए हैं तो इस इलाके में काम कर सकेंगे तीन बार के विधायक और मंत्री रह चुके बृजेंद्र प्रताप सिंह को रात 11:46 बजे मंत्री बनने का फोन आया था जिसके बाद से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है पन्ना के लोग भी खुश हैं कि अब एक काम करने वाला व्यक्ति मंत्री बन रहा है

बीड़ी का मिला सहयोग

खजुराहो से जब चुनाव लड़ने विष्णु दत्त शर्मा आए तो उनके बारे में पहले से ही लोग कहने लगे थे ताकतवर व्यक्ति चुनाव लड़ने आ गया है और अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन जाने के बाद उनके पास समय का अभाव हो जाएगा ऐसे में क्षेत्र में विकास का काम करने के लिए किसी ऊर्जावान व्यक्ति की जरूरत थी ऐसे में बृजेंद्र प्रताप सिंह को चुनकर बीडी शर्मा ने एक तरह से इलाके में सौगात ही दी है बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर अच्छा काम कर सकते हैं और जिस तरीके से हमेशा से पन्ना के साथ सौतेला व्यवहार होता रहा है अब क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे बृजेंद्र प्रताप सिंह विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर अच्छा काम कर सकते हैं

राजनीतिक सफर

बृजेंद्र प्रताप सिंह का जन्म 29 अगस्त 1967 में पन्ना में हुआ ,पन्ना में ही प्राथमिक एजुकेशन के बाद डेल्ही पब्लिक स्कूल से इन्होंने शिक्षा ग्रहण की है, बी कॉम एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है , तीन बार विधायक बने और एक बार मंत्री रह चुके हैं, इनके पिता उदय प्रताप सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे और उनकी राजनीतिक विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं

1- 2003 में पवई विधानसभा से चुनाव लड़े पूर्व ग्रहमंत्री कैप्टन जयपाल सिंह, बाहुबली नेता अशोक वीर विक्रम सिंह भैयाराजा को हराकर जीते, कांग्रेसी नेता गिरधारी लोधी को हराया था
2- 2008 मैं पवई विधानसभा से चुनाव लड़े और जनशक्ति के उम्मीदवार और इस क्षेत्र के बजनदार नेता पूर्व मंत्री मुकेश नायक को चुनाव हराकर विधानसभा पहुंचे, शिवराज सरकार में पहली बार मंत्री बने, कांग्रेश से दिव्या रानी सिंह चुनाव लड़ी थी और उन्हें बहुत कम वोट मिले थे और कांग्रेश हाशिए में चली गई थी
3- 2013 में पवई विधानसभा से फिर चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक से चुनाव हार गए मंत्री रहते चुनाव हारे
4- अपना चुनाव क्षेत्र बदलकर पन्ना विधानसभा से चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी शिवजी सिंह को 20,000 से अधिक वोटों से हराकर विधायक बने हैं
5- वर्तमान में भाजपा कार्यकारिणी के प्रदेश मंत्री हैं

चुनौतियां
पन्ना जिले में खासकर पन्ना विधानसभा की रोजगार का एकमात्र साधन यहां की पत्थर खदान और हीरा खदान हैं वन भूमि विवाद एवं राजस्व वन भूमि सीमा का निर्धारण न हो पाने के कारण पत्थर और हीरा खदान बंद हो गई है जिससे यहां के लोग बेरोजगार हुए हैं क्योंकि पन्ना विधानसभा में कोई औद्योगिक गतिविधियां संचालित नहीं है और कहीं भी उद्योग लगने की संभावना नहीं है इस कारण लोगों के रोजगार का एकमात्र साधन पत्थर और हीरा खदानें हैं यदि बृजेंद्र प्रताप सिंह राजस्व और वन भूमि विवाद निपटा पाने में सफल हुए तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और स्थाई रूप से इस इलाके में अपना राजनीतिक स्थान बना सकते हैं कृषि महाविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है यदि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का सहयोग लेकर यह काम कराने में सफल हुए तो उनके लिए और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा पर राजस्व और भूमि विवाद का हल कर पाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है

हालांकि राजनीतिक चुनौतियां बहुत कम है क्योंकि इस इलाके में पहले से BJP का झंडा बुलंद करने वाला राजनीतिक परिवार कुसुम मेहेंदले के राजनीतिक वायरस सक्रिय नहीं है और पूर्व मंत्री कुसुम मेहंदेले का अब भाजपा में उतना दबदबा नहीं बचा इस कारण से कह सकते हैं कि जब विष्णुदत्त शर्मा का उनके सिर पर हाथ है और अच्छा सहयोग मिल रहा है इस कारण बड़ी राजनीतिक चुनौतियां नहीं होंगी

इन नेताओं ने लिए मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई

1- गोपाल भार्गव ने ली मंत्री पद की शपथ

2- विजय शाह

3- जगदीश देवड़ा

4- बिसाहूलाल सिंह

5- यशोधरा राजे सिंधिया

6- भूपेंद्र सिंह

7- इंदर सिंह कंसाना

8- बृजेंद्र प्रताप सिंह

9- विश्वास सारंग

10-इमरती देवी

11-डॉक्टर प्रभु राम चौधरी

12 – महेंद्र सिंह सिसोदिया

13- प्रद्युम्न सिंह तोमर

14-प्रेम सिंह पटेल

15- ओमप्रकाश सकलेचा

16-उषा बाबू सिंह ठाकुर

17- अरविंद सिंह भदोरिया

18- मोहन यादव

19-हरदीप सिंह डंग

20- राज्यवर्धन सिंह

21- भगत सिंह कुशवाह

22- इंदर सिंह परमार

23- रामखेलावन पटेल

24- रामकिशन कावड़े

25- बृजेंद्र सिंह यादव

26 – गिर्राज दंडोतिया

27 – सुरेश धाकड़

28- ओ पी एस भदौरिया

इस तरह आज 28 मंत्रियों ने शपथ ली

पन्ना में हुई आतिशबाजी और समर्थकों ने बांटी मिठाई


बृजेंद्र प्रताप सिंह के मंत्री बनने के बाद समर्थकों ने गांधी चौक पहुंचकर खूब नारेबाजी की और पटाखे फोड़े आतिशबाजी कर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई

मानगंज थाने के अंदर युवक ने जहर खाया

घटना सीसीटीवी में कैद

कमताना निवासी कृष्ण कुमार पांडे ने खाया जहर

परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल

एक महिला लगातार लिखवा रही थी झूठी रिपोर्ट

पुलिस से नाराज

पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत कमताना गांव की निवासी कृष्ण कुमार पांडे ने झूठी रिपोर्ट और पुलिस से परेशान होकर थाने के अंदर आज जहर खा लिया इस सनसनीखेज घटना के बाद से जहां इलाके में नाराजगी है
कृष्ण कुमार पांडे की इलाज के दौरान सतना में मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार पांडे की कमताना गांव की निवासी पयासी महिला से पहले से ही विवाद था वह कई बार रिपोर्ट लिखवा चुकी थी कृष्ण कुमार पांडे के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज था 6 महीना पूर्व दर्ज हुए इस मामले से कृष्ण कुमार लगातार परेशान थे लेकिन आज फिर उसी महिला की छोटी बहन रिपोर्ट लिखाने पहुंच गई परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी परेशान कर रही थी जिससे थाने के अंदर जहर खा लिया यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो सीसीटीवी फुटेज है उसमें रिपोर्ट लिखाने जब महिला पहुंची तो उसके कुछ देर बाद मोटरसाइकिल से कृष्ण कुमार पांडे भी पहुंच गए और उन्होंने कहा कि झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है मेरी भी रिपोर्ट लिखिए तभी थाने में कुछ बहस हुई और इसके बाद उसने बाथरूम में जाकर जहर खा लिया और कहा कि मैंने सल्फास खा ली है अब मेरी भी रिपोर्ट लिखो मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई जा रही है

इसके बाद जब परिजन पहुंचे तो इलाज के लिए पन्ना ले आए कृष्ण कुमार पांडे की पत्नी ने जहर खाने के बाद पुलिस पर तत्काल इलाज न कराने और लापरवाही की भी आरोप लगाए हैं जैसे ही यह घटना पता चली जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया और डायन डिक्लेरेशन यानी मृत्यु पूर्व कथन भी कराया गया है जैसे ही कृष्ण कुमार पांडे को रेफर किया गया रास्ते में मौत हो गई जिसका सतना जिला चिकित्सालय में रखा गया है कल पोस्टमार्टम किया जाएगा

ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी थे कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार पांडे ब्राह्मण समाज के संभागीय पदाधिकारी थे सामाजिक गतिविधियों में सबसे पहले बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे मिलनसार और मददगार स्वभाव के कृष्ण कुमार पांडे की पहचान कुछ ही समय में पूरे जिले में बन गई थी और वह समाज के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं इस घटना के बाद से समाज के लोगों ने दुख प्रकट किया है
और कृष्ण कुमार पांडे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे

परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल

कृष्ण कुमार पांडे की छोटे-छोटे बच्चे हैं घटना के बाद से ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है पत्नी ने महिला द्वारा लगातार परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप लगाए हैं

मजिस्ट्रेट रियल जांच कराएंगे दोषियों पर कठोर कार्यवाही होगी:- एसपी

इस संबंध में एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि यह गंभीर मामला है कृष्ण कुमार पांडे ने थाने में आकर जहर खाया है इस कारण से हमने बड़ी गंभीरता से लिया है इसकी मजिस्ट्रियल जांच कराने पर हम विचार कर रहे हैं घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस पर जो परिजनों ने परेशान करने के आरोप लगाए हैं उस पर कहा कि शीघ्र ही थाना प्रभारी को वहां से हटाया जा रहा है और निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी पुलिस की कार्यवाही पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है कृष्ण कुमार पांडे जी को कोई पुलिस वाला परेशान करते नहीं दिख रहा है इसके बावजूद जो भी बात मजिस्ट्रियल जांच में सामने आएगी वैधानिक कठोर कार्यवाही की जाएगी एसपी मयंक अवस्थी ने इस पूरी घटना पर दुख प्रकट किया है और सभी लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है

भाजपा की तरह कांग्रेस ने भी पन्ना की सीट होल्ड में डाली

*पवई से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मुकेश नायक लड़ेंगे चुनाव
गुनौर से शिवदयाल बागरी होंगे प्रत्याशी

(शिवकुमार त्रिपाठी)

कांग्रेस की लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 155 लोगों की प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है पवई विधानसभा से चिर प्रतिद्वंदी मुकेश नायक और बृजेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला होगा पहले से ही मुकेश नायक कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित की तरह थे और उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है

लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित कर दिया इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पुराने प्रतिद्वंदी बृजेंद्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है पिछले तीन चुनावों से इन दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है पिछली बार बृजेंद्र प्रताप सिंह को भले ही 11000 वोट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस बार दोनों की कांटे का मुकाबला माना जा रहा है बुंदेलखंड में कांग्रेस की राजनीति का चाणक्य बन चुके मुकेश नायक इस क्षेत्र में काफी मजबूत जड़े जमा चुके हैं उन्हें टक्कर देने की स्थिति में बृजेंद्र प्रताप सिंह के अलावा कोई प्रत्याशी नजर नहीं आता यही कारण है कि बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास मुकेश नायक को पहले ही चर्चा की तरह टिकट दे दी है जैसे ही अधिकृत रूप से टिकट घोषित हुई मुकेश नायक के समर्थकों में खुशी का इजहार किया है

गुनौर

पिछली बार मामूली से अंतर से हारने वाले शिवदयाल बागरी को एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशित घोषित कर दिया शिवदयाल दो पिछले चुनाव में बहुत मामूली से अंतर से हारे थे और इसके पूर्व इनके पिताजी भी क्षेत्र से चुनाव लड़कर हार चुके हैं लेकिन जिस तरीके से इस बार कांग्रेस पार्टी ने शिवदयाल बागरी पर भरोसा जताया है उससे अब मुकाबला और रोचक होने की संभावना है क्योंकि पिछली बार बागरी समुदाय से ही दो प्रत्याशी सामने थे लेकिन इस बार पूर्व विधायक राजेश वर्मा से शिवदयाल वागरी का मुकाबला होना है राजेश वर्मा को कल ही प्रत्याशी घोषित किया गया और उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया लेकिन सिर्याल को पहले से ही इसके संकेत दे दिए गए थे जिससे वह चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे टिकट घोषणा होते ही शिवदयाल बागरी के समर्थकों ने और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने खुशी का इजहार किया है


पन्ना होल्ड पर जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी अपने की सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही है वैसे ही कांग्रेस पार्टी ने नाम तय करने के बाद भी घोषणा नहीं की सुबह से ही शिवजीत सिंह उर्फ राजा भैया भैया राजा की टिकट की चर्चाएं रही हैं और उनके प्रतिद्वंदी भी मान कर चलने लगे थे कि शिवजीत सिंह की टिकट फाइनल कर दी गई लेकिन जो जिस तरीके से 155 लोगों की लिस्ट आई है चौंकाने वाली है और पन्ना की शीर्ष ओल्ड में डाली गई है क्या गुरसिख आएगी यह देखने वाला प्रश्न होगा