ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना में NH-39 में फिर हादसा,, ट्रक ने सेंट्रो को रौंदा,, चौड़ा न होने के कारण हुई घटना

सांसद बीडी शर्मा की पहिल के बावजूद नहीं हुआ रोड का चौड़ीकरण

निर्माणाधीन सड़क को वन विभाग ने नहीं दी गई चौड़ी करने कि एनओसी,,इस कारण छापर टेक के पास फिर हुआ बड़ा हादसा

ट्रक सेंटो को टक्कर मारकर फरार

2 पुरोहित बाल-बाल बाल बचे सांसद बीडी शर्मा की पहल के बावजूद नहीं सुआ रोड का चौड़ीकरण

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 39 अब हादसों का मार्ग हो गया है क्योंकि पन्ना से देवेंद्रनगर तक इस रोड का चौड़ीकरण नहीं किया गया इस कारण हर रोज हादसे हो रहे हैं छापर टेक के पास अंधे मोड़ में एक बार फिर हादसा हुआ है जिसमें पन्ना से सतना की ओर जा रही एक सेंट्रो कर को ट्रक ने टक्कर मार दी और यह ट्रक कार को रौंदता हुआ फरार हो गया इस हादसे में दो पुरोहित को चोट लगी है एक की कमर में गंभीर चोट आई दोनों पुरोहित सीट बेल्ट लगाए हुए थे इस कारण बाल बाल बच गए छापर देख के पहले मोड में ट्रक ने टक्कर मारी है यह एक्सीडेंट इस कारण हुआ क्योंकि मोड़ के पास अभी एक लोहे की रेलिंग लगाई गई है और रोड चौड़ा नहीं हुआ और अंधा मोड़ होने के कारण जगह नहीं थी इस कारण ट्रक नियंत्रण खो बैठा और कार को रोता हुआ आगे बढ़ गया

घटना के बारे में घायल कार चालक पुरोहित अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मैं अपने भाई प्रांजल शुक्ला के साथ तारा गांव से सतना जिले की पनगरा जा रहा था तभी उत्तर प्रदेश के नंबर वाला मालवाहक ट्रक सामने से आया और टक्कर मारता हुआ भाग गया 1 मिनट भी नहीं रुका हम लोग कुछ देर के लिए चकरा गए राहगीरों ने हमें निकाला मोबाइल भी गायब है इस स्थान पर सिग्नल नहीं मिल रहे हैं इस कारण राहगीरों ने कुछ आगे जाकर हंड्रेड डायल को फोन किया और हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में लाकर उपचार कराया गया है
अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यहां राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत सकरा है इस कारण घटना घटी भगवान का शुक्र है कि हम लोगों ने सेफ्टी बेल्ट बांध रहे रखे थे जिससे जान बच गई उन्होंने कहा कि इस रोड को शीघ्र चौड़ा किया जाना चाहिए

सांसद बीडी शर्मा की पहल के बाद भी नहीं बन रहा चौड़ा सड़क

इसी स्थान पर कुछ दिन पूर्व हादसा हुआ था और 10 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा जब यह खबर खजुराहो सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र इस सड़क को चौड़ा बनाए जाने का आदेश दिया था इसके बावजूद सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया जा रहा है क्योंकि पन्ना शहर से राजा बहार तक के बीच वन विभाग ने अपनी चौड़ीकरण की दी हुई एनओसी को रद्द कर दिया था इस कारण निर्माणाधीन श्रीजी नामक एजेंसी पुराने सकरी मार्ग को ही बना कर काम पूर्ण करने में लगी हुई है विभाग के अधिकारी भी नहीं ध्यान दे रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि इस मार्ग का अन्य स्थान की जगह यहां भी उतना ही चौड़ा बनाया जाए नहीं तो इसी तरह हादसे होते रहेंगे और राहगीरों को अपनी जान गवानी पड़ेगी

 पन्ना में फिर मिले बड़े हीरे

 मजदूर किसान को हीरा मिला

 30 लाख से अधिक 

लॉकडाउन के दौरान परेशान था तब लगाई खदान

(SHIV KUMAR TRIPATHI)
पन्ना की धरती मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत हीरे निकलते है यह हीरे खेत खलिहान सहित कहीं भी मिल जाते हैं लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों ने अपनी खूब किस्मत अजमाई जिसमें जरुआपुर के एक मजदूर किसान ने अपने खेत में साथियों के साथ मिलकर हीरे की खदान लगाई और भगवान ने छप्पर फाड़ के दिया 3 बड़े हीरे मिले हैं जिसे आज हीरा कार्यालय में जमा कराया गया यह हीरे पन्ना में चलने वाली उथली हीरा खदानों में मिले


पन्ना के हीरा कार्यालय में रखे यह खूबसूरत हीरे 7.59 कैरेट के हैं जो क्रमशः तीनो हीरो का बजन 4.45, 2.16, 0.93 कैरेट हैं  हीरे सर्वोत्तम जेम क्वालिटी के इन हीरो को एक किसान मजदूर ने अपनी मेहनत से निकाला है छह साथियों के साथ इस खदान से यह बड़े हीरे मिले हैं हीरो को देखकर इनकी खुशी का ठिकाना नहीं है यह हीरे 30 लाख से अधिक कीमत में बिक सकते हैं सुबल सरकार जो हीरा मालिक है उसने बताया कि हमने 6 साथियों के साथ मिलकर जरुआ पुर में खदान लगाई थी अब यह गिरे मिले हैं आगे भी हम ही रखो देंगे

हीरा अधिकारी आर के पाण्डेय का कहना है कि सभी हीरो को सुरक्षित जमा करा लिया गया है इनको आगामी नीलामी में रखा जाएगा और जो भी कीमत प्राप्त होगी उससे 12:50 परसेंट रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर सभी पैसा हीरा मालिक को दे दिया जाएग

पन्ना में बीते कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही हीरे निकल रहे हैं और लंबे समय बाद यह बड़े हीरे कार्यालय में जमा भी हो रहे सामान्यतः ऐसे हीरे ब्लैक मार्केटिंग कर चोरी छिपे बेच दिए जाते थे अब इससे शासकीय राजस्व प्राप्त होगा ही उन लोगों में भी उत्साह है जो हीरे पर किस्मत आजमाना चाहते हैं पन्ना में लॉकडाउन कुछ लोगों की किस्मत लेकर आया है और उन्हें हीरे मिल रहे एक कुछ दिन पूर्व ही एक मजदूर को 10 कैरेट से अधिक का बड़ा हीरा मिला था

पन्ना की धरती इन दिनों हीरे उगल रही है और यही कारण है कि रातों-रात मजदूर अब लखपति हो रहे हैं । आज पन्ना के ग्राम जरुआपुर में उथली हीरा खदान में सवल सरदार को यह हीरे मिले हैं जिनका कुल वजन 8 कैरेट के लगभग है और अनुमानित कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है यह सब हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं और इन्हें पन्ना के डायमंड कार्यालय में जमा कराया गया है वही इन हीरा मिलने वाले लोगों में छह लोग हीरे में पार्टनर हैं हीरा पाने वाले मजदूरों की खुशी का ठिकाना नहीं है हालांकि यह पहला मौका है जब एक साथ मजदूर को इकट्ठे तीन हीरे मिले हैं और इन हीरो को पाकर मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि अब वह आम से खास हो गया है और रातों-रात लखपति हो गया है।

27 हजार की रिश्वत लेते आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक साबित खान पकड़े गए

कलेक्ट्रेट स्थित ऑफिस में ही लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

इस कार्यवाही से हड़कंप,

पन्ना जिला कलेक्ट्रेट स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में विभाग के सबसे बड़े अधिकारी जिला संयोजक साबित खान को सागर लोकायुक्त पुलिस ने हॉस्टल में साइकिल स्टैंड निर्माण के भुगतान के एवज में ₹27000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया पन्ना जिला कलेक्टर के नवनिर्मित ऑफिस में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के सरकारी दफ्तर में ही हुई इस कार्यवाही से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि अधिकारी इतनी मोटी चमड़ी की हो गए सरकारी दफ्तर में ही बैठकर रिश्वत ले रहे हैं और उन पर सरकार के तमाम आदेशों निर्देशों का भी कोई असर नहीं हो रहा है यही कारण है की दिलेरी से अपने दफ्तर में बैठकर इस तरह से पैसे लिए जा रहे थे और अधिकारियों को रिश्वत लेने में बिल्कुल भी डर नहीं है और विभाग की ही अधिक शिका ने उसे पकड़वा दिया

पन्ना जिले के आदिम जाति विभाग के सबसे बड़े अधिकारी साबित खान अपने ही कार्यालय में 27000 की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास इंद्रपुरी में साइकिल स्टैंड के निर्माण के भुगतान के एवज में 27000 रिश्वत मांगी थी 15 फ़ीसदी के हिसाब से यह पोषण पूरा पैसा हॉस्टल अधीक्षक कृष्णा सोनी से पैसे ले रहे थे और लगातार दबाव बना रहे थे परेशान होकर अधिछिका कृष्णा सोनी ने सागर की लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की और पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जब रिश्वत लेते रहे थे तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया

लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि इसकी शिकायत मिलने के बाद शिकायत का सत्यापन किया गया और वैधानिक रूप से कार्यवाही की गई जिसमें साबित खान रंगे हाथों पकड़े गए हैं कार्यवाही जारी है

साबिर खान ने आरोपों से इनकार किया कहा पैसा मेरे टेबल में रखे कहां से आए मुझे नहीं पता है मैंने हाथ से नहीं लिए ना ही मेरे हाथ रंगे

पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित इस ऑफिस में हुई बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच गया है यह पहला मौका है जब कलेक्ट्रेट में ही इतना बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया हो इससे अब तय हो गया है कि सरकार चाहे जितने भी प्रयास करें सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आएंगे उम्मीद है इतने बड़े अधिकारी पर हुई सीधी कार्यवाही से रिश्वत पर कुछ अंकुश लगेगा और रिश्वत लेने वाले लोग थोड़ा शर्म करेंगे

समीर बने टेबल टेनिस की चैंपियन

केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रतियोगिता में जीते

परिजनों ने खुशी जाहिर की

चेन्नई में आयोजित 50वी केंद्रीय विधालय संगठन के राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में केवीएस ओएनजीसी ,शिवसागर ,असम के ग्यारवी के छात्र समीर वाजविर रोह्मान ने सिंगल और टीम दोनों में चेम्पियन का खिताब जीता है ! जिससे उनके माता पिता व् दोस्तों में हर्ष का माहोल है ! समीर के पिता सोरिफुर रोह्मान और माता शहनाज़ बेगम के अनुसार समीर इस प्रतियोगिता में अंडर 19 में सिंगल और टीम दोनों में चेम्पियन हुवा है ,साथ ही उनकी बेटी आमना शरीफ रोह्मान ने अंडर14 में टीम पे रनर -ऑप एवं सिंगल में तीसरा स्थान प्राप्त की है !
उन्होंने कहा की अपने बच्चो की इस सफलता से वे काफी हर्षित महसूस कर रहे है तथा उनका बेटा समीर वर्ष 2016 से लगातार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है और हर बार उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है !
समीर व् आमना की शानदार जित पर भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव जर्नालिस्ट जहाँगीर तथा संगठन के असम प्रदेश अध्यक्ष सैज़ुर्र रहमान व् महासचिव संगीता मेधी ने बधाई दी व् आशा वयक्त किया की आने वाले समय में समीर व् आमना सिर्फ असम ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रौशन करेंगे !

बीडी शर्मा के स्वागत की तैयारियों में जुटे भाजपाई

कांग्रेश ने की नामांकन की तैयारी लवकुश वाटिका में होंगे इकट्ठे

प्रशासन चुस्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


खजुराहो लोकसभा 8 के नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है आज दिन भर जिला मुख्यालय में सरगर्मियां रहेंगी भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री विष्णु दत्त शर्मा आज पन्ना पहुंच रहे हैं वे 12:00 बजे श्री किशोर जी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे उनके स्वागत की तैयारियां संगठन ने जगह-जगह शुरू कर दी है भाजपा कार्यकर्ता जहां उत्साह में है वहीं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा सतना पहुंच गए हैं बे 10:30 बजे सुंदरा पहुंचेंगे जहां जोरदार स्वागत किया जाएगा और अपने समर्थकों और के साथ मिलते हुए वह 12:00 बजे श्री किशोर जी मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे तदोपरांत वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद 2:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करेंगे और सतानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और बीडी शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया जाएगा


लवकुश वाटिका में कांग्रेसी
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है 11:00 बजे कांग्रेश के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी लव कुश वाटिका में इकट्ठे होंगे प्रत्याशी कविता राजा के साथ पैदल चलते हुए किशोर जी मंदिर से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां अपने समर्थकों के साथ कविता राजा कांग्रेस पार्टी का नामांकन दाखिल करेंगी और विधिवत आज पन्ना में खजुराहो लोकसभा के नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा अभी तक किसी ने भी फार्म नहीं भरा है

प्रशासन ने की तैयारियां

जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिला कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर मनोज खत्री ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में 10 से 3:00 बजे तक सार्वजनिक कार्यों को रोका गया है सिर्फ निर्वाचन का कार्य होगा यदि किसी को कोई समस्या है तो मुख्य द्वार में एसडीएम उनके आवेदन लेंगे और जरूरी हुआ तो वही प्रवेश जारी करेंगे लेकिन 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर बगैर पास धारियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा जो नामांकन दाखिल करना चाहते हैं उन सभी को प्रवेश दिया जाएगा मनोज खत्री ने जिले के आम लोगों से निर्वाचन के दौरान सहयोग करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की अपील की है

Pawai form 20प्रमाण पत्र देखें
इसी के दम पर मिलेगा MLA का ताज

अभी हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं धनबल बाहुबल और हर तरीके की जुगत लगाकर लोगों ने चुनाव लड़ा हर तरीके की लोकलुभावन बातें की गई
घर घर जाकर माथा टेका तब कहीं जाकर प्रत्याशियों को विजय श्री हासिल हुई है किस प्रमाणपत्र के दम पर लोग विधायक बनते हैं इसे देखने की भी लोगों में उत्सुकता रहती है

हमने खास आपके प्रमाण 9
जिसके दिखाने से 5 वर्ष के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी दरबार के दरवाजे खुल जाते हैं पवई विधानसभा से प्रहलाद मोदी को रिटर्निं
इन विजय प्रमाण पत्रों की छाया प्रति आप के अवलोक नाथ देखें किस तरह से बनता है प्रमाण पत्र जिसके दम पर लोग तमाम पावर प्राप्त करते हैं