ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने दिखाए तीखे तेवर ,, NH- के निर्माण पर नाराजगी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने दिखाए तीखे तेवर ,, NH- के निर्माण पर नाराजगी

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आए पन्ना

जिला विकास एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में   अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और गुणवत्ता पर दिखाई नाराजगी दिसंबर तक काम पूरा हो या करें टरनेट

जिला पंचायत सभागार में आयोजित दिशा की मीटिंग का छायाचित्र

 (शिवकुमार त्रिपाठी) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा पहली बार पन्ना आए और उनका शाहनगर से पन्ना तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का सुबह से ही व्यस्त कार्यक्रम था जिला पंचायत में आयोजित दिशा की बैठक में विष्णु दत्त शर्मा ने जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर किसी भी कीमत में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि मैं शाहनगर से पन्ना तक आया हूं बहुत धीमी गति से घटिया स्तर की सामग्री से निर्माण कार्य किया जा रहा है इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी तरह पन्ना से लेकर देवेंद्रनगर के बीच बन रही सकरी रोड के निर्माण पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह किसकी भी लापरवाही हो पूरा निर्माण और चौड़ी सड़क हर हालत में बननी चाहिए जो भी समस्याएं हैं उसका निराकरण मैं करूंगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के निर्माण के संबंध में राष्ट्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से बात हुई है उन्होंने पूरे रोड निर्माण का भरोसा दिलाया है फॉरेस्ट की कुछ एनओसी की दिक्कत है मुख्यमंत्री और मैं स्वयं पहल कर यह एनओसी दिलाएंगे और पूरा निर्माण कार्य कराएंगे

कांग्रेस पर बरसे, विधानसभा चुनाव की सभी सीटें जीतेंगे – VD

पत्रकार वार्ता में सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा

खजुराहो सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सुबह 10:00 बजे सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंतर कलह के कारण नष्ट हो रही है भारतीय जनता पार्टी को दोष देने वाले लोग गलत है क्योंकि जब सरकार थी तभी कमलनाथ जी के ऊपर उनके मंत्री गोविंद राजपूत उमंग सिंगार सहित नेता उंगलियां उठाते रहे हैं तभी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना दल छोड़ना पड़ा हम एक जिम्मेदार राजनीतिक दल है इसलिए प्रदेश के विकास के लिए सरकार बनाई है हम जनता की भावनाओं पर खरे उतरेंगे पर कांग्रेस पार्टी के लोग अपना नेता ही नहीं सुन पा रहे हैं कभी राहुल तो कभी सोनिया गांधी अध्यक्ष बन रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं थे सिर्फ छिंदवाड़ा के लिए काम किया पन्ना का एग्रीकल्चर कॉलेज छिंदवाड़ा ले गए इसी तरह रीवा के निर्माण कार्य छिंदवाड़ा में कराए जा रहे हैं पूरी बजट की बहुत बड़ी राशि छिंदवाड़ा में देकर सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र का ही विकास करते रहे उनका  प्रदेश के विकास और आम लोगों के काम में कोई रुचि नहीं थी मध्य प्रदेश सुपर सीएम दिग्विजय सिंह चलाते रहे किसानों की ऋण माफी भी नहीं हुई हमने उपचुनाव की पूरी तैयारियां कर ली है विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया कि भाजपा 27 की 27 सीटें हर हालत में जीतेगी और स्थाई सरकार देकर प्रदेश का विकास करेंगे इसी बीच पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की पन्ना का विकास मेरी प्राथमिकता है सरकार बनते ही मैंने कृषि महाविद्यालय का इलाज मैन कराया है रेलवे को पैसा मैं दिलवा दूंगा किसी भी कीमत में काम नहीं रुकने दूंगा उन्होंने कहा पन्ना में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं नवागत कलेक्टर कई पर्यटन की योजनाएं बना रहे हैं मंत्री प्रहलाद पटेल जी से लेकर स्वीकृति लाकर पन्ना के पर्यटन को बढ़ावा देंगे ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि जो भी टाइगर रिजर्व जाए वह पन्ना से होकर जाए पन्ना की पहचान हीरा के एनएमडीसी प्रोजेक्ट और टाइगर रिजर्व से है इस कारण दोनों मैं समन्वय बनाकर जिले का विकास किया जाएगा   दिशा की बैठक में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र एसपी मयंक अवस्थी के अलावा पवई विधायक प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह , कांग्रेस नेता एवं  जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष भरत मिलन पांडे भाजपा अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया  सहित अधिकारी मौजूद रहे

गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी कांग्रेस छोड़ भाजपा में होंगे शामिल,,,?

विधायक शिव दयाल बागरी

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णुदत्त शर्मा से पूछा गया कि जन चर्चा है कि कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी आप के संपर्क में है और वे शीघ्र ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं इसके जवाब पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है सभी लोग छोड़ कर भाग रहे हैं यदि कोई भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में आना चाहता है तो उसका स्वागत है शिवदयाल बागरी का भी स्वागत है जिससे इस बात को और बल मिल रहा है कि शीघ्र ही कांग्रेस का एक और विकेट गिर सकता है और शिवदयाल बागरी कांग्रेश को बाय-बाय कह सकते हैं अब तक जो जानकारी सामने आई है शिवदयाल बागरी से भाजपा के लोगों ने  संपर्क अवश्य किया था पर बे भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगे कांग्रेश से ही विधायक रहेंगे  पर जिस तरह जन चर्चा है उससे यह अवश्य है कि अंदर खाने कुछ न कुछ चलता जरूर चल रहा है  इस संबंध में गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर  प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए और उनसे संपर्क नहीं हो सका  और उनका फोन भी नहीं लगा पर कांग्रेसी विधायक शिवदयाल बागरी से जुड़े लोगों का कहना है कि वह कभी भी भाजपा में नहीं जाएंगे यह सोची समझी साजिश के तहत सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश है भाजपा से संपर्क होना या भाजपा में जाना जैसी खबरें निराधार है वे कांग्रेश की नीतियों से जुडे जमीनी कार्य करता है हमेशा कांग्रेसमें ही रहेगे आ अपने क्षेत्र गुनौर का काम करेंगे

देर रात पन्ना पहुंचे जगह-जगह जोरदार स्वागत

देर रात पन्ना पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद खजुराहो के सांसद एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा  पहली बार पन्ना शहर पहुंचे और उनका सत्यम पैलेस से लेकर सर्किट हाउस तक जोरदार स्वागत किया गया जगह-जगह आतिशबाजी की गई और नारे लगे विष्णु दत्त शर्मा अपने स्वागत से अभिभूत है वही भाजपा के लोगों में भारी उत्साह था कि वे अपने सांसद के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भी स्वागत कर रहे हैं देर रात तक मेल मुलाकातों का दौर चलता रहा विष्णु दत्त शर्मा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि सब लोगों को मिलकर पार्टी सभी लोग पार्टी को मजबूत बनाएं जब से सरकार आई है तभी से विकास को गति मित्रों काल में भी भाजपा सरकार ने अच्छा काम किया है भाजपा सरकार आपकी और जन भावनाओं के खरी उतरेगी

 सुबह से ही सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ता की भारी भीड़ लग गई थी क्योंकि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बीडी शर्मा के पास लेकर पहुंचे और लोगों ने अपनी समस्याएं बताई


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी