ताज़ा खबर
खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार सम्मानित , जेके सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा,,, दो मजदूर गंभीर,, अच्छे अस्पताल की कमी बन रही है प्राण घातक पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ दिया धरना, बृजपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग,,,दूसरी घटना में,,,पन्ना पुलिस ने जुआ फड में छापा मारा,, 3 लाख, 77 हजार जप्त धरमपुर में आयोजित हुआ ऐतिहासिक दंगल, विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और सतानंद गौतम रहे मुख्यअतिथि

पन्ना जिले में बीडी शर्मा 132851 वोटों से आगे कविता राजे को 86493 वोट मिले,, BD शर्मा को मिले 219 344 बोर्ड

पन्ना जिले में बीडी शर्मा 132851 वोटों से आगे कविता राजे को 86493 वोट मिले,, BD शर्मा को मिले 219 344 बोर्ड

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा 132851 वोटों से अधिक से आगे चल रहे हैं

पवई विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 31400 वोटों से आगे चल रहे हैं इसी तरह गुनौर विधानसभा से 13000 वोटों से आगे चल रहे हैं

उन्हें भारतीय जनता पार्टी की अजेय बढ़त बनाते दिख रही है लगातार मोदी मैजिक चल रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जनता ने मुझको ऋणी कर दिया है जिस तरीके से अपार जनसमर्थन मिल रहा है मुझे क्षेत्र के विकास में और ज्यादा दबाव में काम करना पड़ेगा ऐतिहासिक वोट मिलने से उन्होंने जनता का आभार जताया है अब तक विष्णु दत्त शर्मा को 219344 वोट मिल चुके हैं वहीं कविता राजे को 86493 वोट मिले हैं

खजुराहो लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा पन्ना जिले की 3 विधानसभाओं से 25000 वोटों से आगे चल रहे हैं शुरुआती रुझानों में उम्मीद से विपरीत कांग्रेस पार्टी को वोट मिले हैं और बहुत ही कम वोट मिलने के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से आगे हो गए हैं विष्णु दत्त शर्मा अभी 25000 वोटों से अधिक से आगे चल रहे हैं

गुनौर विधानसभा की 9 से जेतपुरा से कांग्रेस पार्टी को 247 और बीजेपी को 303 वोट मिले हैं इसी तरह महंगा खुर्द में कांग्रेस पार्टी को 24 और भारतीय जनता पार्टी को 173 वोट मिले हैं यानी क्षेत्रीय ता का मुद्दा भी यहां नहीं चला जयतु पूरा और मंगवा खुर्द दोनों कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी महारानी कविता राजे का जन्म स्थान है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी