ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला

पन्ना जेल में 8 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप,, जिले में 14 संक्रमित मिले

पन्ना जेल में 8 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप,, जिले में 14 संक्रमित मिले

पन्ना जेल में 8 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप,,जिले में 14 संक्रमित मिले

पन्ना कोतवाली में भी पुलिस आरक्षक संक्रमित जिला जेल में कैदियों में पहुंचा संक्रमण

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में आज कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है जिले में सागर लैब से प्राप्त रिपोर्ट के बाद जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आंकड़े जारी किए उसमें जेल में बंद सबसे ज्यादा कैदी संक्रमित थे जिला उप जेल में आठ कोरोना के नए मरीज मिले हैं जिससे जेल महकमे में हड़कंप मच गया है इतना ही नहीं एक कैदी को जेल मैं पहुंचाने वाला पुलिस आरक्षक जो पन्ना कोतवाली में पदस्थ है वह भी संक्रमित हो गया है

इस तरीके से पन्ना में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जिले में अब तक 245 संक्रमित मंच मिल चुके हैं कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है जिस तरह से कोरोना की संख्या बढ़ रही है उससे लोगों में चिंताएं भी पढ़ने लगे हैं अच्छी बात यह है कि अब तक जिले में एक भी मौत नहीं हुई है

कलेक्टर ने की अपील

पन्ना के नवागत कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आम लोगों से अपील की है कि जिस तरीके से कोरोना की संख्या बढ़ रही है उसमें सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अवश्य पालन करें मास्क लगाएं सामाजिक दूरी को बनाए रखें जिला प्रशासन ने रात में जो लॉकडाउन कर्फ्यू लगाया है उसका अवश्य पालन करें यदि कोई कर्फ्यू में कोताही बरत ता है उस पर कार्यवाही होगी


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी