ताज़ा खबर
पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व,,, मंडला प्रवेश द्वार पर जोर, अकोला अपेक्षित, इसीलिए नहीं मिलता पर्यटन से पन्ना को खास लाभ आस्था - अपनी कमाई का एक हिस्सा हर वर्ष भगवान श्री जुगल किशोर जी को करते हैं भेंट, व्यापारी ने कंगन भेंट किऐ पन्ना के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौपा ज्ञापन, बढ़ाई गई अनुचित स्वास्थ्य बीमा की किस्त काम करने सहित तीन मांगों पर दिया ज्ञापन Cm मोहन यादव ने गाया गोविंदा आला रे,,,, बीडी शर्मा के साथ मिलकर खूब झूमे,,, भगवान जुगल किशोर और बलदेव मंदिर में हुए साष्टांग, कथा सुनाकर छतरपुर कांड के दोषियों को चेताया

बागेश्वरधाम सरकार की 14 अक्टूबर से कल्दा में श्री वनवासी रामकथा,, तैयारियां पूर्ण ,,,13 अक्टूबर को पन्ना, देवेंद्रनगर और सलेहा में होगा जोरदार स्वागत

बागेश्वरधाम सरकार की 14 अक्टूबर से कल्दा में श्री वनवासी रामकथा,, तैयारियां पूर्ण ,,,13 अक्टूबर को पन्ना, देवेंद्रनगर और सलेहा में होगा जोरदार स्वागत

14  से 16 अक्टूबर तक होगी कथा

आज बागेश्वर धाम सरकार पहुंचेंगे कल्दा

देवेंद्रनगर में जोरदार स्वागत की तैयारी

 

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले के आदिवासी अंचल कल्दा श्यामगिरी पठार में भगवान श्री बनवासी राम की रामकथा का भव्य आयोजन कल्दा में किया गया है जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचक चमत्कारिक संत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार 14 से 16 अक्टूबर तक रामकथा कहेंगे इसकी समस्त तैयारियां धाम की ओर से कर ली गई है आज यानी 13 अक्टूबर को सायं बागेश्वर धाम सरकार देवेंद्रनगर होते हुए कल्दा पहुंचेंगे देवेंद्रनगर में महाराज श्री के स्वागत की तैयारियां की गई हैं

 


इस संबंध में जानकारी देते हुए बागेश्वरधाम के शिष्य वशिष्ठ कुमार चौबे उर्फ मनु चौबे एवं व्यवस्था में देख रहे शिष्य नरेंद्र शुक्ला ने ने बताया कि महाराज श्री सायं 5:00 बजे गढा स्थित बागेश्वरधाम सरकार से प्रस्थान करेंगे जिनका पन्ना के मोहन निवास चौराहे में 5:30 बजे भव्य स्वागत किया जाएगा पन्ना होते हुए देवेंद्रनगर पहुंचेंगे जहां नगर पंचायत सभागार में महाराज श्री का भव्य स्वागत किया जाएगा इसके बाद कटन और सलेहा मैं भी महाराज श्री का स्वागत किया जाएगा

नरेंद्र शुक्ला एवं मनु चौबे ने आगे बताया कि कल्दा में जो रामकथा का आयोजन महाराज श्री की ओर से किया गया है वह आदिवासी वनवासियों को समाज की मूलधारा एवं आध्यात्मिक से जोड़ने की का के उद्देश्य किया गया है जिसका समस्त महाराज श्री स्वयं उठा रहे हैं बागेश्वर धाम सरकार से शिष्टमंडल ने आम लोगों से इस कथा मैं सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है

कल्दा में लगा दो पंडाल ,विशेष तैयारियां पूर्ण :- नरेंद्र शुक्ला

कल्दा मैं श्री बनवासी रामकथा के लिए दो विशाल डोम पंडाल लगाए गए हैं जहां महाराज श्रीकथा कहेंगे इस बीच जिला प्रशासन एवं महाराज श्री की ओर से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं शिष्य मंडल ने तैयारियां की है महाराज श्री पूरे 4 दिन कल्दा श्याम गिरी पठार में ही रुकेंगे और समस्त गतिविधियों में आदिवासी बनवासी ही प्रमुखता से आगे रखे रहेंगे 11 जो प्रमुख यजमान बनाए गए हैं वह आदिवासी ही है जिसकी समस्त व्यवस्था आश्रम की ओर से की गई है जिसमें विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया है नरेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है प्रतिदिन डॉक्टर नेत्र परीक्षण करेंगे, इस रामकथा में दूर-दूर से बागेश्वर धाम सरकार की भक्त पहुंचेंगे


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी