ताज़ा खबर
पन्ना टाइगर रिजर्व में झालरिया महादेव के हो रहे दर्शन,, वर्ष में मात्र 1 दिन के लिए खोला जाता है यह स्थान,, सुबह 8 से 2 बजे तक चार पहिया वाहन से जा सकेंगे श्रद्धालु पन्ना जे के सीमेंट हादसा - न FIR हुई, न जांच दल पहुंचा,,, क्या साक्षय नष्ट होने के बाद शुरू होगी जांच मानवता के सेवक को पद्मश्री - चित्रकूट के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉ बीके जैन पद्मश्री से सम्मानित,, राम की तपोस्थली में खुशी का माहौल केन-बेतवा लिंक परियोजना के बन जाने से बुंदेलखंड हरियाणा और पंजाब जैसा खुशहाल हो जाएगा,,, cm मोहन यादव और बीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों को किया आमंत्रित,, कई विकास योजनाओं की सौगात

पन्ना में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,, मचा हड़कंप,, गोल्हि मुड़िया गांव में 10 संक्रमित

पन्ना में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,, मचा हड़कंप,, गोल्हि मुड़िया गांव में 10 संक्रमित

पन्ना में फिर कोरोना के 17 मरीज मिले

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है आज जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं अब जिले में कुल संक्रमित ओं की संख्या 197 हो गई है स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार जो 196 सैंपल की रिपोर्ट आई है उनमें 17 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें पन्ना विकासखंड अंतर्गत गोलही मुड़िया गांव में एक साथ 10 लोग पॉजिटिव पाए गए
जिसमें 65 वर्षीय 90 वर्षीय उम्रदराज व्यक्ति भी शामिल है इस रिपोर्ट में 85 वर्षीय पुरुष सहित एक साथ इतने अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए इसके अतिरिक्त आर एस कार्यालय में एक 44 वर्षीय कर्मचारी 39 वर्षीय युवक एवं 50 वर्षीय पुरुष कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है अब आर्यस कार्यालय को पूरी तरह खींच कर दिया जाएगा क्योंकि मुख्य कर्मचारी आज के पाए गए हैं इसी तरह डूबा गांव में 13 वर्षीय युवक और पवई के चिकला गांव में 32 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी फास्ट मिली है इस तरह जिले में कुरौना 5 टीमों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि यदि काम नहीं है तो घरों से बाहर ना निकले शासन की गाइडलाइन का पालन करें मास्क अवश्य लगाएं समय-समय पर सीनेटर आई या हाथों को साबुन से अवश्य दें तभी इस महामारी की संक्रमण से बचा जा सकता है


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी