ताज़ा खबर
पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन

पन्ना शहर में पहला कोरोना मरीज मिला,,, जिले में आज 2 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप,, घबराएं नहीं -CMHO

पन्ना शहर में पहला कोरोना मरीज मिला,,, जिले में आज 2 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप,, घबराएं नहीं -CMHO

पन्ना शहर में पहला कोरोना मरीज मिला,,, जिले में आज 2 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

पन्ना शहर के धाम मोहल्ला स्थित पूराबियाना में 19 वर्षीय युवक संक्रमित

श्यामगिरी में 22 वर्ष के युवक को हुआ कोरोना

दोनों गुजरात से आए थे

24 और 25 तारीख को भेजे गए थे सैंपल

एक पवई के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती

डॉक्टर LK तिवारी ने की पुष्टि

पन्ना जिले में आज अचानक दो कोरोना परी पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है प्रशासन ने आनन-फानन में शहर में शक्ति करना भी शुरू कर दिया इंदु नवयुवकों के संग में पाए जाने से जिले में अब तक संक्रमण तत्वों की संख्या 6 हो गई है आज पहला दिन है जब एक साथ दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है दोनों ही युवक गुजरात से पन्ना लौटे थे और उन्हें प्रशासन ने कौरनटाइम किया हुआ था और स्वास्थ्य मैं दिक्कत के कारण इनके सैंपल सागर लैब भेजे गए थे जिसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि की है और कहा कि 2 नए मरीज मिलने से जिले में संख्या बढ़कर 6 हो गई है जिसमें 2 लोग ठीक हो कर घर चले गए हैं हमारे जिले में 500 बेड मरीजों के लिए सुरक्षित है जिला चिकित्सालय में 100 से अधिक मरीज भर्ती किए जा सकते हैं स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर नर्स की भर्ती कर रहा है जो 1 तारीख तक 40 से 50 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ भर्ती हो जाएगा एलके तिवारी ने यह भी कहा कि इन 2 मरीजों के पांच के पाए जाने से घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी हमारे पास व्यवस्था है हमने सागर मेडिकल कॉलेज में भी 25 आईसीयू बेड रिजर्व करा रखे हैं हम इस संकट से अच्छी तरीके से निपट सकेंगे

पन्ना शहर में बनेगा कंटेनमेंट जोन

पन्ना शहर अब तक करोना से अछूता ही रहा है आसपास भले ही मरीज मिले हैं लेकिन पन्ना में तमाम प्रवासी लोगों के आने के बावजूद यहां कोई मरीज नहीं पाया गया था जिससे सभी लोग सकून से थे लेकिन जिस तरह से आज करोना पॉजिटिव मिला है इस कारण से लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है प्रशासन ने भी शक्ति करना शुरू कर दिया है क्योंकि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है शहर में जो क्यूस बैंक खुले हुए हैं उनमें तो सुबह से ही भारी भीड़ इकट्ठी हो जाती है किराना के अलावा खाने-पीने की दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर निर्भीक होकर अपने क्रियाकलापों को अंजाम दे रहे हैं जो खतरनाक हो सकता है अब जबकि शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है इसलिए सभी को एक बार अपनी आदतों में सुधार करते हुए शोषण डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य करना चाहिए यदि प्रशासन की सलाह के बावजूद लोगों ने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं
कानपुर सीट के सामने यानी प्रकाश मोटर पार्ट्स की पीछे और धाम मोहल्ले के पूरा इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाने के प्रयास प्रशासन में शुरू कर दिए हैं एसडीएम तहसीलदार और पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई हैं सभी दुकानें बंद करा दी गई है और प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया

कल्दा श्याम गिरी पठार में कोरोना पार्टी मिलना चिंता का विषय


कल्दा- श्यामगिरी जैसी दूरस्थ ग्रामीण अंचल में जहां सामान्यतः आम लोगों का आना जाना नहीं होता है अधिकांश आदिवासी लोग रहते हैं एक तरह से पूरा इलाका ही सोशल डिस्टेंसिंग में रहता है ऐसी इलाके में यह मरीज मिला है गंभीर चिंता का बिषय है क्योंकि कल्दा-श्यामगिरी के पठार में बहुत कम लोग ही जाते हैं और इस इलाके में इलाज आवागमन और तमाम तरह की सुविधाओं का भारी अभाव है ऐसे में इस इलाके में कोरोना का मिलना लोगों की नींद उड़ा देने वाला है हालांकि इस इलाके में आदिवासी जागरूक है और उन्होंने अपने गांव में अपरिचित लोगों का प्रवेश बंद किया हुआ है फिर भी यहां कोरोना की दस्तक लोगों को परेशान करने वाली है

स्वास्थ्य विभाग का प्रेस नोट

दिनाक 29 मई कोरोना ब्रीफिंग
आज अभी 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज मिले है।
1) एक पन्ना नगर के धाम मोहल्ला से एक युवक है को गुजरात से आया है 2) एक पन्ना के ग्राम श्यामगीरी का है कोरोना पोसिटिव मरीज ये भी गुजरात से आया था

दोनों लक्षण के आधार पर कोविड केअर सेंटर मे आये गए थे जिनकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

दोनों के प्राथमिक संपर्क के लोगो की पूछताछ की जा रही है और उनको आइसोलेट किया का रहा है।
CMHO Panna


✎ शिव कुमार त्रिपाठी

सबसे ज्यादा देखी गयी