ताज़ा खबर
खजुराहो लोकसभा में चुनाव प्रचार थमा - बीडी शर्मा ने किया जनसंपर्क, जगह-जगह स्वागत ,, सपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस खजुराहो लोकसभा चुनाव :- 2293 मतदान केदो में,19 लाख 97 हजार मतदाता करेंगे मतदान, तैयारी पूरी - सुरेश कुमार पन्ना पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- पन्ना हमारी आत्मा है,हम पन्ना के है जुगल किशोर हमारे आराध्य लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा

भास्कर जन विकास संस्था ने गरीबों को बांटे भोजन के पैकेट ,,,,,, मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

कोरोला महामारी से पूरी दुनिया परेशान है लाख डाउन से हर जगह हाहाकार मचा हुआ है भगवान की कृपा है कि पन्ना में एक भी को रोने का कोई मरीज नहीं मिला फिर भी सभी सीमाएं बंद हो जाने और 21 दिन अकेला डाउन के कारण बिहारी मजदूरों सहित तमाम परेशान लोग भोजन के लिए भटक रहे हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आए हैं

भास्कर जन विकास संस्था ने बांटे खाना के पैकेट
भूंखे लोगों को कराया भोजन

पन्ना नगर की समाजसेवी संस्था भास्कर जन विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित (9425166561) के निर्देशन में कोरोना महामारी के चलते भूखे रहने को मजबूर दिहाड़ी मज़दूरों, गरीबों व असहायों को खाने के पैकेट बांटे गए। इसके साथ ही समिति द्वारा पुराना पन्ना स्थित छात्रावास में रुकवाए गए मज़दूरों को भी खाना के पैकेट प्रदान किये गए। इस दौरान समिति के सदस्य फिरोज खान, विनोद शर्मा, आशु पटेरिया आदि समाजसेवियों द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

जो व्यक्तिगत रूप से लोगों की मदद कर रहे जिन्हें भी भोजन अन्य जरूरत की आवश्यकता हो उन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं जिले की सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर भोजन की व्यवस्था तो करा ही रहे हैं लेकिन जिन्हें शासकीय मदद नहीं पहुंच पा रही उन्हें स्थानीय लोग खुद अपने भोजन कराने में लगे हुए हैं

कोरोना की इस माहमारी मे कोई भूखा न सोये,अगर किसी को भी कोई ज़रुरतमन्द भूखा व्यक्ती मिले तो कृपया नरेंद्र शुक्ला उर्फ सेलू कि नंबर पर कॉल करके 9630765144 इस मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करे ज़िससे हम ज़रुरतमन्द व्यक्ती तक भोजन पहुचा सके !

वही प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारी भोजन की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं जो भूखे परेशान लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं

वही कबीर पेट्रोल पंप के मालिक आसिफ खान ने भी निशुल्क जनता भोजन शुरू किया है जिसमें कोई भी पहुंचकर निशुल्क भोजन कर सकता है +919340235170


पूर्व भाजपा की जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम के छोटे भाई रामबाबू गौतम ने भी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन करवाना शुरू किया जो कभी भी पहुंचकर मदद ले सकते हैं

पन्ना में युवक कांग्रेस नेता मृगेंद्र सिंह के साथ पत्रकार अमित गुप्ता ने भी 350 पैकेट भोजन की गरीबों को बांटे

संकट की स्थिति में जहां आज पूरा देश करोना बीमारी के कारण परेशान हैं जिले के गरीब मजदूर हजारों की संख्या में दिल्ली से पलायन कर पन्ना आ रहे हैं इन लोगों के लिए शासन से को सहयोग होना चाहिए था प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव आगे आए दिल्ली से आए भूखे मजदूरों के लिए पन्ना में बाईपास के पास गरीब मजदूरों को फल और बिस्कुट वितरित किए उनके साथ उनके युवा साथी सोनू नागर भी रहे युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव ने बताया कि ज्यादातर दिल्ली मजदूरी करने के लिए हमारे अनुसूचित जाति जनजाति के लोग जाते हैं और दिल्ली से भूखे प्यासे पैदल पन्ना आ रहे हैं हम सब लोगों का दायित्व बनता है कि हम अपने स्तर से जो भी सहयोग कर सकते हैं विपदा की परिस्थिति में ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए मैं नगर के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि जो भी अपने स्तर से जिस प्रकार की मदद कर सकता है जरूरतमंदों की मदद करें।

वही अजयगढ़ में
#नर सेवा ही नारायण सेवा है
#कोरोना जैसी #महामारी में अजयगढ नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए ऐसी हम सब आपकी एक जिम्मेदारी है अजयगढ नगर में यदि किसी व्यक्ति को भोजन की #आवश्यकता हो तो हमारी टीम को #9981658383 पर फोन करे
सुरक्षा की दृष्टि से घर से न निकले
अपने अपने क्षेत्र का नंबर लगाए और भोजन पाए
1.राजापुर-अमित गुप्ता-9981658383
रवि तिवारी-9993749697
ओम शुक्ला-9981091531
मनमोहन सिंह-9589548686
2.कुलियानां मुहल्ला- शिवम गोस्वामी -9617483151.
राहुल जाटव-9755410274
3. कछियाना मुहल्ला-मोनू गुप्ता -8878192355
4. नई तहसील -आशीष खरे,9893903733
5.बड़ी फील्ड,नितिन सोनी -.7389205877
अरुण सिंह-9144641204
6.गल्ला मंडी -धीरू राजा.9469679995
7.पवार हाउस -उमेश सोनी.9826337585
8.माधोगंज -उमेश मिश्रा,.9755687548
नंदू यादव-9589429544
9.चिकवाना मुहल्ला वार्ड नं 1- राजेन्द खटीक.9981614215
10.आखग्गर का अखाड़ा-शब्बीर अहमद-7970014283
11.बसस्टेंड-जय राम पाठक.9755575944

लेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर बालिका को मिला इलाज
2 दिन पूर्व टूट गया था हाथ
लॉक डाउन कारण नहीं पहुंच पा रही थी अस्पताल
बड़ी कष्ट भरी है दास्तान
एनजीओ के लोग हाय मदद में सामने

2 दिन पूर्व झूले से गिरने के बाद हाथ टूटने से परेशान और लॉक डाउन के कारण आदिवासी बालिका का अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही थी और सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही थी तब इसकी जानकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को लगी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी को तत्काल इलाज के लिए व्यवस्था करने के आदेश दिए तब एंबुलेंस कटेहरी बिलाडा पहुंची और उस बालिका को लेकर अस्पताल आई जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
एक एनजीओ के वालंटियर निकिता डिक्रूज और सौरव वर्मा ने मीडिया के माध्यम से बात कलेक्टर तक पहुंचाई और कलेक्टर ने मामले को बड़ी गंभीरता से लिया


दर्द भरी दास्तान

5 साल की बच्ची जिसका नाम कल्पना है, जो कटहरी-बिलहाटा पंचायत, अमानगंज तहसील वह परसों 27 मार्च 2020 अपने गांव में एक झूले से गिर गई जिसके कारण कि उसके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई। कल्पना की मां सोना ने बताया कि उसका हाथ सूज गया है और बहुत ज्यादा दर्द है । बच्ची की दोनों हाथ टूट गई है । बड़ी मुश्किल से अगले दिन 28 मार्च को पुलिस के रोकने के बावजूद वे लोग अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए जहां उनको कुछ पेन किलर और मलहम देकर पन्ना जाने को कहा। अगले दिन 29 मार्च को 8:00 बजे गांव के किसी बाइक वाले को मनाकर पन्ना अस्पताल के लिए निकल गए क्योंकि एंबुलेंस गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पाई । जब वह लोग पिपरवाह पहुंचे तो उनको पुलिस के द्वारा रोका गया और डांट डपट कर वापस भेज दिया गया। वह लोग रास्ता बदलकर द्वारी के रास्ते से गए वहां भी उनको वापस भेज दिया गया ऐसा बोलकर कि सरकारी गाड़ी होगी तभी जाने दूंगा । फिर वह लोग अपने गांव वापस आ गए और कोशिका संस्था को संपर्क किया। 10:00 बजे से वह लोग एंबुलेंस को कॉल लगाते रह गए लेकिन एंबुलेंस ने कई बार मना कर दिया यह कहते हुए की सारी गाड़ी व्यस्त है । मां बेचारी परेशान और रो रही थी क्योंकि वह अकेली थी बच्ची के पिता का कुछ समय पहले ही देहांत हो गया था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। कोशिका संस्था के टीम को भी एंबुलेंस ने मना कर दिया। सीएमएचओ को संपर्क करने के बाद भी उन्होंने कॉल नहीं उठाया । लेकिन बार-बार संपर्क करने पर एंबुलेंस 2:00 बजे के करीब जाने को तैयार हुई । जंगल का रास्ता था तो एंबुलेंस ने भी कहा कि हम कुछ ही दूर तक जा सकेंगे , कुछ दूर परिवार पैदल चलकर आया बच्ची को लेते हुए और फिर कुछ दूर तक एंबुलेंस आई और एंबुलेंस 7 घंटे बाद और 2 दिन दर्द झेलने के बाद 3:30 बजे उनके गांव पहुंची । मां काफी परेशान थी कि जब गाड़ी आने में इतनी समस्या हुई तो अस्पताल जाकर कितनी समस्या होगी । कल्पना 2 दिन से दर्द के मारे तड़प रही थी और बगैर इलाज के उसका दर्द बढ़ता चला गया। ऐसे कई लोग हमारे ग्रामीण क्षेत्र में होंगे जिनको ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा इस लॉक डाउन के कारण और पुलिस को आम जनता से बिना पूछताछ किए हुए डराने के कारण। लॉक डाउन तो होना चाहिए किंतु साथ में जो सुविधाएं हैं उनको भी सटीक तरीके से होना चाहिए ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में या फिर आदिवासी क्षेत्र में जो लोग हैं उनको परेशानी ना झेलना पड़े। हम और आप तो सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे लेकिन बेचारे यह गरीब कहां जाए, किसका सहारा ले ?

तीसरी आंख
पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं
घरों में रहकर देश हित में सहयोग करें


देश में महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है कोरोना का यह प्रकार अब विकराल रूप धारण कर रहा है ऐसे में पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख से डंडा चलाने की तैयारी कर ली है और आज पुलिस के पास यह तीसरी आंख मौजूद भी हो गई

पन्ना एसपी मयंक अवस्थी जो स्वयं ड्रोन के माध्यम से पन्ना शहर में लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पुलिस अमले को शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं क्योंकि लाक डाउन के बावजूद अनावश्यक लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं और जब पुलिस वहां पहुंचती है तो भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस इस ड्रोन यानी तीसरी आंख के माध्यम से डंडा फटकारे गी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ f.i.r. की जाएगी

आज दोपहर में गांधी चौक में अपने दल बल के साथ एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे और पूरे शहर में डॉन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना जिले को कोरोना जस्सी महामारी से बचाने का एकमात्र उपाय है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और कहीं भी एक साथ लोग इकट्ठे ना हो और जो भी पीड़ित आता है तत्काल उसका इलाज कराया जाए और उसको आइसोल्लोएड किया जाए पर जिस तरह से शहर की पुलिस सख्ती के बावजूद हालात बन रहे हैं वह चिंताजनक है इस कारण से हमने उनके माध्यम से निगरानी शुरू की है


पन्ना में अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला यह एक अच्छे संकेत हैं पर जिस तरीके से काम की तलाश में गए लोग पन्ना लौट रहे हैं और सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लाक डाउन तोड़ रहे हैं ऐसे में कब यह बीमारी लोगों तक पहुंच जाए कहा नहीं जा सकता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के साथ एसपी ने अब अपनी तीसरी आंख खोल दी है जिसकी अब तिरछी नजर पड़ेगी

इस दौरान रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल टी आई हरि सिंह ठाकुर यातायात प्रभारी नीतू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस वन और अधिकारी मौजूद रहे

कोरोना से बचने पन्ना के आदिवासी पहन रहे पत्ता मास्क

मौजूदा संकट से उबरने पारंपरिक ज्ञान का कर रहे उपयोग
सामाजिक दूरी बनाते हुए पत्ता मास्क पहनकर करते हैं कृषि कार्य

पन्ना। कोरोना वायरस के प्रकोप ने बेहद शक्तिशाली और साधन संपन्न कहे जाने वाले राष्ट्रों सहित समूची दुनिया को हिला कर रख दिया है। हर कोई इस जानलेवा अदृश्य वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए उपाय कर रहा है। जरूरी काम होने पर जब किसी को घर से बाहर निकलना होता है तो वह बाजार में मिलने वाला तीन परतों वाला मास्क या छ 95 मास्क चेहरे के ऊपर चढ़ा कर निकलता है तथा अपने हाथ सेनेटाइज करता है। यही वजह है कि मॉस्क और सैनिटाइजर की दुकानों में भारी किल्लत हो गई है। आपसी संपर्क से फैलने वाली इस संक्रामक बीमारी के प्रति शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों यहां तक कि जंगल के आसपास रहने वाले आदिवासी वनवासी भी सजग व सतर्क हो गये हैं।


संकट के इस दौर में शहरी इलाकों में रहने वाले लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर ढूंढते फिर रहे हैं, वहीं वन क्षेत्रों के रहवासी हमेशा की तरह इस आपदा के समय भी प्रकृति का ही सहारा ले रहे हैं। इस लिहाज से वे साधन विहीन और आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं। आदिवासी व बनवासी कोरोना वायरस से उपजे संकट का सामना अपने परंपरागत ज्ञान व प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा कर रहे हैं। पन्ना जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कल्दा पठार सहित जंगल से लगे ग्रामों में निवास करने वाले लोग विभिन्न प्रजाति के वृक्षों के पत्तों से मास्क बनाकर उनका उपयोग कर रहे हैं। समाजसेवी युसूफ बेग ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम पंचायत जरधोवा के आदिवासी कोरोना वायरस के खतरे से वाकिफ हैं और वे इस समय सामाजिक दूरी बनाने के साथ-साथ पत्ता मॉस्क का भी बकायदा उपयोग कर रहे हैं। चूंकि यह समय खेती किसानी का है, रबी सीजन की फसलें खेतों में पककर कटने को तैयार खड़ी हैं। जिसे देखते हुए आदिवासी कोरोना के डर से घर में बैठने के बजाय पूरी सतर्कता और एहतियात बरतते हुए मुंह में पत्ते का मास्क लगाकर कटाई के कार्य में जुटे हुए हैं। आदिवासी कोरोना वायरस के संक्रमण को विफल करने के लिए अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने हेतु जंगली जड़ी बूटियों का भी सेवन कर रहे हैं।

आदिवासियों का कहना है कि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने इस छुआछूत की बीमारी के बारे में सुना था। इससे बचने के जो उपाय बताए जा रहे हैं उनको हम अपना नहीं सकते, इसलिए हमारे पास यही रास्ता था कि हम पेड़ पौधों और जंगल की शरण में जाएं और यहीं से बचाव का साधन तैयार करें। अब हम सामाजिक दूरी बनाते हुए पत्तों का मास्क बनाकर पहन रहे हैं। पत्ते के इस मॉस्क की खूबी यह है कि एक बार पहनने के बाद आदिवासी फिर इसका उपयोग नहीं करते, दूसरा नया ताजा मास्क बनाकर पहनते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा नहीं रहता। मालुम हो कि आदिवासी समाज अपनी पुरातन परंपरा और पारंपरिक ज्ञान के बलबूते बीमारियों से लड़कर जीत हासिल करता रहा है। मौजूदा संकट के समय भी आदिवासी समाज प्रकृति के बीच रहकर कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए प्रकृति का ही सहारा ले रहा है।

पुरुषेन्द्र कौरव फिर बने महाधिवक्ता
सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पर्चा भरने आए थे कौरव
चुनाव मैनेजमेंट में माहिर है कौरव
एडवोकेसी में महारथ हासिल महाधिवक्ता ने सरकार को कई बार संकटों से बचाया

(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्य प्रदेश सरकार ने अपने महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी है राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में सीनियर एडवोकेट और पहले महाधिवक्ता रह चुके पुरुषेन्द्र कौरव को शिवराज सिंह सरकार ने एक बार फिर महाधिवक्ता बनाया है मध्य प्रदेश की विधि एवं विधाई विभाग के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने आज नियुक्ति आदेश जारी किया एक बार फिर पुरुष सेंड करो को महाधिवक्ता बनाए जाने पर उनके परिचिततो पन्ना के सुप्रीम कोर्ट में वकील धीरेंद्र सिंह परमार पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतानंद गौतम, संजीव सरकार अंकुर त्रिवेदी सहित जानने पहचानने वालों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निश्चित ही मध्य प्रदेश का पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखेंगे और उनकी योग्यता का लाभ सरकार को मिलेगा

सांसद बीडी शर्मा के है खास

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा का नामांकन पत्र भरने पुरुष एंड कौरव ही आए थे और उनके पन्ना पहुंचने के पहले ही उन्होंने आकर उनका समस्त वैधानिक कार्य संपूर्ण कर फार्म जमा कर दिया था क्योंकि उनके बहुत ही पुराने और नजदीकी संबंध है इस कारण से पुरुषेन्द्र कौरव ने बीडी शर्मा का चुनावी मैनेजमेंट भी बखूबी निभाया वकालत के साथ चुनावी रणनीतियों में माहिर और कौरव शिवराज सिंह चौहान की भी चाहते हैं अभी हाल ही में शक्ति परीक्षण के लिए जो भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी उसकी अगवाई भी कौरव ने ही की थी

कम उम्र में उपलब्धि

नरसिंहपुर जिला, गाडरवारा के डोंगरगांव में 4 अक्टूबर 1976 को जन्मे कौरव की प्राथमिक शिक्षा गाडरवारा में ही हुई। उन्होंने सन् 2001 में एनईएस कॉलेज से एलएलबी की। इसके बाद एड. वीरेन्द्र सिंह चौधरी के साथ वकालत की प्रेक्टिस शुरू की। सन् 2006 में पेशे का स्वतंत्र रूप से अपनाया। सन् 2009 में उपमहाधिवक्ता और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता बने। 2013 में वे मध्यप्रदेश के सबसे कम के वरिष्ठ अधिवक्ता बने और अब उन्हें प्रदेश सरकार ने महाधिवक्ता के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है। 44 वर्षीय कौरव सबसे युवा महाधिवक्ता माने जा रहे हैं। 

सत्ता और संगठन का लाभ

कौरव शुरू से ही एवीवीपी से जुड़े रहे हैं। सत्ता और संगठन के कई दिग्गजों से उनके करीबी संबंध है। संभवत: इसी का लाभ पद के रूप में उन्हें मिला है। उनकी मृदुभाषिता और मिलनसारिता भी इसमें कहीं न कहीं स्थान रखती है। 

मजबूती से रखा पक्ष

जानकारों का कहना है कि एड. कौरव ने अतिरिक्त महाधिवक्ता रहते हुए व्यापमं और डीमेट मामलों में मध्य प्रदेश सरकार का पक्ष पूरी प्रबलता से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रखा। इसे भी उनको मिली पद की सौगात से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एड. कौरव को एमपी हाईकोर्ट में 5 हजार से अधिक और सुप्रीम कोर्ट में 1000 से अधिक मामलों की पैरवी करने का अनुभव है। 

निष्ठा से निभाउंगा दायित्व

महाधिवक्ता कौरव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी व महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा है। मैं सरकार की उम्मीदों और संबंधित लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। महाधिवक्ता बनने पर को उनके कार्यालय और निवास पर साथी अधिवक्ताओं और लोगों का मजमा लग गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह क्रम रात तक चलता रहा। 

कठोरता से होगा पालन

क्या कहा प्रधानमंत्री ने

20 अप्रैल से चुनिंदा शहरों में सशर्त मिलेगी छूट

सरकार नई गाइडलाइंस जारी करेगी

किसी को नौकरी से न निकाले जाने की अपील

सातवां बातों पर देशवासियों से समर्थन मांगा

जहां रहे वही सुरक्षित रहै

नए क्षेत्रों में नहीं फैलने देना है

कोरोना जहां नया मामला आएगा वहां 20 अप्रैल से छूट नहीं मिलेगी

बाहर निकलने के नियम सख्त होंगे

नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी

अगर नया केस आया तो 20 अप्रैल से दी जाने वाली छूट निरस्त होगी

लापरवाही न करने और ना किसी को करने देने की अपील

संस्थाओं से कहा अपने कामगारों की मदद करें

पूरे देश से प्रार्थना कोरोना ना बढ़ने दे

गरीब परिवारों की मदद करने की अपील

कोरोना सेनानियों का सम्मान करें

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें

बुजुर्गों का ख्याल रखें

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

आयुष विभाग के निर्देश माने

भारत की स्थिति दुनिया में अच्छी

पहले से ज्यादा होगी शक्ति

देश में 220 लैब और एक लाख पलंग मौजूद

युवा वैज्ञानिकों से कोरोना की वैक्सीन खोजने की अपील की

हर जिले और कस्बे में कड़ाई से होगा पालन इसका किया जाएगा मूल्यांकन

जब छूट मिलेगी तो मूल्यांकन होगा

नए निर्देशों का पालन करना होगा

कोरोना की खिलाफ भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है

कोरोना चिंता का विषय

लोगों की दिक्कत कम करने पर विचार कर रहे हैं

सभी के सुझाव के बाद लॉकडाउन बढ़ाया

गरीबों का हित ध्यान में रखकर उठाए जाएंगे कदम

किसानों को मिलेगी छूट

बारीकी से परखा जाएगा

पी एम मोदी जी की सात बातें--

1--बुजुर्ग लोगो का ख्याल रखें, एक्स्ट्रा केयर करें

2--लॉक डाउन का पालन कर, घर मे बने हुए मास्क उपयोग करें

3--आयुष के निर्देशों का पालन करे,,गर्म पानी ,काढ़ा आदि पिएं

4--आरोग्य सेतु मोबायल एप इंस्टाल करें और प्रेरित करें।

5-- जितना हो सके उतने गरीब परिवारों की देखरेख करें, मदद करे।

6-- व्यवसाय उद्योगों में कर्मचारियों को नोकरी से न निकाले संवेदना रखें

7-- देश के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर,नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान,गौरव करें।
सात बातों में आपका साथ ही विजय पाने का मंत्र है।

इससे पहले पन्ना जिला प्रशासन ने की थी शक्ति और क्या हुआ यह था यह भी जाने

न्ना जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पन्ना को पूरी तरह 2 दिन के लिए बंद किया ,,,144 धारा भी लागू ,,
जिले की सीमाएं सीज,,, किसी के भी जिले से बाहर आने और जाने पर प्रतिबंध,
इस मौके पर 14 टीमें लगाकर सभी की की जाएगी स्क्रीनिंग
सख्ती से पालन किए जाने के आदेश,,, मजिस्ट्रेट ओं को हर एक की निगरानी के लिए कहा गया

कुरोना के कारण पूरे देश में हो रहे जनता कर्फ्यू के बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले को पूरी तरीके से लाक डाउन कर दिया है इस मौके पर किसी भी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेंगे पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिले में 144 धारा पहले से ही लागू कर दी गई है लेकिन अब जिले में बाहरी लोगों के आने-जाने और कोरोना के बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए जिले को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है साथ ही जिले की सभी सीमाएं बंद की गई है कर्मवीर शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि जिले के 10 लाख लोगों से अनुरोध है कि वह किसी भी स्थिति में घरों से बाहर ना निकले और यदि कोई बाहर निकलता है तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे
कर्मवीर शर्मा ने बताया की जिले में चमार 14 टीमें लगाई गई हैं जो सभी सीमाओं को सीज कर किसी भी आने जाने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करेंगी साथ ही हर व्यक्ति की जांच की जाएगी

*कलेक्टर की पन्ना की जनता से अपील*

आज के *जनता कर्फ्यू* को अभी तक सफल बनाने के लिए पन्ना की जनता का आभार

परंतु जिस प्रकार से करोना की समस्या बढ़ी है केवल 1 दिन के बंद से इस समस्या से निजात नहीं मिल पाएगा अतः हमने जनता की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा *धारा 144* लगाई गई है
आप सभी को विदित है कि जबलपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है तथा जिले में अभी तक 1000 से अधिक नागरिक दूसरे प्रदेश से जिले वापस आए हैं जिनका परीक्षण करने का कार्य विभिन्न टीमों के माध्यम से युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसे पूरा करने में कुछ और समय लगेगा ।
अतः कोरोना के संक्रमण को जिले में प्रवेश करने से रोकने के लिए *जिले में प्रवेश करने वाले एवं बाहर जाने वाली सभी बसों को बंद रखा जाएगा* तथा
*आपसे आव्हान किया जाता है कि दूध, सब्जी, किराना, दवाई जैसी अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद रखे एवं घरों से बाहर न निकलकर इस *"जनता कर्फ्यू"को अगले 2 दिन अर्थात 23 एवं 24 मार्च को भी निरंतर रखने का कष्ट करें* एवं लोकहित में *धारा 144 को सख्ती से आगे भी लागू* कराने में प्रशासन की मदद करें धन्यवाद
आपका
*कर्मवीर शर्मा*
*कलेक्टर पन्ना*

बंद रहा सफल

प्रधानमंत्री की अपील जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रही है पन्ना में कहीं भी कोई वाहन और व्यक्ति बाहर नहीं दिखाई दिए और प्रधानमंत्री की अपील के साथ ही कोई भी घरों से बाहर नहीं निकला और जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कोरोना को खात्मे में लगे कर्मचारी अधिकारियों की उत्साहवर्धन के लिए घंटाघर याल शंख बजाने की अपील की थी सभी ने 5:00 बजे बजाया जिस तरीके से सख्त कार्यवाही की जा रही है उससे उम्मीद जगी है कि तेजी से फैल रहे कोरेना को फैलने से बचाया जा सकेगा

ईस बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी स्वयं घूम घूम कर इस लाक डाउन की जानकारी ले रहे हैं और पुलिस को उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आने का आदेश दिया है मतलब साफ है कि किसी भी व्यक्ति को जरूरी काम के बगैर शहर और जिले से बाहर आने जाने नहीं दिया जाएगा

इस खतरनाक वायरस को रोकने के लिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए जिससे इसका फैलाव ना हो

*टाइगर रिजर्व ऑफिस में लोकायुक्त का छापा
बड़े बाबू सहित दो गिरफ्तार
सागर लोकायुक्त ने की कार्यवाही
बाघों के खात्मे के लिए बदनाम रहा है टाइगर रिजर्व

सरकार की तमाम कार्यवाही ओं के बावजूद रिश्वत रुकने का नाम नहीं ले रही है आज दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ऑफिस में एक वनरक्षक से रुकी हुई वेतन निकालने और मेडिकल भक्तों के भुगतान करने की एवज में फील्ड डायरेक्टर के बड़े बाबू और छोटे बाबू को रंगे हाथों 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पदस्थ वनरक्षक ब्रह्म प्रकाश सिंह से रुकी हुई वेतन और भत्तों के भुगतान में 5000 की रिश्वत लेते हुए टाइगर रिजर्व के मुख्य लिपिक आलोक खरे और सहायक लिपिक इमाम उल हक कुरैशी को 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है जैसे ही कार्यवाही हुई ऑफिस में हड़कंप मच गया और जब हाथ और पेंट धुलाई गए तो कुरेशी रंग गए


पीड़ित का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था और कम रिश्वत देने पर परेशान कर रहे थे इस कारण से शिकायत की और 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए
वाइट ब्रह्म प्रकाश सिंह

वहीं पकड़े गए बड़े बाबू का कहना है कि मेरी फाइल की नीचे पैसे दबा कर रख दिए थे ना मैंने रिश्वत मांगी नही ली
टाइगर रिजर्व सीसीएफ एवं फील्ड डायरेक्टर के ऑफिस में हुई इस कार्यवाही से अचानक हड़कंप मच गया जहां एक और टाइगर रिजर्व बाघों के पूरे तरह से खात्मे के लिए पूरी दुनिया में बदनाम हुआ था वही जिस तरीके से यह कार्यवाही हुई है इससे तय हो गया है कि टाइगर रिजर्व के अंदर जो कुछ चल रहा है वह सब ठीक नहीं है

सागर लोकायुक्त की कार्यवाही * 1.आवेदक:- ब्रम्ह प्रकाश सिंह वनरक्षक रमपुरा बफर ,रेंजर अमानगंज बफर टाईगर रिजर्व जिला पन्ना।

2.आरोपी:- 1. आलोक खरे, मुख्य लिपिक (सहायक ग्रेड1)कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना। 2.ईनाम उल हक कुरैशी, सहायक ग्रेड 2 , कार्यालय टाईगर रिजर्व पन्ना ।
3.रिश्वत राशि:- 5,000/- ( पांच हजार रुपये)

4.विवरण:- आवेदक की रुकी हुई वेतन निकालने व वेतन-वृद्धि लगाने के एवज में रु0 की मांग की थी ,जो आरोपी आज दिनांक 20.03.2020 को 5,000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- मुख्य लिपिक कक्ष कार्यालय पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना 6.ट्रेपकर्ता:- उपुअ राजेश कुमार खेड़े विपुस्था सागर

मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम में सबसे बड़े *खुलासे* 10:45 से देखिए लगातार….. सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पर.

टाटा स्काई और एयरटेल पर भी उपलब्ध

मध्य प्रदेश के हर सियासी घटनाक्रम में सहारा समय मध्य प्रदेश न्यूज़ चैनल हर खबर में सबसे आगे रहा है संपादक मनोज मनु जी के नेतृत्व में चैनल निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है आप इन नंबरों पर सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल को देख सकते हैं

SAHARA SAMAY MP/CG
सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

Tata sky . टाटा स्काई में..1157

Airtel. एयरटेल में……..344

Hathaway . . हैथवे. . 225

Digi Cable bpl डीजी केबल 222

Acn . एशियन मैं…….217

Digiyana.. डीजीयाना में…350

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल इन नंबरों पर देख सकते हैं


बीते कुछ दिनों से सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कि आखिर हमारी टीवी में चैनल क्यों नहीं चल रहा है इसको लेकर आप सभी को सूचना देना चाहते हैं कि सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल लगातार नित्य नई ऊंचाइयां छू रहा है और इस समय की सियासी घटनाक्रम में समाचारों के मामले में सबसे आगे रहा है लेकिन पन्ना शहर में यह चैनल नहीं दिख रहा है यह बात सच है क्योंकि पन्ना शहर की केवल पन्ना होम नेटवर्क में व्यवसायिक कारणों के कारण सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल को बंद कर दिया गया है इसी कारण से आपकी टीवी में यह चैनल नहीं दिख रहा इसका मतलब कतई नहीं है कि सहारा समय चैनल कमजोर हो गया या दिखना बंद हो गया आप ऑनलाइन तो इस चैनल को देख ही सकते हैं टाटा स्काई और एयरटेल में भी लगातार आप इस चैनल को देख सकते हैं आप अपने घर में लगी टाटा स्काई एयरटेल दीजिए ना सहित अन्य चैनलों में इस चैनल को देख सकते हैं

SAHARA SAMAY MP/CG
सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

Tata sky . टाटा स्काई में..1157

Airtel. एयरटेल में……..344

Hathaway . . हैथवे. . 225

Digi Cable bpl डीजी केबल 222

Acn . एशियन मैं…….217

Digiyana.. डीजीयाना में…350

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल इन नंबरों पर देख सकते हैं

अगर इस संबंध में और भी कोई जानकारी की जरूरत है तो सीधे संपर्क किया जा सकता है

बागी हुए कांग्रेस विधायकों की सद्बुद्वि के लिए एनएसयूआई ने किया हवन
मतदाताओं के विश्वास के साथ विश्वास घात न करें बागी विधायक-मृगेन्द्र सिंह गहरवार
सरकार को बचाने व विधायकों को सद् बुद्वि के लिए गॉधी चौक में हुआ हवन
हवन कार्यक्रम में शामिल हुए जिले भर के कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता
(शिवकुमार त्रिपाठी) मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का पत्र जारी किया गया है, जिसकों लेकर कमलनाथ सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट खडा हो गया है। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से विदा लेने, बीजेपी में शामिल होने और उनके समर्थक मंत्रियों व विधायकों का साथ छोडते हुए इस्तीफा देने से मध्यप्रदेश सरकार डगमगाने लगी है, सरकार को संकट से उबारने के लिए मंत्रीगण अपने अपने तरीके से प्रयास कर रहे है। तो वही आज एनएसयूआई ने गॉधी चौक में हवन व पूजा पाठ कर बागी विधायकों की सद्बुद्वि के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिला अध्यक्ष मृगेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में जिले के कांग्रेसी नेता शामिल हुए और हवन में आहुतियां दी। इस दौरान मृगेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रित तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का काम कर रही है और कांग्रेस के विधायकों को भाजपा शासित राज्य में बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हे अपने परिवार वालों से भी मिलने की अनुमति नही दी जा रही है। भाजपा द्वारा प्रदेश में आराजकता का माहौल तैयार किया गया है। लेकिन भाजपा कितना भी प्रयास कर ले प्रदेश में कमलनाथ की सरकार यथावत रहेगी। उन्होने हवन के संबंध में कहा कि हम सभी लोग हवन कर भगवान श्री जुगल किशोर जी प्रार्थना करते है भाजपा द्वारा बहकाये गये हमारे विधायकों को सद्बुद्वि दे और उनकी सकुशल घर वापिसी हो। विधि शास्त्र अनुसार हवन व पूजा पंडित धीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
बहुमत साबित करने में सफल होगी कमलनाथ सरकार
गांधी चौक में एक घण्टे चले हवन कार्यक्रम में बागी विधायकों के साथ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्वि के लिए भी भगवान से प्रार्थना की गई। कांग्रेसियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसान, गरीब व आम जन के लिए कई हितैषी कार्य किये जा रहे है। प्रदेश में पहली बार हर घर में मात्र 100 रूपयें का बिजली का बिल आ रहा है, किसानों का कर्जा माफ हुआ है। स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक कई प्रकार की जन हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे परेशान भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी कूट नीति के चलते सरकार को परेशान करने का प्रयास कर रही है। भाजपा कितने भी दाव पेंच लगा ले कमलनाथ उनके मंसूबे को कामयाब नही होने देगें। उन्होने कहा कि विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार आगे चलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जायेगी।
इनकी रही उपस्थिति
एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांगे्रस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईया राजा, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, संगठन प्रभारी मनीष शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, रविन्द्र शुक्ला, मनोज केशरवानी, डी.के. दुबे, जगत पाल सिंह, मार्तण्ड देव बुन्देला, रेहान मोहम्मद, नृपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह परमार, ब्लाक अध्यक्ष पन्ना अनीस खान, अजयगढ़ राकेश गर्ग, दीपचन्द्र अग्रवाल, सेवा दल के जिला मुख्य संगठक रामबहादुर द्विवेदी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशीकांत दीक्षित, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्षगणों में वैभव थापक, दीपक तिवारी, अक्षय तिवारी, भरत सिंह, कदिर खान, रियासत खान, फैज खान, फैयाज खान, सरफराज फारूकी, जुबेर खान, जीतू तिवारी, राजा तिवारी, सुशील खरे, मनीष शर्मा, गोपाल मिश्रा, प्रधान जी, रमन दीक्षित, रकेश शर्मा, रवि तिवारी, रोहित परौहा, लोकेन्द्र यादव, कमलेश रावत, मिस्टर राईन, शैलेष विश्वकर्मा, सौरभ पटेरिया, विनय कांत पाण्डेय, जय राम यादव, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, आकाश पराशर, सचिन दुबे, बबलू यादव, अनुराग मिश्रा सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से बुंदेलखंड की आंचलिक पत्रकारिता में स्थानीय पत्रकारों के योगदान पर की पीएचडी

लंबे समय से दबंग पत्रकारिता करते हैं नरेंद्र


सन 1994 से साथी और बड़े भाई सहारा समय टीकमगढ़ के संवाददाता नरेंद्र अरजरिया को चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं महामहिम कुलाधिपति लालजी टंडन ने भव्य समारोह में नरेंद्र अरजरिया को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया है

बुंदेलखंड :- मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश दोनों को मिलाकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों पर रिसर्च और बुंदेलखंड के विकास में थानीय पत्रकारों के योगदान पर पीएचडी हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं बीते 5 वर्षों से लगातार मेहनत कर रिसर्च पेपर तैयार किया जिसकी सराहना की जा रही है

छतरपुर जिले के हरपालपुर के पास सरसेड गांव में जन्मे और सामंतवादीयों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने वाले नरेंद्र अरजरिया ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत छतरपुर के स्थानीय अखबारों से की थी इसके बाद मैं और अरजरिया एग्जिट पोल एजेंसी सी-वोटर से जुड़े और उत्तर प्रदेश चुनाव 2002 में Tv चैनल के लिए काम किया आज तक जैसी समाचार चैनल के लिए एग्जिट पोल का काम कर 2003 में सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल के लिए एक साथ इंटरव्यू देने दिल्ली पहुंचे बड़े भाई नरेंद्र अरजरिया का चयन टीकमगढ़ जिले के लिए हुआ और मैं पन्ना में सहारा समय का संवाददाता बनाया गया तभी से अभिन्न साथी और हमेशा बड़े भाई का मार्गदर्शन करने वाले नरेंद्र अरजरिया को इस सफलता पर बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं बड़े भाई को कई विशिष्ट मंचों में सम्मानित भी किया गया

डॉ वीरेंद्र व्यास का मार्गदर्शन

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ वीरेंद्र व्यास के मार्गदर्शन में नरेंद्र अरजरिया ने यह सफलता अर्जित की है राष्ट्र ऋषि एवं भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के मार्गदर्शन में गुरुकुल और ग्रामीण शिक्षा प्रणाली को अपनाने वाले इस विश्वविद्यालय में आज भी छात्र अपने अध्यापकों को गुरु मानते हैं और जमीन मैं बैठकर प्राचीन गुरुकुल पद्धति का चित्रण करते हुए अध्ययन करते हैं भले ही विश्वविद्यालयों में तमाम संसाधन और लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हों पर चित्रकूट के इस विश्वविद्यालय में ऐसे ही दृश्य देखने को मिल जाते हैं अपने और मेरे अभिन्न आदरणीय गुरु डॉ वीरेंद्र व्यास जी के सानिध्य में नरेंद्र जी