ताज़ा खबर
लोगों के मन में मोदी और भाजपा ,स्थापना दिवस पर लक्ष्य से तीन गुना लोगों ने ज्वाइन की भाजपा, खजुराहो में कमल स्वर्ण कमल बनेगा -बीडी शर्मा इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका, प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त,,, सपा के मैदान से हटते ही विष्णुदत्त शर्मा की प्रचंड जीत का रास्ता खुला समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव ने किया नामांकन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पन्ना पहुंचकर किया समर्थन भाजपा मय हुआ पन्ना, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया नामांकन , स्मृति ईरानी, मोहन यादव बोले कांग्रेस रणछोड़, साइकिल होगी पंचर

पन्ना में 2 पॉजिटिव मरीज और मिले,,, संख्या हुई 18,, बरबसपूरा की एक युवती और पुरुष


कोरोना की दो नए मरीज मिले

बरबस पुरा की 20 वर्षीय युवती और 34 वर्षीय पूर्व संक्रमित अब संख्या 9 हुई

पन्ना में कोरोना के सैंपल टेस्टिंग मशीन लगाई गई

24 घंटे होगी अब जांच

50 से अधिक सैंपल रोज किए जाएंगे टेस्ट

True Naat मशीन 4 दिन बाद काम करना शुरू कर देगी


(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में कुरौना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आज फिर को रोना के 2 नए केस मिले हैं और जिले में इस तरह पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है बरबस पुरा गांव में जो प्रथम संपर्क के सैंपल भेजे गए थे उन्हीं में से दो की रिपोर्ट आ गई जिसमें एक 20 वर्षीय युवती पॉजिटिव पाई गई है और इन्हीं के परिवार का एक 34 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव मिला है इस तरह दोनों को मिलाकर बरबस पूरा गांव में कुल संक्रमित ओं की संख्या 9 हो गई जिस से हड़कंप मचा हुआ है पर बस पुरा गांव में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में घबराहट की स्थिति निर्मित हो रही है पन्ना जिले में जिस तरीके से मरीजों की संख्या बढ़ रही है गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है क्योंकि जिले में 50 हजार से अधिक प्रवासी कामगार वापस आए हैं और जितने भी मरीज मिल रहे हैं सभी प्रवासी श्रमिक हैं इस तरह अंदाज लगाया जा सकता है कि यह संख्या और बढ़ सकती है हालांकि सुविधा की दृष्टि से सरकार ने आज पन्ना जिले में कोरोना जांच मशीन की भी स्थापना कर दी


पन्ना में कोरोना मरीजों की जांच के लिए अभी तक सैंपल सागर मेडिकल कॉलेज भेजे जाते थे लेकिन अब पन्ना में ही कोरोना टेस्टिंग मशीन लग जाने के कारण अब प्रतिदिन 50 से अधिक सैंपल प्रतिदिन टेस्ट होंगे और जो मरीजों को असुविधा होती थी उससे भी बचा जा सकता है इस मौके पर पन्ना जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि पन्ना में अब कोरोना टेस्टिंग मशीन लग गई है जिससे मरीजों की पहचान करने में भी सुविधा मिलेगी और जल्द ही नतीजे आ जाएंगे

CMHO डॉ एलके तिवरी ने बताया कि चार-पांच दिन बाद ट्रू नॉट मशीन काम करना शुरू कर देगी इसके रजिस्ट्रेशन और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है इंजीनियर आज ही यह मशीन लेकर आए हैं इस कारण बिना देरी किए हुए हमने पुराने सीएमएचओ ऑफिस और वर्तमान में मलेरिया कार्यालय में इस मशीन की स्थापना कर दी है इसकी चलाने के लिए टेक्निकल लोग नियुक्त किए गए हैं हमें उम्मीद है की पन्ना में करो ना रोकने के लिए इस मशीन का बड़ा योगदान होगा क्योंकि इससे तुरंत ही रिजल्ट प्राप्त हो जाते हैं इसलिए बिना देरी किए हुए डू नॉट मशीन को स्थापित करा दिया है

वही केंद्र के प्रभारी डॉ DK गुप्ता का कहना है कि 24 घंटे इस मशीन से जांच होगी और 50 सैंपल प्रतिदिन टेस्ट किए जाएंगे यह पन्ना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है अभी लैब में दो टेक्नीशियन काम करेगें

जिले में कोरोना की स्थिति

पन्ना जिले में कोरोना की 14 मरीज एक्टिव है 24 घंटे के अंदर 12 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है उसमें बताया गया है कि 72 सैंपल अभी जांच के लिए भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है जिले में 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जितनी भी मरीज फास्टिफाई गए हैं सभी का इलाज किया जा रहा है लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील के साथ शासन के निर्देशों का पालन और शोषण डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए सलाह दी गई है जो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उसमें पन्ना शहर का धाम मोहल्ला ,अजयगढ़ का मंडी , बरबसपुर मकरी, देवरी, घाट सिमरिया जैसी स्थान शामिल है

आज पीआरओ से जारी समाचार के अनुसार

जिले में हर कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के लिए जा रहे हैं सैम्पल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया था। इन सभी यात्रियों का होम कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका हैै। अन्य राज्यों एवं जिलों से 31 मई को आए 428 व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आए कुल 56486 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 428 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गयी। जिले में अब तक 56486 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 

इनमें आज दिनांक को शाम 4 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 428 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है। अब तक जिले में कुल 20626 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। जिसमें 30049 व्यक्तियोें का होम कोरेन्टाईन पूर्ण किया गया। अब तक 470 नमूने लिए जा चुके हैं तथा 393 नमूने निगेटिव पाए गए हैं, 73 सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त है एवं पैथाॅलोजी द्वारा 04 सेम्पल रिजेक्ट किए गए। अब तक जिले में कोविड-19 के कुल 16 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। 14 पाॅजिटिव व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। कुल मरीजों में 02 पाॅजिटिव मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती मरीज भी स्वस्थ हैं। 

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन व्यक्तियों के परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय में टेली मेडिसिन सेंटर स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07732-250680 एवं वाट्सअप नम्बर 9301269628 है। इस पर सम्पर्क स्थापित कर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07732-252009 एवं 253362 है।

कंटेनमेंट क्षेत्र का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निरीक्षण

जिले के जिन क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों का आना हुआ था उन श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गयी थी। स्क्रीनिंग के दौरान जिनमें कोई भी लक्षण दिखाई दे रहा था या पूर्व में पाए गए कोरोना पाॅजिटिव के सम्पर्क के आधार पर कोविड केयर सेंटर में रखा गया था। उनके नमूने जांच के लिए प्रेषित किए गए थे। प्रयोगशाला से जिन लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गयी उन लोगों को तुरंत जिला चिकित्सालय में स्थापित कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिन गांव के लोगों के सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं उन सभी ग्रामों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में कफ्र्यू लागू हो गया है। इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घरों से बाहर नही निकलेगा। इन गांव में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा देररात इन क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। 

उन्होंने अजयगढ मुख्यालय एवं ग्राम मकरी का निरीक्षण किया गया। अजयगढ नगरीय क्षेत्र में दो कोरोना पाॅजिटिव तथा ग्राम मकरी में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाया गया था। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इनमें न तो कोई बगैर अनुमति प्रवेश करेगा और न ही कोई व्यक्ति बगैर अनुमति क्षेत्र से बाहर जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र को आगामी आदेश तक पूरी तरह सील रखा जाए। लोगोें की अतिआवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे लोग घरों पर ही रहें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके अलावा कोरोना पाॅजिटिव मरीज ग्राम बरबसपुरा पाया गया है। यह ग्राम पहले से ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। एक केस ग्राम देवरी में पाया गया है इस क्षेत्र को भी कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस ग्राम में भी घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र की तरह नियम एवं शर्ते लागू होंगी। लागू किए गए नियमों एवं शर्तो का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मुंह पर मास्क या कपडा बांधने के साथ बार-बार हांथ धोना अनिवार्य किया गया है

7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई मचा हड़कंप

आधे पन्ना शहर में कर्फ्यू

पॉजिटिव मरीज मिलने से धाम मोहल्ले में आवाजाही बंद

भारी पुलिस की हुई तैनाती

 पूर्व संक्रमित युवा श्रमिक के साथ दिल्ली से लौटे थे बरबसपुरा के पाँचों नए मरीज*

 जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 11,

कल्ला श्याम गिरी पठार में संक्रमित मिलने से आदिवासी अंचल में डर

(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना जिले में प्रवासियों की वापसी के बीच कोरोना संक्रमित केस की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात्रि आई इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि होते ही जिले में हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने से कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका से घिरे लोगों की चिंता और घबराहट अचानक काफी बढ़ गई है। एक ही दिन में आधा दर्जन से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने और अब तक कोरोना से अछूते रहे पन्ना शहर में इस खतरनाक संक्रमण की दस्तक को अधिकांश लोग निकट भविष्य में आने वाले गंभीर संकट की आहट के रूप में देख रहे हैं।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है।पन्ना के धाम मोहल्ला में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर पहुंचकर उसकी ट्रेवल हिस्ट्री एवं सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी धाम हल्ला पहुंचे, 7 नए पॉजिटिव में सर्वाधिक 5 मरीज पन्ना जनपद क्षेत्र के पूर्व घोषित कंटेनमेंट जोन बरबसपुरा ग्राम के एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। ये सभी व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसी गांव के प्रवासी युवा श्रमिक के प्रथम सम्पर्क में आने की वजह से चिन्हित हुए थे। और दिल्ली से उसी के साथ वापस लौटे थे।

इसके अलावा पन्ना शहर के धाम मोहल्ला तथा शाहनगर विकासखण्ड के दूरस्थ पठारी इलाके के ग्राम श्यामगिरी निवासी दो प्रवासी नवयुवक संक्रमित पाए गए। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री से पता चला है कि दोनों ही पिछले दिनों गुजरात से वापस लौटे थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी की ओर से शुक्रवार 29 मई को देर रात्रि 11:55 बजे जारी कोरोना ब्रीफिंग में बताया गया कि दिनांक 26 एवं 27 मई को सागर मेडिकल कॉलिज स्थित लैब में कोरोना जांच हेतु 32 सैम्पल भेजे गए थे। जिनमें 25 निगेटिव एवं 07 की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। कोरोना संक्रमित सभी नए मरीजों को लक्षण एवं सम्पर्क के आधार पर कोविड केयर सेंटर में पूर्व से ही रखा गया था, जिन्हें अब बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना के कोविड वार्ड में शिफ्ट किये जाने की चर्चा है




पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं, वहां भर्ती मरीजों के सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी और सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. त्रिपाठी से जानकारी प्राप्त की गई। इसके पूर्व शाम के समय पन्ना शहर के धाम मोहल्ला (पुरबयाना) तथा पठारी ग्राम श्यामगिरी को सील करके कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।


बरसपुरा के कोरोना संक्रमित नए मरीजों में एक मात्र वृद्ध शेष चार युवा हैं। अब इनके प्रथम एवं दिव्तीय सम्पर्क आने वालों की जानकारी जुटाकर अब संदेह एवं लक्षण के आधार पर उनके सैम्पल जांच हेतु लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अंदरखाने यह आम चर्चा है कि पूर्व घोषित कंटेनमेंट जोन बरसपुरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

पन्ना के धाम मोहल्ला में लगा कर्फ्यू

पन्ना के धाम मोहल्ला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस ओर जाने वाले मार्गों की बैरिकेटिंग कर पुलिस ने उन्हें बंद कर दिया

शहर के धाम मोहल्ला निवासी एक 19 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार शाम को पॉजिटिव आने की जानकारी माइन के बाद हरकत में आई पुलिस एवं प्रशासन की टीमों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए धाम मोहल्ला के पुरबयाना वाले इलाके और आगरा मोहल्ला से सटे सीमावर्ती क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। वहीं पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने देर रात्रि में धाम मोहल्ला में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है। कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्वयं इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसका उपचार शुरू हो चुका है। पन्ना के धाम मोहल्ले को अब कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है इसका अर्थ होगा की धाम मोहल्ले में एक प्रकार से आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है
कंटेनमेंट क्षेत्र में अब कोई भी व्यक्ति बिना प्रशासन की अनुमति के अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। न ही कोई इस क्षेत्र मे प्रवेश करेगा। अपने पड़ोसी से भी भौतिक रूप से संपर्क नहीं करेगा। छत पर भी भीड़ इकट्ठी नहीं कर सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र में यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई तकलीफ या किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी होती है तो तत्काल प्रशासन, डॉक्टर या वहाँ पर ड्यूटी करने वाले लोगो को अवगत कराएं ताकि उसका उपचार समय पर किया जा सके। घर-घर जांच करने आने वाले डॉक्टर एवं कर्मचारियों से सहयोग कर सही-सही जानकारी उपलब्ध करानी होगी। कंटेनमेंट क्षेत्र में अत्यावश्यक वस्तु जैसे-दूध, सब्जी, और राशन की सामग्री की होम डिलीवरी के रूप में व्यवस्था बनाई जाएगी। एसडीएम पन्ना इसके लिए प्रथक से मोबाइल नंबर जारी करेंगे।

कलेक्टर की अपील


कलेक्टर शर्मा ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए जरुरी है कि अत्यावश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं मुंह पर कपड़ा या मास्क अनिवार्यत लगाएं हाथ लगातार धोते रहें। कलेक्टर ने इन बातों एवं लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की करने की चेतावनी दी है।

डॉ LK तिवारी दी ये जानकारी

*दिनाक 29 मई कोरोना ब्रीफिंग*
*दिनाक 26 और 27 मई को 32 सेम्पल सागर लेब मे भेजे थे उनके परिणाम 2 भागो मे आज आये है।*
A) आज शाम 5 बजे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज मिले है।
1) एक पन्ना नगर के धाम मोहल्ला से एक युवक है को गुजरात से आया है 2) एक पन्ना के ग्राम श्यामगीरी का है कोरोना पोसिटिव मरीज ये भी गुजरात से आया था

B) आज की रात 10.30 pm पर आई दूसरी रिपोर्ट के आधार पर 5 और लोग पॉजिटिव आये है जो सभी बरबसपुर के है । ये 5 लोग पूर्व मे बरबसपुर के आये पॉजिटिव व्यक्ति के ही प्राथमिक संपर्क के व्यक्ति है जो इसके साथ आये थे।
*इस प्रकार 32 सेम्पल मे से 25 नेगेटिव एवम 7 सेम्पल पॉजिटिव आये है ।*
सभी को लक्षण एवम संपर्क के आधार पर कोविड केअर सेंटर मे पूर्व से ही रखा हुआ था।

सभी के प्राथमिक संपर्क के लोगो की आइसोलेट किया जा चुका है।
CMHO Panna

पन्ना शहर में पहला कोरोना मरीज मिला,,, जिले में आज 2 पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

पन्ना शहर के धाम मोहल्ला स्थित पूराबियाना में 19 वर्षीय युवक संक्रमित

श्यामगिरी में 22 वर्ष के युवक को हुआ कोरोना

दोनों गुजरात से आए थे

24 और 25 तारीख को भेजे गए थे सैंपल

एक पवई के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती

डॉक्टर LK तिवारी ने की पुष्टि

पन्ना जिले में आज अचानक दो कोरोना परी पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है प्रशासन ने आनन-फानन में शहर में शक्ति करना भी शुरू कर दिया इंदु नवयुवकों के संग में पाए जाने से जिले में अब तक संक्रमण तत्वों की संख्या 6 हो गई है आज पहला दिन है जब एक साथ दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है दोनों ही युवक गुजरात से पन्ना लौटे थे और उन्हें प्रशासन ने कौरनटाइम किया हुआ था और स्वास्थ्य मैं दिक्कत के कारण इनके सैंपल सागर लैब भेजे गए थे जिसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि की है और कहा कि 2 नए मरीज मिलने से जिले में संख्या बढ़कर 6 हो गई है जिसमें 2 लोग ठीक हो कर घर चले गए हैं हमारे जिले में 500 बेड मरीजों के लिए सुरक्षित है जिला चिकित्सालय में 100 से अधिक मरीज भर्ती किए जा सकते हैं स्टाफ की कमी पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर नर्स की भर्ती कर रहा है जो 1 तारीख तक 40 से 50 लोगों का अतिरिक्त स्टाफ भर्ती हो जाएगा एलके तिवारी ने यह भी कहा कि इन 2 मरीजों के पांच के पाए जाने से घबराने और परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी हमारे पास व्यवस्था है हमने सागर मेडिकल कॉलेज में भी 25 आईसीयू बेड रिजर्व करा रखे हैं हम इस संकट से अच्छी तरीके से निपट सकेंगे

पन्ना शहर में बनेगा कंटेनमेंट जोन

पन्ना शहर अब तक करोना से अछूता ही रहा है आसपास भले ही मरीज मिले हैं लेकिन पन्ना में तमाम प्रवासी लोगों के आने के बावजूद यहां कोई मरीज नहीं पाया गया था जिससे सभी लोग सकून से थे लेकिन जिस तरह से आज करोना पॉजिटिव मिला है इस कारण से लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है प्रशासन ने भी शक्ति करना शुरू कर दिया है क्योंकि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है शहर में जो क्यूस बैंक खुले हुए हैं उनमें तो सुबह से ही भारी भीड़ इकट्ठी हो जाती है किराना के अलावा खाने-पीने की दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर निर्भीक होकर अपने क्रियाकलापों को अंजाम दे रहे हैं जो खतरनाक हो सकता है अब जबकि शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है इसलिए सभी को एक बार अपनी आदतों में सुधार करते हुए शोषण डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य करना चाहिए यदि प्रशासन की सलाह के बावजूद लोगों ने अपनी आदतों में सुधार नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं
कानपुर सीट के सामने यानी प्रकाश मोटर पार्ट्स की पीछे और धाम मोहल्ले के पूरा इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाकर कर्फ्यू लगाने के प्रयास प्रशासन में शुरू कर दिए हैं एसडीएम तहसीलदार और पुलिस की गाड़ियां पहुंच गई हैं सभी दुकानें बंद करा दी गई है और प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया

कल्दा श्याम गिरी पठार में कोरोना पार्टी मिलना चिंता का विषय


कल्दा- श्यामगिरी जैसी दूरस्थ ग्रामीण अंचल में जहां सामान्यतः आम लोगों का आना जाना नहीं होता है अधिकांश आदिवासी लोग रहते हैं एक तरह से पूरा इलाका ही सोशल डिस्टेंसिंग में रहता है ऐसी इलाके में यह मरीज मिला है गंभीर चिंता का बिषय है क्योंकि कल्दा-श्यामगिरी के पठार में बहुत कम लोग ही जाते हैं और इस इलाके में इलाज आवागमन और तमाम तरह की सुविधाओं का भारी अभाव है ऐसे में इस इलाके में कोरोना का मिलना लोगों की नींद उड़ा देने वाला है हालांकि इस इलाके में आदिवासी जागरूक है और उन्होंने अपने गांव में अपरिचित लोगों का प्रवेश बंद किया हुआ है फिर भी यहां कोरोना की दस्तक लोगों को परेशान करने वाली है

स्वास्थ्य विभाग का प्रेस नोट

दिनाक 29 मई कोरोना ब्रीफिंग
आज अभी 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज मिले है।
1) एक पन्ना नगर के धाम मोहल्ला से एक युवक है को गुजरात से आया है 2) एक पन्ना के ग्राम श्यामगीरी का है कोरोना पोसिटिव मरीज ये भी गुजरात से आया था

दोनों लक्षण के आधार पर कोविड केअर सेंटर मे आये गए थे जिनकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

दोनों के प्राथमिक संपर्क के लोगो की पूछताछ की जा रही है और उनको आइसोलेट किया का रहा है।
CMHO Panna

गांव-गांव बीच रही अवैध शराब पर लगेगा अंकुश

टोल फ्री नम्बर-7587634100

जानकारी रखी जाती है गुप्त

जिला से विशेष दल पहुंच कर करता है कार्यवाही

इससे पहले जुए पर कार्यवाही हुई थी

सिमरिया में तीन और कोतवाली में दो स्थानों पर हुई कार्यवाही

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना जिले में लंबे समय से गांव-गांव अवैध शराब बिक रही है और लॉक डाउन के दौरान तो महुआ महारानी ने गजब ही कर दिया हर गांव में देसी शराब बनाकर गैलन में घर-घर बेची जा रही थी इसकी सूचना लगने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कड़ी कार्यवाही शुरू की है इसके लिए एक टोल फ्री नंबर रखा गया है जिस पर सूचना मिलते ही जिले का विशेष दल छापामार कार्यवाही करता है जिसके परिणाम सामने आने लगे हैं और उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से यह छापामार कार्यवाही हो रही है उसके और परिणाम अच्छे आएंगे और गांव-गांव बिक रही अवैध शराब पर अंकुश लगेगा
ज्ञात हो कि लाकडाउन के दौरान शराब दुकान विक्रेताओं ने अवैध शराब माफियाओं के साथ मिलकर जमकर लूट मचाई है और पीने वालों ने 4 गुने दाम देकर शराब पी और सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ अब पन्ना पुलिस ने जिस तरह से विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू की है उससे अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है उल्लेखनीय है कि इससे पहले पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने जुएं और गांजे की खेती को पकड़ने के लिए भी जिले से टीम भेजी थी और अच्छी कार्यवाही की थी वैसी ही कार्यवाही अब शुरू हो गई है


*पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर-7587634100 में सूचना मिलने पर अवैध शराब बिक्रेताओ के विरूद्ध जिला स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही*
पन्ना जिले में लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचनाये प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना जिले मे अवैध शराब बिक्री की

सूचना देने के लिये *टोल फ्री नम्बर 7587634100* जारी किया गया था उक्त नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियो की सूचना दे सकता है सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाती है

प्राप्त सूचनाओ पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु परि0 उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम के नेतृत्व में जिला स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है उक्त पुलिस टीम द्वारा पन्ना जिले में अलग अलग जगहों से सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। जिसमें अभी तक पुलिस टीम द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो मे कार्यवाहियाँ की गई जिसमे पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाहियों का विवरण


*1. थाना सिमरिया में आरोपी प्रमोद पिता नत्थू यादव निवासी महोड खुर्द थाना सिमरिया के विरूद्ध अप0क्र0 213/2020 धारा – 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 49 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती लगभग 3430 रूपये की जप्त की गई ।*
*2. थाना सिमरिया में आरोपी बीर सिंह यादव निवासी हरदुआ सिमरिया एवं आरोपी ठेकेदार गुड्डा राय पिता मुकन्दी राय ग्राम ऊँचा थाना सिमरिया के विरूद्ध अप0क्र0 241/2020 धारा – 34,42 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 36 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा शराब, 08 क्वार्टर मसाला शराब, 05 क्वार्टर गोवा व्हिसकी, 23 क्वार्टर आई.बी. व्हीस्की, 08 क्वार्टर मैक डाबल, 18 बोतल किंगफिशर बीयर एवं 12 बोतल हंटर बीयर कीमती लगभग 16900 रूपये की जप्त की गई ।*
*3. थाना सिमरिया में आरोपी गोविन्द पिता बृजमोहन बेडिया , राजकुमार पिता शिवचरन बेडिया , रामचन्द्र रैकवार पिता राम मिलन रैकवार , बबलू उर्फ देशराज बेडिया निवासी ग्राम खेरी थाना सिमरिया के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाकर कुल 54 लीटर शराब कीमती लगभग 5400 रूपये की जप्त की गई ।*
*4. थाना कोतवाली में आरोपी मुकेश साहू पिता गंगाप्रसाद साहू निवासी गल्ला मण्डी पन्ना के विरूद्ध अप0क्र0 391/2020 धारा – 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 90 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 9000 रूपये की जप्त की गई ।*
*5. थाना कोतवाली में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर आरोपी श्यामसुन्दर निवासी गांधीग्राम पन्ना के विरूद्ध अप0क्र0 411/2020 धारा – 34 आबकारी एक्ट का कायम किया जाकर 01 पेटी बीयर एवं 50 देशी क्वार्टर शराब कीमती लगभग रूपये की जप्त की गई ।*
उक्त कार्यवाही में परि0 उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम , धर्मेन्द्र साहू, मांगीलाल, राजभुवन , राहुल सिंह, पवन शर्मा, धर्मेन्द्र प्रजापति, मोनिका पांडे, पायल शिवहरे का सराहनीय योगदान रहा है पन्ना पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम की प्रशंसा की गई । भविष्य में भी पुलिस टीम द्वारा *टोलफ्री नम्बर 7587634100* पर सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाहियाँ की जाती रहेंगी ।

दिल्ली से आया था 24 वर्षीय युवक

पहले से ही जिला चिकित्सालय में आइसोलेट है मरीज

सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डॉक्टर L K तिवारी ने की पुष्टि

प्राइमरी कांट्रैक्ट का पता लगाना शुरू किया


(शिवकुमार त्रिपाठी)
पन्ना जिले में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है इस 24 वर्षीय युवक को मिलाकर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है इस चौथे मरीज के मिलने के साथ ही बरबसपुर में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच गया एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का बड़ा अमला बरबसपुर गांव पहुंच रहा है और पूरे गांव को सीज कर इस मरीज के प्रथम संपर्क में आए व्यक्तियों की हिस्ट्री निकालना शुरू कर दिया हालांकि यह युवक पहले से ही जिला चिकित्सालय में आइसोलेट था इससे बहुत अधिक लोगों तक कोरोना फैलने की संभावना कम है फिर भी जिस तरह से चौथा पाठ के मरीज मिला है इससे हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने पहले ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को बरबस पूरा गांव पहुंचाया और इसके बाद बड़ी टीम वैधानिक कार्यवाही के लिए पहुंच रही है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने कहा कि इस मरीज के मिलने के साथ हम लोग और अधिक अलर्ट हो गए हैं पर इससे किसी को घबराने और परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह मरीज पहले से ही हमारी कस्टडी में है और हमने रिपोर्ट आने के बाद प्रथम संपर्क के व्यक्तियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है एलके तिवारी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना को यदि पन्ना में बढ़ने से रोकता है तो सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बार बार हाथ साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें साथ ही डॉ एनके तिवारी ने कहा की स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है पर आम लोगों से इस संक्रमण को रोकने के लिए एक दूसरे से बचकर और सोशल डिस्टेंस के पालन की हम लोग उम्मीद करते हैं

कोरोना वार्ड में गूंज रहे हैं वैदिक मंत्र

पन्ना जिला चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन सेंटर में पहले से जो दो पॉजिटिव मरीज भर्ती है वह वैदिक कर्मकांड के पंडित हैं लिहाजा सुबह से ही योग, स्नान , ध्यान और पूजा पाठ करने के बाद दोनों वैदिक मंत्रों का पाठ करते हैं इन वैदिक मंत्रों की गूंज आसपास सुनाई देती है जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार यह दोनों अनुष्ठान कर्मकांड ई पंडित पाठ कर अपना आत्मबल मजबूत किए हुए हैं दोनों में कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे सुबह से योग और पूजा पाठ के बाद जिस तरह से वैदिक मंत्रों का पाठ कर रहे हैं उम्मीद है शीघ्र दोनों लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर घर पहुंचेंगे हालांकि इन दोनों में अब तक कोई लक्षण नहीं है इस कारण शीघ्र ही इन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है
जबकि इसके पहले जो पहला कोरोना पास के मरीज मिला था वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर पहुंच गया है

खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने दी बधाई

छत्रसाल अद्भुत पराक्रमी योद्धा - बृजेंद्र प्रताप सिंह

महाराज छत्रसाल का चरित्र अनुकरणीय,, बुंदेलखंड की सुरक्षा के हिमायती थे महाराजा :- धीरेंद्र सिंह परमार

(शिवकुमार त्रिपाठी)
बुंदेल केशरी महाराजा छत्रसाल की जयंती पर पन्ना के छत्रसाल पार्क में उन्हें याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ प्रणामी समाज के लोगों ने पहुंच कर महाराजा बुंदेल केसरी छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर आरती उतारी, समाज के चुनिंदा लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज जयंती मनाई पूरा बुंदेलखंड आज अद्भुत पराक्रमी योद्धा को याद कर रहा है खजुराहो से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने छत्रसाल जयंती पर सभी को बधाई दी है और उन्होंने छत्रसाल को याद करते हुए कहा बुंदेलखंड को बचाने में महाराजा छत्रसाल का सबसे बड़ा योगदान था उनका जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शन है

इस बीच पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराजा छत्रसाल अद्भुत पराक्रमी योद्धा थे और उनके राज्य में हर व्यक्ति सुरक्षित था जब भी संकट आया उन्होंने पूरे बुंदेलखंड को अपने पराक्रम से सुरक्षित किया
मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार ने भी महाराजा छत्रसाल को याद किया और कहा की महाराजा छत्रसाल का चरित्र अनुकरणीय है क्षत्रिय समाज ही नहीं सभी समाज के लोग महाराजा छत्रसाल को याद करते हैं उन्होंने कहा की छत्रसाल जी जिस प्रसिद्धि के हकदार थे उनका इतिहास इस देश में प्रचारित नहीं किया गया लेकिन बुंदेलखंड के हर व्यक्ति की आत्मा महाराजा छत्रसाल के लिए धड़कती है

पुरानी समाज के लोगों ने पहुंचकर महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा विवाद माल्यार्पण किया और उनकी वीरता और प्रसिद्धि को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता विनोद तिवारी , वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रणामी समाज के लक्ष्मीकांत शर्मा सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे

छत्रसाल का परिचय और पराक्रम

महाराजा छत्रसाल की वीरता, चातुर्यपूर्ण नीति और कौशल का कोई सानी नहीं था। जिसके बल पर उन्होंने अनेक बार मुगल शासकों को हार का स्वाद चखाया। युद्ध में उनका मुकाबला करने से पहले 100 बार सोचना पड़ता था।

परिवार से मिला प्रोत्साहन
बुंदेलखंड के शिवाजी के नाम से प्रख्यात छत्रसाल का जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया (3) संवत 1706 विक्रमी तदनुसार दिनांक 17 जून 1648 ईस्वी को पहाड़ी ग्राम में हुआ था। उनके पिता का नाम चम्पराय और मां का नाम लालकुंवरी था। उनके पिता भी चम्पतराय वीर व बहादुर थे। चम्पतराय के साथ युद्ध में लालकुंवरी भी साथ रहती। इस दौरान पति का युद्ध क्षेत्र में उत्साहवर्धन करती। तब छत्रसाल अपनी मां के गर्भ में थे। मां लालकुंवरी की शिक्षा ने छत्रसाल को बहादुर और युद्ध कौशल में निपुण बनाया।

दस वर्ष की आयु में बन गए थे कुशल सैनिक
छत्रसाल अस्त्र-शस्त्र और युद्ध कला की शिक्षा मामा के यहां मिली। महज दस वर्ष की आयु में ही छत्रसाल कुशल सैनिक बन गए थे। 16 वर्ष की आयु में छत्रसाल को माता-पिता से दूर होना पड़ा। उनकी जागीर छिन गई। लेकिन विषम परिस्थिति और कम आयु के बाद भी छत्रसाल ने विवेक और धैर्य से काम लिया। अपनी मां के गहने बेंचे। एक छोटी सी सेना बनाई। दुश्मनों से छोटे-छोटे युद्ध लड़ते अपना रास्ता तैयार करते रहे। फिर छोटी-छोटी रियासतों को वीरता पूर्वक जीता। धीरे-धीरे अपने राज्य की सीमा का विस्तार करते रहे। एक समय ऐसा भी आया जब छत्रसाल की युद्ध और सैन्य संचालन की कुशल नीति के आगे औरंगजेब की सेना को भी हार माननी पड़ी।

स्नेह के बल पर जीता जनता का विश्वास
छत्रसाल ने स्नेह के बल पर बुंदेलखण्ड की प्रजा से विश्वास जीता। छत्रसाल सभा में विद्वानों को सम्मानित करते थे। बुंदेलखण्ड का छतरपुर नगर महाराजा छत्रसाल का बसाया है। छत्रसाल की राजधानी महोबा थी। महाराजा छत्रसाल की 83 वर्ष की आयु में 14 दिसंबर 1731 ईस्वी को मृत्यु हुई।

छत्रसाल का राज्य

इत यमुना उत नर्मदा इत चंबल उत टोंस ।
छत्रसाल सों लरन की रही न काहू हौंस॥

छत्रसाल बुन्देला अपने समय के महान शूरवीर, संगठक, कुशल और प्रतापी राजा थे। छत्रसाल बुन्देला को अपने जीवन की संध्या में भी आक्रमणों से जूझना पडा। 1729 में सम्राट मुहम्मद शाह के शासन काल में प्रयाग के सूबेदार बंगस ने छत्रसाल पर आक्रमण किया। उसकी इच्छा एरच, कोंच(जालौन), सेवड़ा, सोपरी, जालौन पर अधिकार कर लेने की थी। छत्रसाल को मुग़लों से लड़ने में दतिया, सेवड़ा के राजाओं ने सहयोग नहीं दिया। तब छत्रसाल बुन्देला ने बाजीराव पेशवा को संदेश भेजा –

जो गति मई गजेन्द्र की सोगति पहुंची आय
बाजी जात बुन्देल की राखो बाजीराव

बाजीराव सेना सहित सहायता के लिये पहुंचा । क्षत्रसाल और बाजीराव ने बंगस को 30 मार्च 1729 को पराजित कर दिया। बंगस हार कर वापिस लौट गया।

पूरे बुंदेलखंड में महाराजा छत्रसाल की दंतकथा हर व्यक्ति की जुबान में रहती हैं

चांद दिखा जमकर हुई आतिशबाजी

कल मनाया जाएगा ईद का त्योहार

घर पर ही पढ़ी जाएगी नवाज

थानों में हुई शांति समिति की बैठकों के बाद फैसला

सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना में ईद का चांद दिखते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर में जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मुबारकबाद देना शुरू कर दिया त्यौहार में सभी लोग एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद तो देते ही हैं घर-घर मीठी सेमैया बनाई जाती है और सामूहिक रूप से ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती थी लेकिन कोरौना के कारण इस बार रोजेदार घर में ही नमाज पढ़ेंगे लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद त्यौहार में उतना ही उत्साह देखने को मिल रहा है मुस्लिम समाज के लोगों ने तय किया है कि श्रद्धा और आस्था के साथ घर में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करेंगे हालांकि ईद की त्यौहार में जो बाजारों में रौनक रहती थी वह इस बार गायब है पर मुस्लिम समाज के लोगों में वैसा ही उत्साह बना हुआ है जिला प्रशासन एवं पुलिस की अपील में समाज के बुद्धिजीवियों ने शांति समिति की बैठकों के बाद तय किया की लाख डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही पन्ना जिले में सभी लोग उत्साह से ईद बनाएंगे

ईद का महत्व

ईद उल फितर इस्लाम मजहब का एक पवित्र त्योहार है। रमजान माह की समाप्ति के बाद चांद को देखकर इस त्योहार को मनाने की परंपरा है। इसलिए दुनिया के अलग-अलग देशों में ईद की तारीख अलग-अलग पड़ती है। 25 तारीख को ईद मनाई जाएगी। इस्लाम मजहब के इस पर्व को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। मीठी ईद इसलिए क्योंकि इस पर्व में खास तरह के मीठे पकवान बनाए जाते हैं। आइए जानते हैं इस त्योहार से जुड़ी प्रमुख परंपराएं, महत्व और इतिहास।

ईद का पर्व खुशियों का त्योहार है। दरअसल इस पर्व से पहले रमजान के पाक महीने में इस्लाम मजहब को मानने वाले लोग पूरे एक माह रोजा रखते हैं। रमजान महीने में मुसलमानों को रोजा रखना अनिवार्य है। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि इंसानियत के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।


ईद-उल-फितर में मीठे पकवान (खासतौर पर सेंवईं) बनते हैं। लोग आपस में गले मिलकर अपने गिले-शिकवों को दूर करते हैं। घर आए मेहमानों की विदाई कुछ उपहार देकर की जाती है। इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है। ईद उल फितर के दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं।

ईद उल फितर के मौके पर लोग खुदा का शुक्रिया इसलिए करते हैं क्योंकि अल्लाह उन्हें महीने भर उपवास पर रहने की ताकत देते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रमजान के पवित्र महीने में दान करने से उसका फल दोगुना मिलता है। ऐसे में लोग गरीब और जरूरतमंदों के लिए कुछ रकम दान कर देते हैं।

इस्लाम की तारीख के मुताबिक ईद उल फितर की शुरुआत जंग-ए-बद्र के बाद हुई थी। दरअसल इस जंग में मुसलमानों की फतह हुई थी जिसका नेतृत्व स्वयं पैगंबर मुहम्मद साहब ने किया था। युद्ध फतह के बाद लोगों ने ईद मनाकर अपनी खुशी जाहिर की थी।

यह व्रत प्रकृति से जोड़ता है सुबह से की जा रही है पूजा

पॉलिटेक्निक, एसपी बंगले के सामने बरगद के पेड़ की हो रही पूजा

अखंड सौभाग्‍य की कामना से किया जाता है वट सावित्री व्रत, यह है पूजा विधि

वट सावित्री व्रत और पूजा शुक्रवार 22 मई को यानी आज सुबह से हो रही है। यह व्रत अखंड सौभाग्‍य की कामना से किया जाता है। यह मान्‍यता है कि वट वृक्ष में त्रिदेवों का वास होता है। इस कारण से पन्ना में सुबह से ही महिलाओं ने उठकर व्रत प्रारंभ कर दिया है पन्ना शहर में जहां भी वटवृक्ष है वहां महिलाएं पूजा करने पहुंच गई सुबह 6:00 बजे से ही व्रत की हुई महिलाएं इन वृक्षों की पूजा कर रही हैं वट सावित्री व्रत ऐसा व्रत है जो प्रकृति से जोड़ता है भारतीय संस्कृति वृक्षों को भी देवता मानती है यही कारण है कि पन्ना की महिलाएं सुबह से अखंड सौभाग्य के लिए पूजा कर रहे हैं

आइए इस व्रत की पूजा विधि समय कथा व मंत्र के बारे में जानते हैं।

यह सौभाग्यवती स्त्रियों का प्रमुख पर्व है। इस व्रत को करने का विधान त्रयोदशी से पूर्णिमा अथवा अमावस्या तक है। यह व्रत रखने वाली स्त्रियों का सुहाग अचल रहता है। इस व्रत में प्रातः काल स्नान के बाद बांस की टोकरी में सप्त धान भरकर ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापित करके, दूसरी टोकरी में सत्यवान व सावित्री की मूर्तियों की स्थापना करके वट वृक्ष के नीचे रखकर पूजा करनी चाहिए तदोपरान्त बड़ की जड़ में पानी देना चाहिए। जल,मौली,रोली,कच्चा सूत, भिगोया हुआ चना, गुड़, फूल, तथा धूप-दीप से वट वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। जल से वट वृक्ष को सींच कर उसके तने के चारों ओर कच्चा धागा लपेटकर तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए। भीगे हुए चनों का वायना निकालकर, उस पर रुपये रखकर सास के चरण स्पर्श कर देना चाहिए। वट तथा सावित्री की पूजा के पश्चात प्रतिदिन पान, सिंदूर तथा कुमकुम से सुवासिनी स्त्री के पूजन का विधान है। व्रत के बाद फल आदि वस्तुएं बांस के पात्र में रखकर दान करनी चाहिए। यह व्रत स्त्रियों द्वारा अखण्ड सौभाग्यवती रहने की कामना से किया जाता है। इस व्रत में प्रायः सामूहिक पूजा का विधान भी है

पुत्रान पौत्राश सौख्यमं च ग्रहणधैर्य नमोस्तुते।

इस संसार में अनेक प्रकार के वृक्ष हैं, उनमें से बरगद के वृक्ष यानि वट वृक्ष का विशेष महत्व है। वट वृक्ष दीर्घायु और अमरत्व का प्रतीक है क्योंकि इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनो का निवास होता है। इस वृक्ष के नीचे बैठकर पूजन, व्रत कथा आदि सुनने से मनोकूल फलों की प्राप्ति होती है। सुहागन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा यही समझकर करतीं हैं कि मेरे पति भी जीवन पर्यन्त वट की तरह विशाल और दीर्घायु बने रहें।

वट सावित्री व्रत का महत्व

वट सावित्री में दो शब्द हैं और इन्हीं दो शब्दों में इस व्रत का धार्मिक महत्व छिपा हुआ है। पहला शब्द ‘वट’ (बरगद) है। हिन्दू धर्म में वट वृक्ष को पूजनीय माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शिव) तीनों देवों का वास होता है। इसलिए बरगद के पेड़ की आराधना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं दूसरा शब्द सावित्री है, जो महिला सशक्तिकरण का महान प्रतीक है। पौराणिक कथाओं में सावित्री का श्रेष्ठ स्थान है। कहा जाता है कि सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से ले आई थी। वट सावित्री व्रत में महिलाएं सावित्री के समान अपने पति की दीर्घायु की कामना तीनों देवताओं से करती हैं ताकि उनके पति को समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति हो।

महत्त्व की कथा

पौरणिक धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्राचीन काल में भद्र देश के राजा अश्वपति अपनी पत्नी सहित संतान प्राप्ति के लिए हर रोज यज्ञ और हवन किया करते थे, जिसमें गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी जाती थीं। उनके इस पुण्य प्राप्त से एक दिन माता गायत्री ने प्रकट होकर उन्हें मनचाहा वरदान देते हुए उन्हें पुत्री प्राप्ति का वरदान दिया. कालांतर में राजा अश्वपति के घर बेहद रूपवान कन्या का जन्म हुआ, जिसका नाम सावित्री रखा गया। जब सावित्री बड़ी हुई तो उनके लिए योग्य वर नहीं मिला तो राजा ने अपनी कन्या को अपने मंत्री के साथ स्वयं मनचाहा वर ढूढ़ने के लिए भेजा। तब सावित्री को एक दिन वन में महाराज द्युमत्सेन के पुत्र सत्यवान मिले। सावित्री ने मन ही मन उन्हें अपना पति मान लिया। जब वह सत्यवान को वर रूप में चुनने के बाद आईं तो उसी समय देवर्षि नारद ने सभी को बताया कि महाराज द्युमत्सेन के पुत्र सत्यवान की शादी के 12 वर्ष पश्चात मृत्यु हो जाएगी। इसे सुनकर राजा ने पुत्री सावित्री से किसी दूसरे वर को चुनने के लिए कहा मगर सावित्री नहीं मानी। नारदजी से सत्यवान की मृत्यु का समय ज्ञात करने के बाद वह पति व सास-ससुर के साथ जंगल में रहने लगीं। इसके बाद नारदजी के बताए समय के कुछ दिनों पूर्व से ही सावित्री ने व्रत रखना शुरू कर दिया। नारद जी के कहे अनुसार सत्यवान की मृत्यु हो गई। उस समय सावित्री अपने पति को गोदकर में लेकर बैठी थी। जब यमराज उनके पति सत्यवान को साथ लेने आए तो सावित्री भी उनके पीछे-पीछे चल पड़ी। यमराज के बहुत मनाने के बाद भी सावित्री नहीं मानीं तो यमराज ने उन्हें वरदान मांगने का कहा, तब सावित्री ने अपने पहले वरदान में सास-ससुर की दिव्य ज्योति मांगी, दूसरे वरदान में छिना राज-पाट मांगा और तीसरे वरदान में सत्यवान के सौ पुत्रों की मां बनने का वरदान मांगा, जिसे यमराज ने तथास्तु कह स्वीकार कर लिया। इसके बाद भी जब सावित्री यमराज के पीछे आने लगीं तो यमराज ने कहा-हे देवी ! अब आपको क्या चाहिए ? तब सावित्री ने कहा-हे यमदेव आपने सौ पुत्रों की मां बनने का वरदान तो दे दिया, लेकिन बिना पति के मैं मां कैसे बन सकती हूं? यह सुन यमराज स्तब्ध रह गए। इसके बाद यमराज को विवश होकर सावित्री के पति सत्यवान के प्राण वापस करने पड़े। यमदेव ने चने के रूप में सत्यवान के प्राण लौटाए थे। इसलिए प्राण रूप में वटसावित्री व्रत में चने का प्रसाद अर्पित किया जाता है। तभी से वट सावित्री अमावस्या के दिन वट वृक्ष का पूजन-अर्चन करने का विधान है। इस दिन व्रत करने से सौभाग्यवती महिलाओं की मनोकामना पूर्ण होती है और उनका सौभाग्य अखंड रहता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखकर, विधिवत पूजन करके अपनी पति की लंबी आयु की कामना यमराज से करती है।

गुटखा खाकर सड़क पर थूकना पड़ेगा महंगा, 1000 का जुर्माना

शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू जैसे हालात

बसें नहीं चलेंगी, लोगों को निजी वाहनों से करनी होगी यात्रा

ऑड इवन पूरी तरह बंद यानी लेफ्ट राइट की दुकानें एक साथ खुलेंगे

पान दुकान ठेला गुमटी सब खुलेंगे

केंद्र द्वारा बंद किए गए मॉल सिनेमा जिम मंदिर सभी बंद

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य

जिले के बाहर जाने के लिए ईपास जरूरी

जिले के अंदर बेरोकटोक आवाजाही हो सकेगी

माल और भार वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही रहेगी

कोरनटाइम किए गए लोगों की निगरानी के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग

मास्क ना लगाने पर ₹100 का जुर्माना

एसपी कलेक्टर खुद करेंगे निगरानी

खाने की चीजें पैक करा कर घर ले जाएं

पान गुटखा भी गुमटीओ में ना खाएं

खुला ज्यादा बंद कम जिला प्रशासन की मनसा

पर कोरोना संक्रमण रोकना पहली प्राथमिकता

(शिवकुमार त्रिपाठी) पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद धारा 144 का संशोधन आदेश जारी कर दिया जिसका साफ मतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसका पूर्णता पालन करते हुए जिले में खुले का ज्यादा एहसास कराया जाएगा यानी सभी दुकाने ठेले गुमटिया बेरोकटोक खुल सकेंगी पर रात के समय पूरे जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा जिले के बाहर आवाजाही के लिए ई पास अनिवार्य किया गया है और जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें होम कोरनटाइम करना और उनकी सतत निगरानी करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में से है
इस तरह आज पन्ना कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आज इसके आदेश जारी कर दिए मतलब साफ है कि जिला प्रशासन कोरोना को सख्ती से रोकना चाहता है पर आम लोगों को खुले पन का एहसास भी कराना चाहता है और जिन लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं वह पटरी पर आ सके इसके लिए जिला प्रशासन तैयार हो गया है और सभी केंद्र की गाइडलाइन के साथ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिन में जिले को पूरी तरह से खोल दिया गया है और रात में पन्ना जिला पूरी तरह से बंद रहेगा लाग डाउन भले ही धीरे-धीरे जिले में खुल गया है पर सार्वजनिक वाहन नहीं चलेंगे बसे पूरी तरह से बंद है यानी जिले के अंदर

प्रत्येक नागरिक कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय अपनाएं-कलेक्टर

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा धारा 144 में आमजनता की सुविधाओं को ध्यान मेें रखते हुए संशोधन किया गया है। यह संशोधन शर्तो के साथ लागू है। किसी भी नागरिकों को संशोधन में दी गयी छूट को शर्तो के सहित उपयोग करना चाहिए। यदि शर्तो का पालन नही किया जाता तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने कहा कि कहीं पर भी अनावश्यक भीड न लगाएं, सभी तरह के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आयोजन में भीड जुटाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मुंह, नाक को ठीक तरह से मास्क, तौलिया अथवा अन्य किसी साफ सुथरे कपडे से ढककर रखना चाहिए। उपयोग किए जा रहे तौलिया अथवा कपडे को प्रतिदिन धोना आवश्यक है। कहीं भी खडे होते वक्त, बैठते वक्त दुकानों पर समान खरीदते वक्त इसके अलावा अन्य लेनदेन करते वक्त आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें। हांथों को साफ रखने के लिए हर समय हांथों को साबुन से धोए अथवा सेनेटाइज करें। प्रतिदिन स्वच्छ जल एवं ताजा भोजन उपयोग करें। जिससे आप स्वस्थ रहें और आपके शरीर में रोकप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। उन्होंने कहा है कि यदि जिले के समस्त नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के उपाय अपनाता है तो पन्ना जीतेगा और कोरोना हारेगा। उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि सभी नागरिक आरोग्य सेतू एप अपने मोबाइलों पर डाउनलोड कर लें इसके माध्यम से स्वयं कोरोना से संबंधित संक्रमण का मूल्यांकन कर सकते हैं। यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क आते हैं तो यह एप आपको तत्काल सूचित करेगा कि आपके पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति है।

बिलघाड़ी में मिला है तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज,

दूसरे मरीज का है रिश्तेदार,, मामा और भांजे पॉजिटिव,

दिल्ली से आये थे,

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया प्रेस नोट,

बढ़ रहे मरीजों से चिंताएं बढ़ी ,

जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई तीन

तमाम प्रयासों के बावजूद प्रवासी कामगारों का वापस आना नहीं रुक रहा है और इन दिनों तो रेड जोन एरिया से बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हैं ऐसे में कोरोना के मरीजों का बढ़ना कोई नई बात नहीं है क्योंकि जिस तरह से यात्राओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हो रहा है और लोग असुरक्षित तरीके से घर लौट रहे हैं इससे यह संक्रमित बीमारी खेलना लाजमी है और कुछ दिनों से प्रशासन ने जैसे ही सैंपल ओं की संख्या बढ़ाई पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी आज जिले का तीसरा करना मास्टर मरीज मिला जो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं दोनों मामा भांजे हैं तीसरे मरीज को
चिकित्सीय सलाह और जिला प्रशासन की अभिरक्षा में आज कोविड सेंटर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज शुरू कर दिया गया था ना कि इस तीसरे मरीज में भी कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है
गिरधारी गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए चारों तरफ से सीमाएं सील कर दी गई हैं सभी के आवाजाही पर प्रतिबंध है और पुलिस व्यवस्था सख्त कर दी गई है 24 घंटे अब इस इलाके की पुलिस निगरानी करेगी आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एसपी मयंक अवस्थी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके तिवारी ने गिरधारी गांव का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया

प्रेस नोट

*कोविड ब्रीफिंग दिनाक 19 मई*

दिनांक 19 मई को एक नया केस पॉजिटिव आया है । यह 43 वर्षीय व्यक्ति 11 मई को अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली से आया था। पूर्व मे ये अपने गाँव बिलघड़ी तहसील गुन्नौर मे अपने घर मे होम आइसोलेशन के रूप मे रहा । ये व्यक्ति भी पूर्व मे घाट सिमरिया के पॉजिटिव आये व्यक्ति के साथ दिल्ली से आया था। प्राथमिक संपर्क मे आने के कारण इन्हें आधार पर 16 तारिख को इन्हें गुन्नौर आइसोलेशन सेंटर पर लाया गया ।उस समय भी इनको प्रत्यक्ष कोई लक्षण नही नजर आ रहे थे। तब फिर भी इसका सेम्पल लिया गया जो 19 मई को पॉजिटिव आया है।
इनके संपर्क मे आये लोगो की ट्रेसिंग की गई है। प्राथमिक संपर्क वाले व्यक्ति चिन्हित किये गए है
सभी को आइसोलेट कर दिया गया है सभी के सेम्पल भी ले लिए गए है। इनमें से कुछ इनके परिवार के सदस्य एवम कुछ इनके गाव के लोग थे। वर्तमान मे किसी भी व्यक्ति मे प्रारंभिक लक्षण दिखाई नही दिए है।
पूरे गाँव के एक एक घर की जांच आज सुबह से शुरू कर दी गई है ।

पॉजिटिव आये युवक को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड मे भर्ती कर दिया गया है ।
*डॉक्टर के द्वारा जाच हो गई है व्यक्ति मे अभी भी लक्षण नही हैअतः घबराने की जरूरत नही है।*

आपसे अपील है की आप मुँह को ढक कर रखे, 1 मीटर की दूरी रखे एवम हाथ मुँह साबुन से धोते रहे। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले।
CMHO Panna